जयपुर : अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट कम 5 महानगर द्वितीय ने सोमवार को पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राम राइका को 7 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया है. एसओजी की ओर से रविवार को आरोपी राइका को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया गया.
वकील को कथित रूप से थप्पड़ मारने की धमकी : एसओजी ने बताया कि आरोपी से विस्तृत पूछताछ करनी है. वह आयोग के सदस्य रह चुके हैं. ऐसे में अन्य भर्तियों में भी उनकी भूमिका रही है, इसलिए उन्हें 9 दिन की पुलिस डिमांड पर सौंपा जाए. इस पर अदालत में उन्हें 7 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए. सुनवाई के दौरान राइका ने अदालत कक्ष में एक वकील को कथित रूप से थप्पड़ मारने की धमकी भी दे डाली. इसके बाद बड़ी संख्या में युवा अधिवक्ता कोर्ट परिसर के बाहर एकत्रित हो गए और नारेबाजी करने लगे.
इसे भी पढे़ं. एसआई पेपर लीक : RPSC के पूर्व मेंबर रामूराम राईका और बेटे-बेटी सहित 6 गिरफ्तार, SOG ने 7 दिन के रिमांड पर लिया
सूचना पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव मौके पर पहुंचे और समझाइश की. इसके बाद बार अध्यक्ष ने कोर्ट कक्ष में जाकर राइका से भी बात की. बताया जा रहा है कि राइका ने बार अध्यक्ष से अपने बयान को लेकर माफी मांगी. इसके बाद वकील शांत हुए. गौरतलब है कि एसओजी ने आरपीएससी के पूर्व सदस्य राइका की बेटी शोभा और देवेश को भी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है. यह दोनों एसआई भर्ती में चयनित हुए थे.
इसे भी पढ़ें. SI परीक्षा में गड़बड़झाला : RPSC सदस्य रहते रामूराम ने एग्जाम से पहले दिया पर्चा, बेटी की 5वीं, बेटे की मिली थी 40वीं रैंक