ETV Bharat / state

हजारीबाग में सरकारी भवन को माफियाओं ने बना रखा था अवैध गोदाम, उत्पाद विभाग ने बरामद किए 50 लाख की शराब - excise department conducted raid - EXCISE DEPARTMENT CONDUCTED RAID

Raid in Hazaribag. शराब माफियाओं का मनोबल कुछ इस कदर बढ़ते जा रहा है कि वह सरकारी भवन को भी अपना अवैध गोदाम बनने जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ माजरा हजारीबाग के चौपारण में देखने को मिला है. जहां सिंचाई भवन से लगभग 600 पेटी अवैध शराब जब्त किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपया बताया जा रहा है.

excise department conducted raid in Hazaribag and recovered 600 boxes of liquor
छापेमारी में बरामद शराब (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 9, 2024, 8:06 AM IST

Updated : Aug 9, 2024, 8:29 AM IST

हजारीबागः जिले के चौपारण प्रखंड के पंचायत पांडेयबारा के ग्राम सेलहारा स्थित सिंचाई विभाग के सरकारी भवन से उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब से भरी लगभग 600 पेटी बरामद किया. भारी मात्रा में शराब की पेटी मिलने से सेलहारा के ग्रामीण अचंभित दिखे. उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर यह शराब बरामद किया.

जानकारी देते सहायक उत्पाद आयुक्त शिव कुमार साहू (ईटीवी भारत)

सरकारी भवन में मिली शराब

बताया जाता है कि शराब की पेटी बुधवार तक सिंचाई भवन में नहीं थी. परंतु बृहस्पतिवार को अचानक उत्पाद विभाग ने छापेमारी की और इतनी भारी मात्रा में शराब का बरामद किया है. सहायक उत्पाद आयुक्त शिवकुमार साहू ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि सेलहारा के सिंचाई भवन में शराब रखी हुई है. जिसके सत्यापन के उपरांत छापेमारी की गई है. करीब 600 पेटी शराब बरामद की गई है.

बरामद शराब की कीमत 50 लाख से ज्यादा

हालांकि छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बरामद शराब की अनुमानित राशि 50 से 60 लाख तक आंकी जा रही है. उन्होंने बताया है कि बिहार ड्राई जोन है तो शायद इस अवैध शराब को वहां खपाने की तैयारी होगी. उन्होंने बताया कि यह पूरी कार्रवाई सूचना पर आधारित थी.

शराब माफियाओं की बढ़ती हिम्मत

उत्पाद विभाग इसे एक बड़ी सफलता मान रही है. जिस तरह से सरकारी भवन में शराब माफिया अवैध शराब जमा कर उसे गोदाम बना रहे हैं यह सोचने को विवश कर रहा है कि इनका तार कहां तक पहुंचा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः

मालवाहक वैन में बना था दराजनुमा लोहे का बक्सा, अंदर रखी थी 382 बोतल - Illegal Liquor Smuggling

बासुकीनाथ बस स्टैंड के पास चाय दुकान की आड़ में चल रहा था मयखाना, छापेमारी में भारी मात्रा में शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - Illegal Liquor Business

Exclusive: 13KM तक पीछा करता रहा उत्पाद विभाग का स्कार्पियो, नक्सलियों के गढ़ में मिली सफलता, 3 दिनों तक छाई रही खामोशी - Illegal liquor trade

हजारीबागः जिले के चौपारण प्रखंड के पंचायत पांडेयबारा के ग्राम सेलहारा स्थित सिंचाई विभाग के सरकारी भवन से उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब से भरी लगभग 600 पेटी बरामद किया. भारी मात्रा में शराब की पेटी मिलने से सेलहारा के ग्रामीण अचंभित दिखे. उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर यह शराब बरामद किया.

जानकारी देते सहायक उत्पाद आयुक्त शिव कुमार साहू (ईटीवी भारत)

सरकारी भवन में मिली शराब

बताया जाता है कि शराब की पेटी बुधवार तक सिंचाई भवन में नहीं थी. परंतु बृहस्पतिवार को अचानक उत्पाद विभाग ने छापेमारी की और इतनी भारी मात्रा में शराब का बरामद किया है. सहायक उत्पाद आयुक्त शिवकुमार साहू ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि सेलहारा के सिंचाई भवन में शराब रखी हुई है. जिसके सत्यापन के उपरांत छापेमारी की गई है. करीब 600 पेटी शराब बरामद की गई है.

बरामद शराब की कीमत 50 लाख से ज्यादा

हालांकि छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बरामद शराब की अनुमानित राशि 50 से 60 लाख तक आंकी जा रही है. उन्होंने बताया है कि बिहार ड्राई जोन है तो शायद इस अवैध शराब को वहां खपाने की तैयारी होगी. उन्होंने बताया कि यह पूरी कार्रवाई सूचना पर आधारित थी.

शराब माफियाओं की बढ़ती हिम्मत

उत्पाद विभाग इसे एक बड़ी सफलता मान रही है. जिस तरह से सरकारी भवन में शराब माफिया अवैध शराब जमा कर उसे गोदाम बना रहे हैं यह सोचने को विवश कर रहा है कि इनका तार कहां तक पहुंचा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः

मालवाहक वैन में बना था दराजनुमा लोहे का बक्सा, अंदर रखी थी 382 बोतल - Illegal Liquor Smuggling

बासुकीनाथ बस स्टैंड के पास चाय दुकान की आड़ में चल रहा था मयखाना, छापेमारी में भारी मात्रा में शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - Illegal Liquor Business

Exclusive: 13KM तक पीछा करता रहा उत्पाद विभाग का स्कार्पियो, नक्सलियों के गढ़ में मिली सफलता, 3 दिनों तक छाई रही खामोशी - Illegal liquor trade

Last Updated : Aug 9, 2024, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.