दुमका: दुमका लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी और शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन का दावा है कि उसकी जीत 100% नहीं बल्कि 200% पक्की है. झारखंड की जनता ने महागठबंधन के भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर भाजपा को चुनने का मन बना लिया है. सीता सोरेन ने यह बातें अपने दुमका स्थित चुनावी कार्यालय में ईटीवी भारत से खास बातचीत में कही.
भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह- उमंग
अब जब दुमका लोकसभा चुनाव में मतदान का वक्त नजदीक आ रहा है तो सीता सोरेन ने भी अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. प्रतिदिन वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ तय किए गए विधानसभा क्षेत्र के इलाकों में जाकर लोगों से मिलतीं हैं. उनसे भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करती हैं. सीता सोरेन का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है, उमंग है.
बूथ लेबल से लेकर मंडल स्तर तक के कार्यकर्ता अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहीं हैं. सीता सोरेन जो दुमका लोकसभा के जामा विधानसभा से झामुमो से तीन बार विधायक रह चुकी हैं, अब वह भाजपा में हैं. ऐसे में जामा क्षेत्र के झामुमो कार्यकर्ता या अन्य लोगों से कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, इस सवाल पर उनका कहना है कि लोगों को लगता है कि जब लोकसभा चुनाव में हमें सीता सोरेन को वोट देना है तो फिर हमें दूसरी ओर क्यों देखना? उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है काफी संख्या में लोग हमसे जुड़ रहे हैं जिसका सुखद परिणाम देखने को मिलेगा.
महागठबंधन के मंत्री और नेताओं की जेल यात्रा जारी
सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड में जो महागठबंधन की सरकार चल रही है, वह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. पहले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल गए अब मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार किए गए हैं. ऐसे में यह साफ है कि सरकार के मंत्री और अन्य नेताओं का जेल यात्रा लगातार जारी है. जनता इन मामलों को अच्छी तरह से समझ रही है, देख रही है और अब उन्हें सिर्फ भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा है. झारखंड की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त है और इसका जवाब वह राज्य की सभी 14 लोकसभा सीट पर अपना जनादेश देकर दिखलाएगी.
झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने नहीं किया कोई काम
सीता सोरेन कहती है कि इस लोकसभा चुनाव में मेरे सामने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नलिन सोरेन हैं. नलिन सोरेन दुमका के शिकारीपाड़ा क्षेत्र से 35 साल से विधायक बन रहे हैं पर उन्होंने विकास का कोई काम नहीं किया. क्षेत्र में लोगों को पानी तक नसीब नहीं है. जाहिर है इस बार लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है और वह भाजपा को चुनने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-