धौलपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नामांकन में शामिल होने जोधपुर गए पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिकरवार पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर की गाज गिरी है. केंद्रीय मंत्री के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने पूर्व पीएमओ को निलंबित कर दिया है. वायरल हो रहा फोटो चार दिन पुराना बताया जा रहा है
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीनिधि विटी ने बताया कि जिला अस्पताल के पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व चिकित्सक डॉ समरवीर सिकरवार का केंद्रीय मंत्री के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुआ था. इसकी शिकायत जिला निर्वाचन आयोग को मिली थी. प्रारंभिक जांच में मामला आदर्श आचार संहिता की अवहेलना का पाया गया है. इस पर चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक डॉक्टर सिकरवार को निलंबित किया गया है. उनका मुख्यालय जिला अस्पताल में ही रहेगा.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 : पुलिस व एसएसटी टीम ने गाड़ी से जब्त किए पांच लाख रुपए
डॉक्टर सिकरवार बोले, निजी कार्यक्रम में हुआ था शामिल: इस मामले को लेकर पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सिकरवार ने बताया कि वे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के किसी चुनावी कायक्र्म में शामिल नहीं हुए थे, बल्कि एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. उन्होंने चुनाव से संबंधित किसी भी गतिविधि में शिरकत नहीं की है. जांच होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : आज कोटपूतली से राजस्थान में चुनावी अभियान का आगाज करेंगे पीएम मोदी
बता दें कि केंद्रीय मंत्री शेखावत के साथ बाड़ी के पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और डॉ समरवीर शिकरवार समेत तमाम लोगों का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप, इंस्टाग्राम एवं ट्विटर पर फोटो वायरल होने के बाद मामले की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री निधि बीटी को दी गई. जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता की अवहेलना मानते हुए निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत डॉक्टर सिकरवार को निलंबित कर दिया. इस मामले में जिला अस्पताल के वर्तमान प्रमख चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय सिंह ने बताया कि पूर्व पीएमओ डॉक्टर समरवीर बिना अवकाश लिए जिला अस्पताल से नदारद रहे थे. उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.