जयपुर: राजधानी जयपुर के सेंट्रल पार्क में बने गांधी वाटिका म्यूजियम को लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार गांधी के विचारों को रोकने का काम कर रही है. उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) पर गांधी वाटिका म्यूजियम को शुरू करने और शुरुआती छह महीने तक विद्यार्थियों के लिए प्रवेश निशुल्क रखने की भी सलाह दी है.
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा, 'गांधी वाटिका म्यूजियम को आमजन के लिए शुरू करने के लिए 28 सितंबर को सेंट्रल पार्क में धरना प्रस्तावित है. देश के सारे गांधीवादी देख रहे हैं कि कैसे राजस्थान में गांधीजी के विचारों को रोकने के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है. राज्य सरकार को अविलंब 2 अक्टूबर को गांधी जयंती तक इस म्यूजियम को आमजन के लिए शुरू करने की घोषणा करनी चाहिए और शुरू के छह महीने विद्यार्थियों के लिए यहां प्रवेश निशुल्क करना चाहिए.'
गांधी वाटिका म्यूजियम को आमजन के लिए शुरू करने हेतु 28 सितंबर को सेंट्रल पार्क में धरना प्रस्तावित है। देश के सारे गांधीवादी देख रहे हैं कि कैसे राजस्थान में गांधीजी के विचारों को रोकने के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 25, 2024
राज्य सरकार को अविलंब 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक इस…
पढ़ें: भजनलाल सरकार के खिलाफ 28 को धरना देंगे अशोक गहलोत, बताई ये बड़ी वजह - Ashok Gehlot Will Protest
चित्तौड़गढ़ सांसद श्री सीपी जोशी का नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी के बारे में लोकसभा स्पीकर को लिखा गया पत्र ना सिर्फ हास्यास्पद है बल्कि शरारतपूर्ण है। श्री राहुल गांधी ने अमेरिका में सिख समाज एवं दलित वर्ग के बारे में जो कहा उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 25, 2024
श्री राहुल गांधी ने…
सीपी जोशी के पत्र को बताया शरारत: उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी का नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में लोकसभा स्पीकर को लिखा गया पत्र ना सिर्फ हास्यास्पद है बल्कि शरारतपूर्ण है. राहुल गांधी ने अमेरिका में सिख समाज एवं दलित वर्ग के बारे में जो कहा उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. राहुल गांधी ने जो कहा उसे देशवासियों ने सुना है और उसमें कुछ भी ऐसा नहीं था जैसा भाजपा पेश करने की कोशिश कर रही है. भाजपा केवल राहुल गांधी को बदनाम करने का असफल प्रयास कर रही है. राहुल गांधी भारत देश के युवा, किसान, मजदूर, दलित, अल्पसंख्यक समेत हर वर्ग की आवाज हैं और उनकी भावनाओं को दुनिया के सामने रखना उनका कर्तव्य है.'