ETV Bharat / state

पाकुड़ में मेला सह कृषि प्रदर्शनी में उमड़ी लोगों की भीड़, उत्कृष्ट किसान हुए सम्मानित

Agricultural exhibition in Pakur. पाकुड़ में किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों किसानों ने अपने उत्पादित फसलों को प्रदर्शित किया. इस दौरान किसानों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई.

Agricultural exhibition in Pakur
Agricultural exhibition in Pakur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 29, 2024, 6:19 PM IST

मेला सह क़ृषि प्रदर्शनी में उमड़ी लोगो की भीड़

पाकुड़: सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. आयोजित किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में जिले के सैकड़ों किसान आये और अपने उत्पादित फसलों, सब्जियों, फूलों और फलों का प्रदर्शन किया. किसान मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष जूली ख्रीस्तमणि हेम्ब्रम, उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, डीडीसी शाहिद अख्तर, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

किसानों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील: मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि शासन प्रशासन ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं धरातल पर उतारी है. किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए. वहीं उपाध्यक्ष ने कहा कि गांव के ज्यादातर लोग खेती पर निर्भर हैं, इसलिए हम किसानों को यथासंभव सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास कर रहे हैं. सभी किसानों को जागरूक होकर आगे बढ़ने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की जरूरत है. डीडीसी ने भी किसानों को संबोधित कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और उसके समाधान के लिए उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में जिले के महेशपुर, अमरापाड़ा, लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर, पाकुड़िया व पाकुड़ प्रखंड के सैकड़ों किसान अपने खेतों में उगे फल, सब्जियां, फूल व फसलें प्रदर्शन के लिए लेकर आये हैं, जो काफी सराहनीय है. उन्होंने बताया कि मेले में किसान पशुधन भी लेकर आए हैं और अन्य किसान भी इसे देखने के लिए दूर-दूर से आए हैं.

समस्याओं के समाधान के लिए लगाए गए स्टॉल: जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मेला सह कृषि प्रदर्शनी में कई विभागों के स्टॉल भी लगाये गये हैं ताकि किसान अपनी समस्याएं बता सकें और उनका समाधान किया जा सके. मेला सह कृषि प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि बेहतर खेती करने वाले किसानों से अन्य किसानों को जानकारी मिल सके और वे भी बेहतर खेती कर आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने कहा कि इस मेले में कृषि विभाग द्वारा बेहतर फसल, सब्जी, फल एवं फूल का उत्पादन करने वाले उत्कृष्ट किसानों को पुरस्कृत भी किया गया है.

यह भी पढ़ें: Agrotech Kisan Mela In Ranchi: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में एग्रोटेक किसान मेला शुरू, किसानों को कृषि आधुनिकरण से आय वृद्धि करने की दी गई जानकारी

यह भी पढ़ें: Union Agriculture Minister In Gumla: किसान मेले में शामिल हुए केंद्रीय कृषि मंत्री, बोले- मोटे अनाज की खेती के लिए किसानों को करें जागरूक

यह भी पढ़ें: जामताड़ा में किसान मेला का आयोजन, कृषि मंत्री ने उत्कृष्ट किसानों को दिया प्रशस्ति पत्र

मेला सह क़ृषि प्रदर्शनी में उमड़ी लोगो की भीड़

पाकुड़: सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. आयोजित किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में जिले के सैकड़ों किसान आये और अपने उत्पादित फसलों, सब्जियों, फूलों और फलों का प्रदर्शन किया. किसान मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष जूली ख्रीस्तमणि हेम्ब्रम, उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, डीडीसी शाहिद अख्तर, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

किसानों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील: मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि शासन प्रशासन ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं धरातल पर उतारी है. किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए. वहीं उपाध्यक्ष ने कहा कि गांव के ज्यादातर लोग खेती पर निर्भर हैं, इसलिए हम किसानों को यथासंभव सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास कर रहे हैं. सभी किसानों को जागरूक होकर आगे बढ़ने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की जरूरत है. डीडीसी ने भी किसानों को संबोधित कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और उसके समाधान के लिए उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में जिले के महेशपुर, अमरापाड़ा, लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर, पाकुड़िया व पाकुड़ प्रखंड के सैकड़ों किसान अपने खेतों में उगे फल, सब्जियां, फूल व फसलें प्रदर्शन के लिए लेकर आये हैं, जो काफी सराहनीय है. उन्होंने बताया कि मेले में किसान पशुधन भी लेकर आए हैं और अन्य किसान भी इसे देखने के लिए दूर-दूर से आए हैं.

समस्याओं के समाधान के लिए लगाए गए स्टॉल: जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मेला सह कृषि प्रदर्शनी में कई विभागों के स्टॉल भी लगाये गये हैं ताकि किसान अपनी समस्याएं बता सकें और उनका समाधान किया जा सके. मेला सह कृषि प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि बेहतर खेती करने वाले किसानों से अन्य किसानों को जानकारी मिल सके और वे भी बेहतर खेती कर आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने कहा कि इस मेले में कृषि विभाग द्वारा बेहतर फसल, सब्जी, फल एवं फूल का उत्पादन करने वाले उत्कृष्ट किसानों को पुरस्कृत भी किया गया है.

यह भी पढ़ें: Agrotech Kisan Mela In Ranchi: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में एग्रोटेक किसान मेला शुरू, किसानों को कृषि आधुनिकरण से आय वृद्धि करने की दी गई जानकारी

यह भी पढ़ें: Union Agriculture Minister In Gumla: किसान मेले में शामिल हुए केंद्रीय कृषि मंत्री, बोले- मोटे अनाज की खेती के लिए किसानों को करें जागरूक

यह भी पढ़ें: जामताड़ा में किसान मेला का आयोजन, कृषि मंत्री ने उत्कृष्ट किसानों को दिया प्रशस्ति पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.