ETV Bharat / state

उत्पाद सिपाही बहाली: पलामू केंद्र पर सुबह चार बजे से शुरू हुआ दौड़, तीन हुए बेहोश - Excise constable recruitment - EXCISE CONSTABLE RECRUITMENT

Excise constable recruitment. पलामू में उत्पाद सिपाही बहाली प्रक्रिया में दौड़ के दौरान 80 से अधिक अभ्यर्थी बेहोश हो चुके हैं. इसके अलावा कम से कम तीन की जान भी गई है. 9 बजे के बाद होने वाली गर्मी को देखते हुए अब बहाली की प्रक्रिया सुबह 4 बजे से ही शुरू की गई है. इसके बाद ही शनिवार को 3 अभ्यर्थी दौड़ के दौरान बेहोश होकर गिर गए.

Excise constable recruitment
चियांकि हवाई अड्डे पर उत्पाद सिपाही बहाली (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2024, 4:01 PM IST

पलामू: उत्पाद सिपाही बहाली के लिए दौड़ की प्रक्रिया पलामू में सुबह चार बजे से शुरू हो रही है. पहले यह प्रक्रिया सुबह के आठ के करीब शुरू होती थी. पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर शनिवार को भी दौड़ के दौरान तीन अभ्यर्थी बेहोश हो गए.

अभ्यर्थी का बयान (ईटीवी भारत)

चियांकि हवाई अड्डा पर उत्पाद सिपाही बहाली के लिए प्रतिदिन 6000 छह हजार अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा है. दौड़ की प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू हुई है. 27 से 30 अगस्त के बीच तीन अभ्यर्थियों की मौत हुई है, जबकि 80 से अधिक अभ्यर्थी बेहोश हुए हैं. शुक्रवार दो अभ्यर्थियों की मौत हुई. शनिवार से दौड़ की प्रक्रिया सुबह के चार बजे से शुरू कर दी गई और सुबह के नौ बजे तक खत्म कर दिया गया.

उत्पाद सिपाही बहाली के लिए पलामू बोर्ड के अध्यक्ष सह जैप कमांडेंट मुकेश कुमार ने बताया कि बहाली की प्रक्रिया सुबह चार बजे से शुरू हो रही है. सुबह के चार बजे से ही दौड़ शुरू होने लगी है कोशिश की जा रही है नौ बजे तक प्रक्रिया को पूरा कर ली जाए.

शनिवार को तीन अभ्यर्थी हुए बेहोश

उत्पाद सिपाही बहाली के दौड़ के दौरान शनिवार को तीन अभ्यर्थी बेहोश हुए थे. सभी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था. एक अभ्यर्थी को इलाज के रिम्स रेफर किया गया है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर आरके रंजन ने बताया कि शनिवार को तीन अभ्यर्थी इलाज के लिए पहुंचे थे. एक अभ्यर्थी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. बहाली की प्रक्रिया सुबह के चार बजे से शुरू होने के बाद मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पहले सुबह में से ही अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों के तैनाती की गई थी.

ये भी पढ़ें:

उत्पाद सिपाही बहाली में दौड़ के लिए अभ्यर्थी दवाई का कर रहे इस्तेमाल! अब इस मामले की होगी जांच - Excise constable recruitment

पलामू में उत्पाद सिपाही बहाली में दौड़ने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत, 80 से अधिक हुए बेहोश - Excise constable recruitment

पलामू: उत्पाद सिपाही बहाली के लिए दौड़ की प्रक्रिया पलामू में सुबह चार बजे से शुरू हो रही है. पहले यह प्रक्रिया सुबह के आठ के करीब शुरू होती थी. पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर शनिवार को भी दौड़ के दौरान तीन अभ्यर्थी बेहोश हो गए.

अभ्यर्थी का बयान (ईटीवी भारत)

चियांकि हवाई अड्डा पर उत्पाद सिपाही बहाली के लिए प्रतिदिन 6000 छह हजार अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा है. दौड़ की प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू हुई है. 27 से 30 अगस्त के बीच तीन अभ्यर्थियों की मौत हुई है, जबकि 80 से अधिक अभ्यर्थी बेहोश हुए हैं. शुक्रवार दो अभ्यर्थियों की मौत हुई. शनिवार से दौड़ की प्रक्रिया सुबह के चार बजे से शुरू कर दी गई और सुबह के नौ बजे तक खत्म कर दिया गया.

उत्पाद सिपाही बहाली के लिए पलामू बोर्ड के अध्यक्ष सह जैप कमांडेंट मुकेश कुमार ने बताया कि बहाली की प्रक्रिया सुबह चार बजे से शुरू हो रही है. सुबह के चार बजे से ही दौड़ शुरू होने लगी है कोशिश की जा रही है नौ बजे तक प्रक्रिया को पूरा कर ली जाए.

शनिवार को तीन अभ्यर्थी हुए बेहोश

उत्पाद सिपाही बहाली के दौड़ के दौरान शनिवार को तीन अभ्यर्थी बेहोश हुए थे. सभी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था. एक अभ्यर्थी को इलाज के रिम्स रेफर किया गया है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर आरके रंजन ने बताया कि शनिवार को तीन अभ्यर्थी इलाज के लिए पहुंचे थे. एक अभ्यर्थी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. बहाली की प्रक्रिया सुबह के चार बजे से शुरू होने के बाद मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पहले सुबह में से ही अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों के तैनाती की गई थी.

ये भी पढ़ें:

उत्पाद सिपाही बहाली में दौड़ के लिए अभ्यर्थी दवाई का कर रहे इस्तेमाल! अब इस मामले की होगी जांच - Excise constable recruitment

पलामू में उत्पाद सिपाही बहाली में दौड़ने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत, 80 से अधिक हुए बेहोश - Excise constable recruitment

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.