ETV Bharat / state

महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व सैनिक संगठन की तनी भौहें, प्रदर्शन कर जताया विरोध - protest exservicemen organization - PROTEST EXSERVICEMEN ORGANIZATION

Haldwani Exservicemen Organization Protest प्रदेश में महिला अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. जिसको लेकर हल्द्वानी में पूर्व सैनिक संगठनों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया. साथ ही प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.

Haldwani Exservicemen Organization Protest
महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व सैनिक संगठन ने किया प्रदर्शन (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2024, 2:05 PM IST

हल्द्वानी: महिला अपराध की बढ़ती घटनाओं पर पूर्व सैनिक संगठन मुखर है. पूर्व सैनिक संगठन ने हल्द्वानी की सड़कों पर प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम कोर्ट में जमकर नारेबाजी कर महिला अपराध के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है.

हल्द्वानी में पूर्व सैनिक संगठन ने किया प्रदर्शन (Video- ETV Bharat)

उत्तराखंड में महिला अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. बढ़ती महिला अपराध की घटनाएं सरकार के लिए मुसीबत बन गई है. महिला अपराध रोकने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन और लोग अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं. उसके बावजूद भी महिला अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.

महिला अपराध के खिलाफ अब पूर्व सैनिक संगठन भी सामने आया है. सोमवार को पूर्व गौरव सैनिक कल्याण समिति के तहत भारी संख्या में पूर्व सैनिक संगठन से जुड़े लोग पहुंचे प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को को ज्ञापन भेजा . इस दौरान प्रदर्शनकारी पूर्व सैनिकों के परिजनों ने कहा कि रोजाना महिलाओं से संबंधित अपराध लगातार बढ़ रहे हैं.

महिलाओं के साथ लगातार छेड़खानी और दुराचार की घटनाएं आम हो गई हैं. ऐसे में लोगों में भय का माहौल है. स्थिति यह हो गई कि आज के समय महिलाओं को घर से बाहर निकलने में डर लग रहा है. महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिसके चलते महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा हेतु कठोर कानून बनाने की मांग की.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: महिला अपराध की बढ़ती घटनाओं पर पूर्व सैनिक संगठन मुखर है. पूर्व सैनिक संगठन ने हल्द्वानी की सड़कों पर प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम कोर्ट में जमकर नारेबाजी कर महिला अपराध के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है.

हल्द्वानी में पूर्व सैनिक संगठन ने किया प्रदर्शन (Video- ETV Bharat)

उत्तराखंड में महिला अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. बढ़ती महिला अपराध की घटनाएं सरकार के लिए मुसीबत बन गई है. महिला अपराध रोकने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन और लोग अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं. उसके बावजूद भी महिला अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.

महिला अपराध के खिलाफ अब पूर्व सैनिक संगठन भी सामने आया है. सोमवार को पूर्व गौरव सैनिक कल्याण समिति के तहत भारी संख्या में पूर्व सैनिक संगठन से जुड़े लोग पहुंचे प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को को ज्ञापन भेजा . इस दौरान प्रदर्शनकारी पूर्व सैनिकों के परिजनों ने कहा कि रोजाना महिलाओं से संबंधित अपराध लगातार बढ़ रहे हैं.

महिलाओं के साथ लगातार छेड़खानी और दुराचार की घटनाएं आम हो गई हैं. ऐसे में लोगों में भय का माहौल है. स्थिति यह हो गई कि आज के समय महिलाओं को घर से बाहर निकलने में डर लग रहा है. महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिसके चलते महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा हेतु कठोर कानून बनाने की मांग की.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.