बूंदी: शहर में 23 मार्च, 2024 को पूर्व बूंदी राजपरिवार की संपत्तियों पर कब्जा करने, भारी मात्रा में अवैध शराब रखने के मामले में कोतवाली पुलिस ने सेना के पूर्व ब्रिगेडियर भूपेश हाड़ा को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि हाईकोर्ट का स्टे होने के कारण उन्हें रिहा भी कर दिया गया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में हाडा ने भंवर जितेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए.
पूर्व ब्रिगेडियर भूपेश हाड़ा ने बताया कि थाने में दर्ज प्रकरण संख्या 129 में राजपरिवार की संपत्तियों पर कब्जा करने, भारी मात्रा में अवैध शराब रखने के मामले में मंगलवार दोपहर कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया था. पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें बताया गया कि राजपरिवार की संपत्तियों के ताले तोड़ने व जबरन घूसने, अपहरण करने के मामले में उन्हे गिरफतार किया जा रहा है. इसके बाद हाडा ने अपने अधिवक्ता गीतेश पंचोली के जरिए प्रकरण में गिरफ्तारी का स्टे होने के दस्तावेज प्रस्तुत किए. इसके बाद हाडा को अवैध शराब रखने के मामले में 41 ए नोटिस देकर छोड़ दिया गया. अवैध शराब मामले की जांच एएसआई सुनील त्यागी कर रहे हैं.
राव सुरजमल हाड़ा की छतरी पुनर्निर्माण करवाने के लिए प्रदर्शन करने के कारण ब्रिगेडियर भूपेश सिंह जी को बून्दी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है अतः अब से इस अकाउंट को ब्रिगेडियर साहब की मीडिया टीम द्वारा हैंडल किया जाएगा।@BundiPolice#बून्दी_पुलिस_होश_में_आओ
— Brig Bhupesh Singh, SC, VSM (@Bhupesh) September 24, 2024
कोतवाली थाने के एएसआई सुनील त्यागी ने बताया कि थाने में दर्ज प्रकरण संख्या 129 में राजपरिवार की संपत्तियों पर कब्जा करने, भारी मात्रा में अवैध शराब रखने के मामले में मंगलवार दोपहर कोतवाली पुलिस ने सेना के पूर्व बिग्रेडियर भूपेश हाडा को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया था. जहां उनसे पूछताछ की गई. मामले में हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे होने के चलते उन्हें पूछताछ कर छोड़ दिया गया. वहीं भारी मात्रा में शराब रखने के मामले में 10 साल से कम सजा का प्रावधान होने के चलते उन्हें 41ए का नोटिस देकर छोड़ दिया गया. संपत्ति पर जबरन कब्जा करने के मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक द्वारा की जा रही है.
कोतवाली से बाहर आते ही सेना के पूर्व ब्रिगेडियर भूपेश हाड़ा ने कहा कि कोतवाली पुलिस ने पुराने मुकदमे में पूछताछ के लिये बुलाया था. जब मैं कोतवाली पहुंचा, तो मुझे बताया गया कि आपको गिरफ्तार किया जा रहा है. हमारे द्वारा महाराव सूरजमल हाडा की छतरी के पुननिर्माण के लिए संघर्ष किया जा रहा था. हमको पूर्व में भी डराने धमकाने की कोशिश की गई. इस तरह की राजनीतिक साजिश बर्दाश्त नहीं है. पुलिस हमें डरा नहीं सकती है. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह पर भी जबरन संपत्ति हड़पने सहित कई आरोप लगाए.