ETV Bharat / state

"हिमाचल की इज्जत को किया तार-तार" दिल्ली में हिमाचल भवन कुर्क होने पर विपक्ष का सुक्खू सरकार पर तीखा हमला

दिल्ली स्थित हिमाचल भवन कुर्क करने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद भाजपा ने सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोला है.

HIMACHAL BHAWAN ATTACHMENT CASE
सुक्खू सरकार पर विपक्ष का हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 2 hours ago

शिमला: दिल्ली स्थित हिमाचल भवन कुर्क करने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब भाजपा प्रदेश कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर निशाना साधा. जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखने के आरोप लगाए हैं. जयराम का कहना है कि इस फैसले से पूरा हिमाचल आहात हुआ है, जो कि सरकार की नाकामी के कारण हुआ है.

जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

'नीलामी की दहलीज पर खड़ा हिमाचल'

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "हिमाचल प्रदेश के सम्मान का प्रतीक कहे जाने वाले हिमाचल भवन को कुर्क करने के आदेश दिए गए हैं. प्रदेश के लिए इससे बड़ी शर्म की स्थिति और क्या हो सकती है. प्रदेश की इज्जत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी सरकार ने तार-तार कर दी है. हिमाचल आज नीलामी की दहलीज पर खड़ा है. सुक्खू सरकार ने हाईकोर्ट में डिप्टी एडवोकेट की फौज खड़ी कर रखी है. बावजूद इसके हिमाचल सरकार कोर्ट में अपना पक्ष नहीं रख पा रही है."

CPS मामले पर जयराम का तंज

जयराम ने सीपीएस मामले पर तंज कसते हुए कहा कि सीपीएस मामले में तो वकीलों को जहाज पर बैठाकर लाया गया, लेकिन फिर भी जब हाईकोर्ट में केस हार गए तो अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका की है. सीपीएस मामले में वकील को देने के लिए पैसे हैं, जो एक पेशी के 1-1 करोड़ रुपए लेते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश पर हाईकोर्ट के महत्वपूर्ण फैसलों को लेकर न तो सरकार गंभीर है, न ही ये सरकार की प्राथमिकता है. इस फैसले से हिमाचल का सारे नागरिक आहत हैं और ये नाकामी किसी की है तो वो प्रदेश सरकार की है.

डॉ. राजीव बिंदल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat)

सुक्खू सरकार पर विपक्ष का तीखा हमला

वहीं, दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को सेली कंपनी के साथ अटैच करने के आदेशों पर पूरा विपक्ष भड़क गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में 23 महीनों में कांग्रेस पार्टी की सरकार है. आए दिन ये सरकार नए-नए कीर्तिमान बना रही है. हिमाचल हाईकोर्ट ने इस सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए दिल्ली स्थित हिमाचल भवन व इसकी संपत्ति को अटैच करने के निर्देश दिए हैं."

सुक्खू सरकार पर भड़के राजीव बिंदल

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में कभी ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता कि किसी पेमेंट को करने के लिए हाईकोर्ट ने आदेश दिए और सरकार ने वो पेमेंट ही न की हो. जिसके कारण एक बहुत बड़ा ब्लॉट हिमाचल प्रदेश पर लगा है. हिमाचल और प्रदेश की जनता पर ये ब्लॉट लगाने का काम प्रदेश की सुक्खू सरकार ने किया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में हिमाचल भवन को कुर्क करने के आदेश, आर्बिट्रेशन अवॉर्ड की अनुपालना सुनिश्चित के लिए HC का आदेश

शिमला: दिल्ली स्थित हिमाचल भवन कुर्क करने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब भाजपा प्रदेश कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर निशाना साधा. जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखने के आरोप लगाए हैं. जयराम का कहना है कि इस फैसले से पूरा हिमाचल आहात हुआ है, जो कि सरकार की नाकामी के कारण हुआ है.

जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

'नीलामी की दहलीज पर खड़ा हिमाचल'

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "हिमाचल प्रदेश के सम्मान का प्रतीक कहे जाने वाले हिमाचल भवन को कुर्क करने के आदेश दिए गए हैं. प्रदेश के लिए इससे बड़ी शर्म की स्थिति और क्या हो सकती है. प्रदेश की इज्जत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी सरकार ने तार-तार कर दी है. हिमाचल आज नीलामी की दहलीज पर खड़ा है. सुक्खू सरकार ने हाईकोर्ट में डिप्टी एडवोकेट की फौज खड़ी कर रखी है. बावजूद इसके हिमाचल सरकार कोर्ट में अपना पक्ष नहीं रख पा रही है."

CPS मामले पर जयराम का तंज

जयराम ने सीपीएस मामले पर तंज कसते हुए कहा कि सीपीएस मामले में तो वकीलों को जहाज पर बैठाकर लाया गया, लेकिन फिर भी जब हाईकोर्ट में केस हार गए तो अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका की है. सीपीएस मामले में वकील को देने के लिए पैसे हैं, जो एक पेशी के 1-1 करोड़ रुपए लेते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश पर हाईकोर्ट के महत्वपूर्ण फैसलों को लेकर न तो सरकार गंभीर है, न ही ये सरकार की प्राथमिकता है. इस फैसले से हिमाचल का सारे नागरिक आहत हैं और ये नाकामी किसी की है तो वो प्रदेश सरकार की है.

डॉ. राजीव बिंदल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat)

सुक्खू सरकार पर विपक्ष का तीखा हमला

वहीं, दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को सेली कंपनी के साथ अटैच करने के आदेशों पर पूरा विपक्ष भड़क गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में 23 महीनों में कांग्रेस पार्टी की सरकार है. आए दिन ये सरकार नए-नए कीर्तिमान बना रही है. हिमाचल हाईकोर्ट ने इस सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए दिल्ली स्थित हिमाचल भवन व इसकी संपत्ति को अटैच करने के निर्देश दिए हैं."

सुक्खू सरकार पर भड़के राजीव बिंदल

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में कभी ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता कि किसी पेमेंट को करने के लिए हाईकोर्ट ने आदेश दिए और सरकार ने वो पेमेंट ही न की हो. जिसके कारण एक बहुत बड़ा ब्लॉट हिमाचल प्रदेश पर लगा है. हिमाचल और प्रदेश की जनता पर ये ब्लॉट लगाने का काम प्रदेश की सुक्खू सरकार ने किया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में हिमाचल भवन को कुर्क करने के आदेश, आर्बिट्रेशन अवॉर्ड की अनुपालना सुनिश्चित के लिए HC का आदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.