रामनगर: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते युवा खिलाड़ी अनुज रावत इनदिनों अपने घर रामनगर में है. इस समय अनुज रावत आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर और बैट्समैन हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने आगे की प्लानिंग बताई. उन्होंने बताया कि अब घरेलू क्रिकेट के साथ ही रणजी ट्रॉफी की तैयारी कर रहे हैं.
बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं अनुज रावत: बता दें कि अनुज रावत एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हैं. अनुज बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं. अनुज रावत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वे एशिया कप 2018 जीतने वाली भारतीय अंडर 19 टीम का हिस्सा भी रहे हैं.
पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेला: अनुज रावत मूल रूप से उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले हैं. अनुज रावत आईपीएल के साथ ही कई मैचों में अपनी शानदार पारी खुल चुके हैं. आईपीएल 2020 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने अनुज रावत को 80 लाख रुपए में खरीदा था. अनुज ने 2 मई 2021 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. हालांकि, इस मैच में अनुज को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला
अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से खेलते हैं अनुज रावत: आईपीएल 2022 की नीलामी में आरसीबी ने अनुज रावत को 3.40 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. जबकि, उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. अनुज रावत का जन्म 17 अक्टूबर 1999 को नैनीताल (उत्तराखंड) में हुआ था. वहीं, अनुज के पिताजी वीरेंद्र पाल सिंह रामनगर में ही निवास करते हैं. वे एक किसान हैं. जबकि, उनकी माता गृहणी हैं. उनका भाई प्रशांत दिल्ली में खुद का व्यवसाय करते हैं.
ईटीवी भारत पर अनुज रावत ने कही ये बात: ईटीवी भारत पर बातचीत में क्रिकेटर अनुज रावत ने बताया कि वो परिवार के साथ आज कल समय बिताने आए हैं. अब वो वापस जाकर आने घरेलू मैचों की तैयारी करेंगे. उसके साथ ही रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक ट्रॉफी की भी तैयारी करेंगे. बता दें कि इन दिनों मानसून सीजन चल रहा है तो अनुज रावत ने परिवार के साथ खूबसूरत पल बिताया.
ये भी पढ़ें-