कुचामनसिटी. कांग्रेस के पूर्व विधायक चेतन डूडी ने शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने निर्दलीय विधायक यूनुस खान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो आनंदपाल सिंह से मिलने के लिए सेवर जेल क्यों गए थे, इसका स्पष्टीकरण दें.
झूठ बोलना इनकी आदत बन चुकी : उन्होंने कहा कि क्या चुनाव जीतने के लिए ऐसे लोगों की मदद ली गई? ठीक से जांच की जाए तो जीवन गोदारा हत्याकांड और अन्य कई हत्याकांड में कहीं न कहीं इनकी बड़ी भूमिका पाई जाएगी, ऐसी आशंका है. इनके ऊपर इतने गंभीर आरोप लग रहे हैं. डूडी ने दावा किया कि आनंदपाल सिंह के भाई ने ये बातें कही हैं कि यूनुस खान उसके भाई से मिलने जेल में गए और चुनाव में हमने इनकी मदद की. डूडूी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए इस पर स्पष्टीकरण क्यों नहीं देते? उन्होंने कहा कि यूनुस खान की झूठ बोलने की आदत बन चुकी है. अपनी कमजोरी छुपाने के लिए और काम नहीं कर पाने को लेकर इस तरह की बातें लगातार कर रहे हैं.
दरअसल, डीडवाना के निर्दलीय विधायक यूनुस खान की ओर से विधानसभा में बस स्टैंड नगर परिषद में पर्ची से टेंडर देने के आरोप लगाए हैं. इसको लेकर पूर्व विधायक चेतन डूडी ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर इन सभी बातों का स्पष्टीकरण दिया है. साथ ही निर्दलीय विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व विधायक ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि यूनुस खान ने चुनाव से पहले लोगों से कई तरह के वादे किए थे, जिन्हें यह पूरा नहीं करवा पा रहे हैं, इसलिए यह इस तरह की बातें करते हैं. जो बस स्टैंड इन्होंने बनाया और जो ये पीपीपी मोड की बात करते हैं, उसमें राजस्थान सरकार ने जवाब दिया है कि यह एक व्यक्ति विशेष, जिसका नाम सरकार लाल परसावत है, उसको फायदा पहुंचाने की नियत के तहत दिया गया था. डूडी ने कहा मेरे कार्यकाल की टेंडर प्रक्रिया और कामों में कोई गड़बड़ी है तो जांच कराएं. वहीं, आनंदपाल को लेकर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया लेने के लिए विधायक यूनुस खान से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.