ETV Bharat / state

गांधी वाटिका म्यूजियम को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने घेरा भाजपा सरकार को, कहा-2 अक्टूबर से करो शुरू - Gehlot on Gandhi Vatika Museum - GEHLOT ON GANDHI VATIKA MUSEUM

जयपुर के सेंट्रल पार्क में बने गांधी वाटिका म्यूजियम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान जारी किया है. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए इसे 2 अक्टूबर को शुरू करने की सलाह दी है.

Ex CM Ashok Gehlot
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2024, 8:30 PM IST

जयपुर: राजधानी जयपुर के सेंट्रल पार्क में बने गांधी वाटिका म्यूजियम को लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार गांधी के विचारों को रोकने का काम कर रही है. उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) पर गांधी वाटिका म्यूजियम को शुरू करने और शुरुआती छह महीने तक विद्यार्थियों के लिए प्रवेश निशुल्क रखने की भी सलाह दी है.

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा, 'गांधी वाटिका म्यूजियम को आमजन के लिए शुरू करने के लिए 28 सितंबर को सेंट्रल पार्क में धरना प्रस्तावित है. देश के सारे गांधीवादी देख रहे हैं कि कैसे राजस्थान में गांधीजी के विचारों को रोकने के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है. राज्य सरकार को अविलंब 2 अक्टूबर को गांधी जयंती तक इस म्यूजियम को आमजन के लिए शुरू करने की घोषणा करनी चाहिए और शुरू के छह महीने विद्यार्थियों के लिए यहां प्रवेश निशुल्क करना चाहिए.'

पढ़ें: भजनलाल सरकार के खिलाफ 28 को धरना देंगे अशोक गहलोत, बताई ये बड़ी वजह - Ashok Gehlot Will Protest

सीपी जोशी के पत्र को बताया शरारत: उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी का नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में लोकसभा स्पीकर को लिखा गया पत्र ना सिर्फ हास्यास्पद है बल्कि शरारतपूर्ण है. राहुल गांधी ने अमेरिका में सिख समाज एवं दलित वर्ग के बारे में जो कहा उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. राहुल गांधी ने जो कहा उसे देशवासियों ने सुना है और उसमें कुछ भी ऐसा नहीं था जैसा भाजपा पेश करने की कोशिश कर रही है. भाजपा केवल राहुल गांधी को बदनाम करने का असफल प्रयास कर रही है. राहुल गांधी भारत देश के युवा, किसान, मजदूर, दलित, अल्पसंख्यक समेत हर वर्ग की आवाज हैं और उनकी भावनाओं को दुनिया के सामने रखना उनका कर्तव्य है.'

जयपुर: राजधानी जयपुर के सेंट्रल पार्क में बने गांधी वाटिका म्यूजियम को लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार गांधी के विचारों को रोकने का काम कर रही है. उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) पर गांधी वाटिका म्यूजियम को शुरू करने और शुरुआती छह महीने तक विद्यार्थियों के लिए प्रवेश निशुल्क रखने की भी सलाह दी है.

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा, 'गांधी वाटिका म्यूजियम को आमजन के लिए शुरू करने के लिए 28 सितंबर को सेंट्रल पार्क में धरना प्रस्तावित है. देश के सारे गांधीवादी देख रहे हैं कि कैसे राजस्थान में गांधीजी के विचारों को रोकने के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है. राज्य सरकार को अविलंब 2 अक्टूबर को गांधी जयंती तक इस म्यूजियम को आमजन के लिए शुरू करने की घोषणा करनी चाहिए और शुरू के छह महीने विद्यार्थियों के लिए यहां प्रवेश निशुल्क करना चाहिए.'

पढ़ें: भजनलाल सरकार के खिलाफ 28 को धरना देंगे अशोक गहलोत, बताई ये बड़ी वजह - Ashok Gehlot Will Protest

सीपी जोशी के पत्र को बताया शरारत: उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी का नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में लोकसभा स्पीकर को लिखा गया पत्र ना सिर्फ हास्यास्पद है बल्कि शरारतपूर्ण है. राहुल गांधी ने अमेरिका में सिख समाज एवं दलित वर्ग के बारे में जो कहा उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. राहुल गांधी ने जो कहा उसे देशवासियों ने सुना है और उसमें कुछ भी ऐसा नहीं था जैसा भाजपा पेश करने की कोशिश कर रही है. भाजपा केवल राहुल गांधी को बदनाम करने का असफल प्रयास कर रही है. राहुल गांधी भारत देश के युवा, किसान, मजदूर, दलित, अल्पसंख्यक समेत हर वर्ग की आवाज हैं और उनकी भावनाओं को दुनिया के सामने रखना उनका कर्तव्य है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.