ETV Bharat / state

अगला चुनाव मोदी जीत गए तो आगे चुनाव भी होंगे या नहीं, रूस-चीन जैसे हालात बन जाएंगे: गहलोत - Gehlot doubts on next election

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज प्रदेश की भजनलाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम ने गारंटी शब्द भी हमसे चुराया है. अगर वे 2024 में बहुमत से चुनाव जीत गए तो आगे चुनाव भी होंगे या नहीं.

Ex CM Ashok Gehlot
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 1, 2024, 5:43 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 7:00 PM IST

अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना

जयपुर. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राज्य कि भजनलाल और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के सीएम का रिमोट दिल्ली से चलता है. सीएम छाया मुख्यमंत्री बने हुए हैं और उप मुख्यमंत्री की मुख्यमंत्री से ज्यादा चलती है. उन्होंने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने गारंटी शब्द भी हमसे चुराया है. इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर घोटाला किया गया. अब अगर ये 2024 में चुनाव जीत गए, तो पता नहीं आगे चुनाव होंगे या नहीं. अगर होंगे तो चंडीगढ़ की तरह होंगे. रूस और चीन की तरह यहां चुनाव होंगे. दरअसल, उन्होंने सिविल लाइन्स में नए बंगले में प्रवेश के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही.

हमारी सरकार ने गुड गवर्नेंस दी, झूठ से हार गए: अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के लोगों को गुड गवर्नेंस दी. लेकिन विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और पांच राज्यों के मुख्यमंत्री ने झूठा प्रचार किया. उन्होंने झूठ फैलाया कि कन्हैयालाल को पांच लाख और मुसलमान को 50 लाख रुपए की सहायता दी गई. अब घर-घर में चर्चा होने लगी है कि प्रदेश में कुछ हो क्यों नहीं रहा. यह अकेले मुख्यमंत्री का दोष नहीं है. उनका रिमोट दिल्ली से चल रहा है. प्रदेश में डेफेक्टो मुख्यमंत्री तो सीएस सुधांशु पंत हैं. उप मुख्यमंत्री की ज्यादा चल रही है.

पढ़ें: स्वामीनाथन की बेटी के बयान के बहाने गहलोत का केंद्र पर निशाना, एमएसपी पर कही यह बात

ईआरसीपी-यमुना के पानी पर झूट बोल रहे: अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार ने आनन-फानन में पांच हजार राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाया है. एक युवा मित्र की मौत हो गई. अस्पताल में गलत खून चढ़ाने से एक युवक ने दम तोड़ दिया. ईआरसीपी और यमुना जल समझौते के नाम पर सीएम यात्राएं निकाल रहे हैं और धन्यवाद ले रहे हैं. लेकिन दिल्ली में बैठकर जो समझौता हुआ. वह प्रदेश की जनता के साथ धोखा है. इस पर सरकार को श्वेत पत्र लाना चाहिए. जो समझौते हुए. उन्हें क्यों अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया.

कांग्रेस का चुनाव अभियान शुरू, कार्यकर्ता में उत्साहित: अशोक गहलोत ने कहा कि देश में कौन रामभक्त नहीं है. लोकसभा चुनाव को लेकर हमारा चुनाव अभियान शुरू हो चुका है. हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह है. भले ही हम चुनाव नहीं जीत पाए, लेकिन हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है और हार का अंतर भी मामूली है. हिमाचल प्रदेश के घटनाक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी कई राज्यों में हुई है और हिमाचल में भी भाजपा का ही किया धरा है.

पढ़ें: अशोक गहलोत बोले- ERCP भाजपा का जुमला, लोगों को गुमराह कर रही भजनलाल सरकार

जिनको जाना है, वे जल्दी चले जाएं: महेंद्रजीत सिंह मालवीय के भाजपा में जाने और रिछपाल मिर्धा के पार्टी विरोधी बयानबाजी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिनको भी जाना है. वे जल्दी चले जाएं. नहीं तो हम भी कन्फ्यूज होते हैं. जाने वाले को जबरदस्ती रोकने का कोई मतलब नहीं है. बल्कि नई पीढ़ी तैयार हो रही है और उन्हें मौका मिल रहा है. एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस से जो युवा तैयार हुए हैं. वो जगह लेंगे.

पढ़ें: संकट से घिरे 'जूनियर गहलोत'! पूर्व सीएम ने कहा- राजनीतिक द्वेष में की गई कार्रवाई

किरोड़ी धरना मास्टर, युवा मित्रों को उनसे उम्मीद: अशोक गहलोत ने फिर दोहराया कि किरोड़ीलाल मीणा धरना मास्टर हैं. कांग्रेस के शासन के समय उन्होंने युवाओं की आवाज उठाई. अब राजीव गांधी युवा मित्रों को उनसे उम्मीद है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के पांच साल के कार्यों की जांच के लिए एक कमीशन बना देना चाहिए. जो जांच कर कमियां और उपलब्धियां दोनों बताए.

सिविल लाइन्स में नए बंगले में शिफ्ट हुए गहलोत: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सिविल लाइन्स में नए बंगले में शिफ्ट हो गए हैं. सरकार जाने के बाद से वे अभी तक 8, सिविल लाइन्स में ही रह रहे थे. आज वे नए बंगले में शिफ्ट हो गए. बतौर पूर्व मुख्यमंत्री उन्हें 49, सिविल लाइन्स बंगला अलॉट किया गया है. उनका नया बंगला पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के ठीक सामने है.

अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना

जयपुर. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राज्य कि भजनलाल और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के सीएम का रिमोट दिल्ली से चलता है. सीएम छाया मुख्यमंत्री बने हुए हैं और उप मुख्यमंत्री की मुख्यमंत्री से ज्यादा चलती है. उन्होंने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने गारंटी शब्द भी हमसे चुराया है. इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर घोटाला किया गया. अब अगर ये 2024 में चुनाव जीत गए, तो पता नहीं आगे चुनाव होंगे या नहीं. अगर होंगे तो चंडीगढ़ की तरह होंगे. रूस और चीन की तरह यहां चुनाव होंगे. दरअसल, उन्होंने सिविल लाइन्स में नए बंगले में प्रवेश के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही.

हमारी सरकार ने गुड गवर्नेंस दी, झूठ से हार गए: अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के लोगों को गुड गवर्नेंस दी. लेकिन विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और पांच राज्यों के मुख्यमंत्री ने झूठा प्रचार किया. उन्होंने झूठ फैलाया कि कन्हैयालाल को पांच लाख और मुसलमान को 50 लाख रुपए की सहायता दी गई. अब घर-घर में चर्चा होने लगी है कि प्रदेश में कुछ हो क्यों नहीं रहा. यह अकेले मुख्यमंत्री का दोष नहीं है. उनका रिमोट दिल्ली से चल रहा है. प्रदेश में डेफेक्टो मुख्यमंत्री तो सीएस सुधांशु पंत हैं. उप मुख्यमंत्री की ज्यादा चल रही है.

पढ़ें: स्वामीनाथन की बेटी के बयान के बहाने गहलोत का केंद्र पर निशाना, एमएसपी पर कही यह बात

ईआरसीपी-यमुना के पानी पर झूट बोल रहे: अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार ने आनन-फानन में पांच हजार राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाया है. एक युवा मित्र की मौत हो गई. अस्पताल में गलत खून चढ़ाने से एक युवक ने दम तोड़ दिया. ईआरसीपी और यमुना जल समझौते के नाम पर सीएम यात्राएं निकाल रहे हैं और धन्यवाद ले रहे हैं. लेकिन दिल्ली में बैठकर जो समझौता हुआ. वह प्रदेश की जनता के साथ धोखा है. इस पर सरकार को श्वेत पत्र लाना चाहिए. जो समझौते हुए. उन्हें क्यों अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया.

कांग्रेस का चुनाव अभियान शुरू, कार्यकर्ता में उत्साहित: अशोक गहलोत ने कहा कि देश में कौन रामभक्त नहीं है. लोकसभा चुनाव को लेकर हमारा चुनाव अभियान शुरू हो चुका है. हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह है. भले ही हम चुनाव नहीं जीत पाए, लेकिन हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है और हार का अंतर भी मामूली है. हिमाचल प्रदेश के घटनाक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी कई राज्यों में हुई है और हिमाचल में भी भाजपा का ही किया धरा है.

पढ़ें: अशोक गहलोत बोले- ERCP भाजपा का जुमला, लोगों को गुमराह कर रही भजनलाल सरकार

जिनको जाना है, वे जल्दी चले जाएं: महेंद्रजीत सिंह मालवीय के भाजपा में जाने और रिछपाल मिर्धा के पार्टी विरोधी बयानबाजी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिनको भी जाना है. वे जल्दी चले जाएं. नहीं तो हम भी कन्फ्यूज होते हैं. जाने वाले को जबरदस्ती रोकने का कोई मतलब नहीं है. बल्कि नई पीढ़ी तैयार हो रही है और उन्हें मौका मिल रहा है. एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस से जो युवा तैयार हुए हैं. वो जगह लेंगे.

पढ़ें: संकट से घिरे 'जूनियर गहलोत'! पूर्व सीएम ने कहा- राजनीतिक द्वेष में की गई कार्रवाई

किरोड़ी धरना मास्टर, युवा मित्रों को उनसे उम्मीद: अशोक गहलोत ने फिर दोहराया कि किरोड़ीलाल मीणा धरना मास्टर हैं. कांग्रेस के शासन के समय उन्होंने युवाओं की आवाज उठाई. अब राजीव गांधी युवा मित्रों को उनसे उम्मीद है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के पांच साल के कार्यों की जांच के लिए एक कमीशन बना देना चाहिए. जो जांच कर कमियां और उपलब्धियां दोनों बताए.

सिविल लाइन्स में नए बंगले में शिफ्ट हुए गहलोत: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सिविल लाइन्स में नए बंगले में शिफ्ट हो गए हैं. सरकार जाने के बाद से वे अभी तक 8, सिविल लाइन्स में ही रह रहे थे. आज वे नए बंगले में शिफ्ट हो गए. बतौर पूर्व मुख्यमंत्री उन्हें 49, सिविल लाइन्स बंगला अलॉट किया गया है. उनका नया बंगला पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के ठीक सामने है.

Last Updated : Mar 1, 2024, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.