ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले अनिल बलूनी, 'गढ़वाल में बीजेपी के आगे कोई नहीं, पीएम मोदी के भाषण और जनता ने बता दिया परिणाम' - BJP Candidate Anil Baluni - BJP CANDIDATE ANIL BALUNI

BJP Candidate Anil Baluni, Garhwal Lok Sabha Seat प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऋषिकेश में विजय संकल्प रैली कर तीन लोकसभा सीट पर संजीवनी दे गए. इस रैली के बाद गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी गदगद नजर आए. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में अनिल बलूनी ने एक तरफा जीत का दावा किया.

BJP Candidate Anil Baluni
बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी से खास बातचीत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 11, 2024, 5:02 PM IST

गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी से खास बातचीत

ऋषिकेश: गढ़वाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल और बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. जिस तरह से दोनों नेताओं की रैली में जनता की भीड़ देखने को मिल रही है, उससे जाहिर हो रहा है कि दोनों एक दूसरे पर भारी पड़ रहे हैं. हालांकि, परिणाम क्या होगा? ये तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद अनिल बलूनी गदगद नजर आ रहे हैं. उनका साफ कहना है कि गढ़वाल सीट पर बीजेपी के आगे कोई नहीं है.

दरअसल, आज ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली की. जहां से पीएम मोदी ने एक रैली से 3 लोकसभा सीटों पर जनता से संपर्क साधा है. जिसमें हरिद्वार, टिहरी और गढ़वाल लोकसभा सीटें शामिल हैं. खास बात ये रही तीनों सीटों के सांसद प्रत्याशी भी रैली में शामिल हुए. जिसमें गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी भी शामिल रहे.

पीएम मोदी के भाषण और जनता ने दिखा दिया परिणाम क्या होंगे? पीएम मोदी की रैली के बाद अनिल बलूनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान अनिल बलूनी ने कहा कि पीएम मोदी का भाषण और जनता के प्रति उनकी दीवानगी बता रही है कि उत्तराखंड में इस बार परिणाम क्या होंगे? यानी एक तरफा जीत बीजेपी को मिल रही है.

प्रत्याशी अनिल बलूनी की मानें तो इस बार देश के साथ प्रदेश में भी सिर्फ और सिर्फ विकास का मुद्दा है. आज जिस तरह से तीनों लोकसभा सीट की जनता ने ऋषिकेश पहुंचकर पीएम मोदी को अपना समर्थन दिया है, उसने ये बता दिया है कि आने वाली 19 अप्रैल को जब मतदान होगा तो माहौल एक तरफ होगा.

गणेश गोदियाल से कांटे की टक्कर पर क्या बोले अनिल बलूनी? वहीं, गढ़वाल संसदीय सीट पर अनिल बलूनी को कांटे की टक्कर दे रहे कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को लेकर वो ज्यादा कुछ नहीं बोले. हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा कि गढ़वाल में चुनाव एक तरफ दिखाई दे रहा है.

अनिल बलूनी ने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड से गहरा नाता है और वे जब भी उत्तराखंड के गढ़वाल या कुमाऊं आते हैं तो कुछ न कुछ ऐसा कहकर व देकर जरूर जाते हैं, जिससे राज्य का फायदा होता है. उन्होंने कहा कि जब परिणाम आएंगे, उसके बाद प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर सभी का मकसद एक ही होगा कि राज्य का विकास कैसे करना है.

ये भी पढ़ें-

गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी से खास बातचीत

ऋषिकेश: गढ़वाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल और बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. जिस तरह से दोनों नेताओं की रैली में जनता की भीड़ देखने को मिल रही है, उससे जाहिर हो रहा है कि दोनों एक दूसरे पर भारी पड़ रहे हैं. हालांकि, परिणाम क्या होगा? ये तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद अनिल बलूनी गदगद नजर आ रहे हैं. उनका साफ कहना है कि गढ़वाल सीट पर बीजेपी के आगे कोई नहीं है.

दरअसल, आज ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली की. जहां से पीएम मोदी ने एक रैली से 3 लोकसभा सीटों पर जनता से संपर्क साधा है. जिसमें हरिद्वार, टिहरी और गढ़वाल लोकसभा सीटें शामिल हैं. खास बात ये रही तीनों सीटों के सांसद प्रत्याशी भी रैली में शामिल हुए. जिसमें गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी भी शामिल रहे.

पीएम मोदी के भाषण और जनता ने दिखा दिया परिणाम क्या होंगे? पीएम मोदी की रैली के बाद अनिल बलूनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान अनिल बलूनी ने कहा कि पीएम मोदी का भाषण और जनता के प्रति उनकी दीवानगी बता रही है कि उत्तराखंड में इस बार परिणाम क्या होंगे? यानी एक तरफा जीत बीजेपी को मिल रही है.

प्रत्याशी अनिल बलूनी की मानें तो इस बार देश के साथ प्रदेश में भी सिर्फ और सिर्फ विकास का मुद्दा है. आज जिस तरह से तीनों लोकसभा सीट की जनता ने ऋषिकेश पहुंचकर पीएम मोदी को अपना समर्थन दिया है, उसने ये बता दिया है कि आने वाली 19 अप्रैल को जब मतदान होगा तो माहौल एक तरफ होगा.

गणेश गोदियाल से कांटे की टक्कर पर क्या बोले अनिल बलूनी? वहीं, गढ़वाल संसदीय सीट पर अनिल बलूनी को कांटे की टक्कर दे रहे कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को लेकर वो ज्यादा कुछ नहीं बोले. हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा कि गढ़वाल में चुनाव एक तरफ दिखाई दे रहा है.

अनिल बलूनी ने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड से गहरा नाता है और वे जब भी उत्तराखंड के गढ़वाल या कुमाऊं आते हैं तो कुछ न कुछ ऐसा कहकर व देकर जरूर जाते हैं, जिससे राज्य का फायदा होता है. उन्होंने कहा कि जब परिणाम आएंगे, उसके बाद प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर सभी का मकसद एक ही होगा कि राज्य का विकास कैसे करना है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.