ETV Bharat / state

अचानक तेज आवाज आई और सीधे खाई में जा गिरी बस, अल्मोड़ा हादसे में घायलों ने बताया कैसा था मंजर - ALMORA BUS ACCIDENT

इस हादसे को जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. ये शब्द अल्मोड़ा बस हादसे में घायलों के हैं. ईटीवी भारत पर घायलों ने आपबीती बताई.

ALMORA BUS ACCIDENT
अल्मोड़ा सड़क हादसे का दर्द (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2024, 8:11 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 8:29 PM IST

रामनगर: अल्मोड़ा के मरचूला में कूपी बैंड के पास हुए बस हादसे में 36 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जबकि, 27 घायलों का प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के अस्पतालों में उपचार चल रहा है. यह बस का सफर कई लोगों का आखिरी सफर साबित हुआ तो कई लोगों को गहरे जख्म दे गया. रामनगर के अस्पताल में भी कई घायलों का इलाज चल रहा है. आज सुबह जब कुछ घायल होश में आए तो उन्होंने खुद को अस्पताल के बेड पर पाया. जिनसे ईटीवी भारत ने बातचीत कर हादसे के मंजर के बारे में जाना. घायलों का कहना है कि वो इस हादसे को जीवन भर नहीं भूल पाएंगे.

ईटीवी भारत पर घायलों ने बयां किया मंजर: रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में उपचाराधीन घायलों ने ईटीवी भारत पर हादसे की कहानी बयां की. घायलों ने बताया कि जब बस खाई में गिरी तो स्पीड तेज थी. उसके साथ ही बस ओवरलोड थी. उन्होंने बताया कि अचानक से बस में तेजी के साथ एक आवाज आई. ऐसा लगा कि कुछ टूट गया. इसके बाद बस तेजी के साथ सीधे खाई में जा गिरी.

ईटीवी भारत पर घायलों की जुबानी (वीडियो- ETV Bharat)

बस से छिटक कर दूर जा गिरे गिरीश चंद्र कुकरेती: हादसे में गंभीर रूप से घायल गिरीश चंद्र कुकरेती ने बताया कि हादसा बहुत डरावना था. बस में तेज आवाज आई और खाई में गिरी. उन्होंने बताया कि वो बस से छिटक कर काफी दूर जाकर गिर गए थे. जबकि, बस उनके आगे से नीचे गिर गई. कुछ देर बाद शव ही शव बिखरे नजर आए. कई लोग मौके पर ही खत्म हो गए थे.

ALMORA BUS ACCIDENT
अल्मोड़ा बस हादसा (फोटो- ETV Bharat)

भीड़ की वजह से मरचूला तक का कटवाया था टिकट: वहीं, गंभीर रूप से घायल रोबिन सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि बस ओवरलोड होने के साथ ही स्पीड में थी. उन्होंने गुरुग्राम जाना था, लेकिन बस में भीड़ को देखते हुए उन्होंने रामनगर नहीं बल्कि, मरचूला (मर्चुला) तक का ही टिकट कटवाया था. जबकि, मरचूला से पहले ही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

ALMORA BUS ACCIDENT
घायल ने बताई आंखों देखी (फोटो- ETV Bharat)

सीट के नीचे फंसा था पैर, चारों पड़ी थी लाशें: उन्होंने बताया कि जब बस नीचे खाई में गिरी तो उनके आस पास कई शव पड़े हुए थे. उनका पैर सीट के नीचे फंस गया था. बस में चीख पुकार सुनाई दे रही थी. जबकि, उनके अगल-बगल में कई लाशें पड़ी हुई थी. वो काफी देर तक दर्द और पीड़ा से कराहते रहे.

ALMORA BUS ACCIDENT
अस्पताल में भर्ती घायल (फोटो- ETV Bharat)

रोबिन सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ग्रामीण और प्रशासन की टीम उनकी मदद के लिए आई. जिसके बाद उन्होंने उनका रेस्क्यू किया. जिससे वो बच पाए. उन्होंने कहा कि यह रूह कंपा देने वाला एक्सीडेंट था. जिसे वो कभी नहीं पाएंगे. उन्होंने बताया कि अपने कई जानने वाले पड़ोसियों को इस हादसे में खो दिया.

ये भी पढ़ें-

रामनगर: अल्मोड़ा के मरचूला में कूपी बैंड के पास हुए बस हादसे में 36 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जबकि, 27 घायलों का प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के अस्पतालों में उपचार चल रहा है. यह बस का सफर कई लोगों का आखिरी सफर साबित हुआ तो कई लोगों को गहरे जख्म दे गया. रामनगर के अस्पताल में भी कई घायलों का इलाज चल रहा है. आज सुबह जब कुछ घायल होश में आए तो उन्होंने खुद को अस्पताल के बेड पर पाया. जिनसे ईटीवी भारत ने बातचीत कर हादसे के मंजर के बारे में जाना. घायलों का कहना है कि वो इस हादसे को जीवन भर नहीं भूल पाएंगे.

ईटीवी भारत पर घायलों ने बयां किया मंजर: रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में उपचाराधीन घायलों ने ईटीवी भारत पर हादसे की कहानी बयां की. घायलों ने बताया कि जब बस खाई में गिरी तो स्पीड तेज थी. उसके साथ ही बस ओवरलोड थी. उन्होंने बताया कि अचानक से बस में तेजी के साथ एक आवाज आई. ऐसा लगा कि कुछ टूट गया. इसके बाद बस तेजी के साथ सीधे खाई में जा गिरी.

ईटीवी भारत पर घायलों की जुबानी (वीडियो- ETV Bharat)

बस से छिटक कर दूर जा गिरे गिरीश चंद्र कुकरेती: हादसे में गंभीर रूप से घायल गिरीश चंद्र कुकरेती ने बताया कि हादसा बहुत डरावना था. बस में तेज आवाज आई और खाई में गिरी. उन्होंने बताया कि वो बस से छिटक कर काफी दूर जाकर गिर गए थे. जबकि, बस उनके आगे से नीचे गिर गई. कुछ देर बाद शव ही शव बिखरे नजर आए. कई लोग मौके पर ही खत्म हो गए थे.

ALMORA BUS ACCIDENT
अल्मोड़ा बस हादसा (फोटो- ETV Bharat)

भीड़ की वजह से मरचूला तक का कटवाया था टिकट: वहीं, गंभीर रूप से घायल रोबिन सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि बस ओवरलोड होने के साथ ही स्पीड में थी. उन्होंने गुरुग्राम जाना था, लेकिन बस में भीड़ को देखते हुए उन्होंने रामनगर नहीं बल्कि, मरचूला (मर्चुला) तक का ही टिकट कटवाया था. जबकि, मरचूला से पहले ही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

ALMORA BUS ACCIDENT
घायल ने बताई आंखों देखी (फोटो- ETV Bharat)

सीट के नीचे फंसा था पैर, चारों पड़ी थी लाशें: उन्होंने बताया कि जब बस नीचे खाई में गिरी तो उनके आस पास कई शव पड़े हुए थे. उनका पैर सीट के नीचे फंस गया था. बस में चीख पुकार सुनाई दे रही थी. जबकि, उनके अगल-बगल में कई लाशें पड़ी हुई थी. वो काफी देर तक दर्द और पीड़ा से कराहते रहे.

ALMORA BUS ACCIDENT
अस्पताल में भर्ती घायल (फोटो- ETV Bharat)

रोबिन सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ग्रामीण और प्रशासन की टीम उनकी मदद के लिए आई. जिसके बाद उन्होंने उनका रेस्क्यू किया. जिससे वो बच पाए. उन्होंने कहा कि यह रूह कंपा देने वाला एक्सीडेंट था. जिसे वो कभी नहीं पाएंगे. उन्होंने बताया कि अपने कई जानने वाले पड़ोसियों को इस हादसे में खो दिया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 5, 2024, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.