बीकानेर. आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी की रडार में आए बीकानेर के आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनियां के जोधपुर, बीकानेर स्थित आवास और कार्यालय पर बुधवार को एसीबी की टीम ने छापेमारी की. दरअसल सबसे पहले एसीबी की टीम पूनियां के जोधपुर और उसके बाद बीकानेर में उनके कार्यालय और किराए के मकान में टीम पहुंची. पूनियां मूल रूप से जोधपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में बीकानेर में पदस्थापित हैं.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने पूनियां के कार्यालय में तलाशी ली और इस दौरान एक टीम पूनियां के आवास पर पहुंची. एक किराए का मकान ले रखा है और जहां एसीबी की टीम ने सर्च किया.
आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच: दरअसल एसीबी की टीम ने प्रदेश में बुधवार को कई जगह छापेमारी की और अलग-अलग जगह पर जोधपुर में बीकानेर में पदस्थापित आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनियां के यहां कार्रवाई की. आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी की टीम ने ये कार्रवाई की है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर पूनिया के यहां सर्च किया जा रहा है. तलाशी की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जायेगी.