ETV Bharat / state

सूरजपुर में ईवीएम की सुरक्षा में भारी चूक, बिना सिक्योरिटी के खुले में पड़ी रही ईवीएम मशीनें - Lok Sabha Election 2024

सूरजपुर के शासकीय कन्या हाई स्कूल में ईवीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. स्कूल के कम्पाउंड में ईवीएम मशीनों का ढेर खुले में काफी देर तक पड़ा हुआ था. वहां कोई अधिकारी-कर्मचारी या सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 24, 2024, 8:54 AM IST

EVM SECURITY LAPSE
ईवीएम की सुरक्षा
ईवीएम की सुरक्षा पर अधिकारी का बयान

सूरजपुर: ईवीएम हैकिंग को लेकर हमेशा से विपक्ष सवाल उठाती रही है. जिसके चलते ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा जाता है. यह सुरक्षा घेरा इतना कड़ा होता है कि ईवीएम मशीनों तक सिर्फ नियुक्त किये गए अधिकारी ही पहुंच सकते हैं. लेकिन सूरजपुर में ईवीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है.

EVM security lapse in Surajpur
बिना सिक्योरिटी के खुले में पड़ी ईवीएम मशीनें

ईवीएम की सुरक्षा में बरती लापरवाही: दरअसल, शहर के बीचों बीच स्थित शासकीय कन्या हाई स्कूल, जहां चुनाव प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, वहां स्कूल के कम्पाउंड में ईवीएम मशीनों का ढेर खुले में काफी देर तक पड़ा रहा. वहां कोई अधिकारी-कर्मचारी या सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. जब ईवीएम मशीनों के बेतरीब ढंग से पड़े होने पर मीडिया की नजर पड़ी तो यह नजारा कैद हो गया.

सुरक्षा के सवाल पर सफाई देते दिखे अधिकारी: मीडिया की भनक लगते ही ड्यूटी पर तैनात अधिकारी आनन फानन में ईवीएम के पास पहुंचे और मशीनों व्यवस्थित कराया. इस संबंध में सूरजपुर जिले के उप निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र पैकरा से सवाल किया गया, तो उन्होंने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि अधिकारी कर्मचारी अंदर मौजूद थे.

"यहां जो ईवीएम मशीनें रखी गई थीं, वो ट्रेनिंग परपस के लिए लाई गई थी. जिसे वहां उतारा गया था, उसके बाद क्लासरूम में डिस्ट्रीब्यूट किया गया था. अधिकारी कर्मचारी वहीं पर थे, हो सकता है वीडियो में न दिख रहे हों." - नरेंद्र पैकरा, उप निर्वाचन अधिकारी, सूरजपुर

कटघरे में ईवीएम की सुरक्षा: इस घटना ने ईवीएम की सुरक्षा को एक बार फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है. यह सवाल भी उठता है कि खुले में पड़े ईवीएम के साथ अगर कोई छेड़छाड़ हो जाती, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती.

आखिर कैसे काम करता है ईवीएम, चुनाव के दौरान कैसे होती है वोटिंग, जानिए - Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव: इस बार मार्क-3 ईवीएम का होगा इस्तेमाल, छेड़छाड़ करने पर हो जाएगी लॉक, जानें विशेषताएं - Mark 3 EVM Feature
नक्सलगढ़ बस्तर के 102 गांवों में गूंजी ईवीएम की बीप, चांदामेटा में पहली बार अपने वोटिंग सेंटर्स में लोगों ने किया मतदान - Bastar Lok Sabha Election 2024

ईवीएम की सुरक्षा पर अधिकारी का बयान

सूरजपुर: ईवीएम हैकिंग को लेकर हमेशा से विपक्ष सवाल उठाती रही है. जिसके चलते ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा जाता है. यह सुरक्षा घेरा इतना कड़ा होता है कि ईवीएम मशीनों तक सिर्फ नियुक्त किये गए अधिकारी ही पहुंच सकते हैं. लेकिन सूरजपुर में ईवीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है.

EVM security lapse in Surajpur
बिना सिक्योरिटी के खुले में पड़ी ईवीएम मशीनें

ईवीएम की सुरक्षा में बरती लापरवाही: दरअसल, शहर के बीचों बीच स्थित शासकीय कन्या हाई स्कूल, जहां चुनाव प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, वहां स्कूल के कम्पाउंड में ईवीएम मशीनों का ढेर खुले में काफी देर तक पड़ा रहा. वहां कोई अधिकारी-कर्मचारी या सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. जब ईवीएम मशीनों के बेतरीब ढंग से पड़े होने पर मीडिया की नजर पड़ी तो यह नजारा कैद हो गया.

सुरक्षा के सवाल पर सफाई देते दिखे अधिकारी: मीडिया की भनक लगते ही ड्यूटी पर तैनात अधिकारी आनन फानन में ईवीएम के पास पहुंचे और मशीनों व्यवस्थित कराया. इस संबंध में सूरजपुर जिले के उप निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र पैकरा से सवाल किया गया, तो उन्होंने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि अधिकारी कर्मचारी अंदर मौजूद थे.

"यहां जो ईवीएम मशीनें रखी गई थीं, वो ट्रेनिंग परपस के लिए लाई गई थी. जिसे वहां उतारा गया था, उसके बाद क्लासरूम में डिस्ट्रीब्यूट किया गया था. अधिकारी कर्मचारी वहीं पर थे, हो सकता है वीडियो में न दिख रहे हों." - नरेंद्र पैकरा, उप निर्वाचन अधिकारी, सूरजपुर

कटघरे में ईवीएम की सुरक्षा: इस घटना ने ईवीएम की सुरक्षा को एक बार फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है. यह सवाल भी उठता है कि खुले में पड़े ईवीएम के साथ अगर कोई छेड़छाड़ हो जाती, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती.

आखिर कैसे काम करता है ईवीएम, चुनाव के दौरान कैसे होती है वोटिंग, जानिए - Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव: इस बार मार्क-3 ईवीएम का होगा इस्तेमाल, छेड़छाड़ करने पर हो जाएगी लॉक, जानें विशेषताएं - Mark 3 EVM Feature
नक्सलगढ़ बस्तर के 102 गांवों में गूंजी ईवीएम की बीप, चांदामेटा में पहली बार अपने वोटिंग सेंटर्स में लोगों ने किया मतदान - Bastar Lok Sabha Election 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.