ETV Bharat / state

बिलासपुर गोलीकांड: कांग्रेस के पूर्व एमएलए बंबर ठाकुर के छलके आंसू, कहा- मेरी हत्या हुई तो DGP सहित ये होंगे जिम्मेदार - Bilaspur Firing Case - BILASPUR FIRING CASE

Bamber Thakur made serious allegations against DGP and JP Nadda: बिलासपुर गोलीकांड मामले को लेकर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने डीजीपी और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और विधायक त्रिलोक जम्वाल पर गंभीर आरोप  लगाए हैं. उन्होंने कहा बिलासपुर गोलीकांड मामले में मुझे और मेरे परिवार को फंसाया जा रहा है. अगर मेरी हत्या हुई तो डीजीपी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और विधायक त्रिलोक जम्वाल जिम्मेदार होंगे.

बिलासपुर गोलीकांड
बिलासपुर गोलीकांड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 3:13 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 5:11 PM IST

बंबर ठाकुर का डीजीपी पर गंभीर आरोप (ETV Bharat)

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश का चर्चित बिलासपुर गोलीकांड मामले में बीते दिन एसपी विवेक चहल ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर को हमले का मास्टरमाइंड बताया था. जिसके बाद आज पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पुलिस महानिदेशक डीजीपी अतुल वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बंबर ठाकुर ने कहा कि आज डीजीपी अतुल वर्मा मेरे से 20 साल पुरानी रंजिश निकाल रहे हैं. क्योंकि यह वहीं डीजीपी हैं, जिन्होंने 20 वर्ष पहले उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए थे और बाद में मुझसे माफी भी मांगी थी. आज उसी सब का बदला डीजीपी अपने पुलिस बल-थल के साथ मेरे से ले रहे हैं.

बिलासपुर शहर में विरोध रैली के दौरान बंबर ठाकुर के आंखों से आंसू निकल आए. बंबर ठाकुर ने कहा, "मुझे पता है कि आज मेरी यह अंतिम रैली भी हो सकती है. क्योंकि सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल के शूटर उनके ही घर में छुपे हुए हैं और वह मुझे कभी भी शूट कर सकते हैं. ऐसे में अगर मेरी या मेरी परिवार के किसी भी सदस्य की हत्या होती है तो, उसका जिम्मेदार डीजीपी अतुल वर्मा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल होंगे".

उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि मेरे परिवार पर कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है. बंबर ठाकुर ने कहा कि बेशक आज भाजपा नशा माफियाओं को समर्थन देने के लिए बिलासपुर शहर में रैलियां निकाल रही है और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व आज बिलासपुर पहुंचा है. लेकिन कल यही नशा माफिया इनके घरों में घुसकर भी फायरिंग कर सकते हैं. भाजपा मेरा पॉलिटिकल करियर खराब करने में लगी है. तभी मुझे और मेरे परिवार को फंसाया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वतः इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे और मामले की उचित जांच की जाएगी.

बंबर ठाकुर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें और उनके परिवार को एक न एक दिन इंसाफ जरूर मिलेगा. क्योंकि इससे पहले भी उन पर और उनके परिवार के ऊपर काफी झूठे मुकदमे और ब्यान दिए गए हैं, लेकिन अंततः बंबर ठाकुर का परिवार बाइज्जत निकला है और इस मामले में भी यही होगा. आज भाजपा बिलासपुर में उतरकर धरना प्रदर्शन दे रही है, लेकिन जब सिकरोहा पंचायत के चंदपुर गांव में हत्या हुई, तब भाजपा यहां पर क्यों नहीं पहुंची. यह सब सोची समझी साजिश है और इस साजिश को वह कामयाब नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि वह आज भी जनता के साथ खड़े हैं और कल भी खड़े रहेंगे.

बता दें कि 20 जून को पूर्व विधायक बंबर ठाकुर से मारपीट मामले में आरोपी सौरभ पटियाल कोर्ट में पेशी के लिए जा रहा था, इसी दौरान उस पर लुधियाना के शूटर ने दो राउंड फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली सौरभ पटियाल उर्फ फांदी को लग गई. जिसे गंभीर हालत में एम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया है. वहीं, मामले में पुलिस ने शूटर को मौके पर पकड़ लिया. जबकि एक आरोपी फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया. कोर्ट ने दोनों आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. जबकि पूछताछ में इन आरोपियों ने इस हमले का मास्टरमाइंड बिलासपुर सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर का नाम लिया है. वहीं, पुलिस अब पुरंजन ठाकुर की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड निकला पूर्व विधायक का बेटा, पुरंजन ठाकुर की तलाश में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: बिलासपुर सर्किट हाउस के पास फायरिंग, सौरभ पटियाल उर्फ फांदी को लगी गोली, पकड़ में आया एक आरोपी

बंबर ठाकुर का डीजीपी पर गंभीर आरोप (ETV Bharat)

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश का चर्चित बिलासपुर गोलीकांड मामले में बीते दिन एसपी विवेक चहल ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर को हमले का मास्टरमाइंड बताया था. जिसके बाद आज पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पुलिस महानिदेशक डीजीपी अतुल वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बंबर ठाकुर ने कहा कि आज डीजीपी अतुल वर्मा मेरे से 20 साल पुरानी रंजिश निकाल रहे हैं. क्योंकि यह वहीं डीजीपी हैं, जिन्होंने 20 वर्ष पहले उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए थे और बाद में मुझसे माफी भी मांगी थी. आज उसी सब का बदला डीजीपी अपने पुलिस बल-थल के साथ मेरे से ले रहे हैं.

बिलासपुर शहर में विरोध रैली के दौरान बंबर ठाकुर के आंखों से आंसू निकल आए. बंबर ठाकुर ने कहा, "मुझे पता है कि आज मेरी यह अंतिम रैली भी हो सकती है. क्योंकि सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल के शूटर उनके ही घर में छुपे हुए हैं और वह मुझे कभी भी शूट कर सकते हैं. ऐसे में अगर मेरी या मेरी परिवार के किसी भी सदस्य की हत्या होती है तो, उसका जिम्मेदार डीजीपी अतुल वर्मा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल होंगे".

उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि मेरे परिवार पर कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है. बंबर ठाकुर ने कहा कि बेशक आज भाजपा नशा माफियाओं को समर्थन देने के लिए बिलासपुर शहर में रैलियां निकाल रही है और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व आज बिलासपुर पहुंचा है. लेकिन कल यही नशा माफिया इनके घरों में घुसकर भी फायरिंग कर सकते हैं. भाजपा मेरा पॉलिटिकल करियर खराब करने में लगी है. तभी मुझे और मेरे परिवार को फंसाया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वतः इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे और मामले की उचित जांच की जाएगी.

बंबर ठाकुर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें और उनके परिवार को एक न एक दिन इंसाफ जरूर मिलेगा. क्योंकि इससे पहले भी उन पर और उनके परिवार के ऊपर काफी झूठे मुकदमे और ब्यान दिए गए हैं, लेकिन अंततः बंबर ठाकुर का परिवार बाइज्जत निकला है और इस मामले में भी यही होगा. आज भाजपा बिलासपुर में उतरकर धरना प्रदर्शन दे रही है, लेकिन जब सिकरोहा पंचायत के चंदपुर गांव में हत्या हुई, तब भाजपा यहां पर क्यों नहीं पहुंची. यह सब सोची समझी साजिश है और इस साजिश को वह कामयाब नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि वह आज भी जनता के साथ खड़े हैं और कल भी खड़े रहेंगे.

बता दें कि 20 जून को पूर्व विधायक बंबर ठाकुर से मारपीट मामले में आरोपी सौरभ पटियाल कोर्ट में पेशी के लिए जा रहा था, इसी दौरान उस पर लुधियाना के शूटर ने दो राउंड फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली सौरभ पटियाल उर्फ फांदी को लग गई. जिसे गंभीर हालत में एम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया है. वहीं, मामले में पुलिस ने शूटर को मौके पर पकड़ लिया. जबकि एक आरोपी फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया. कोर्ट ने दोनों आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. जबकि पूछताछ में इन आरोपियों ने इस हमले का मास्टरमाइंड बिलासपुर सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर का नाम लिया है. वहीं, पुलिस अब पुरंजन ठाकुर की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड निकला पूर्व विधायक का बेटा, पुरंजन ठाकुर की तलाश में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: बिलासपुर सर्किट हाउस के पास फायरिंग, सौरभ पटियाल उर्फ फांदी को लगी गोली, पकड़ में आया एक आरोपी

Last Updated : Jun 22, 2024, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.