ETV Bharat / state

खूंटी में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, कड़ी सुरक्षा में ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा, चार जून को 7 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला - Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha election in Khunti. झारखंड में प्रथम चरण का लोकसभा चुनाव खूंटी सहित चार रिजर्व सीटों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इसके साथ ही खूंटी के चुनावी अखाड़े में उतरे सात प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. चुनाव संपन्न होने के बाद मतदान कर्मियों ने ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया है.

Lok Sabha Election In Khunti
खूंटी में बिरसा कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रॉग रूम में ईवीएम जमा करने के दौरान मतदान कर्मी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 13, 2024, 11:01 PM IST

खूंटीः देश में चौथे और झारखंड में प्रथम चरण में खूंटी लोकसभा सीट के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. चुनाव के बाद ईवीएम के साथ मतदानकर्मियों का बिरसा कॉलेज परिसर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. बिरसा कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रॉग रूम में ईवीएम को जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो रात भर चलने की संभावना है.

सभी ईवीएम पहुंचने के बाद सील किया जाएगा स्ट्रांग रूम

सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम पहुंचने के बाद स्ट्रांग रूम को विधिवत सील किया जाएगा. स्ट्रांग रूम सील करने के दौरान प्रशासन ने विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने के लिए कहा है. मतगणना के दिन चार जून को स्ट्रांग रूम खुलेगा और ईवीएम में कैद सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

चार जून को प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

खूंटी लोकसभा क्षेत्र के 1309677 मतदाताओं ने सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है. फिलहाल प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद है. संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभा में 1309677 मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या 666584 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 643087 है. जिसमें लगभग 68.40% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. चुनाव को लेकर पूरे संसदीय क्षेत्र में 1705 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिसमें एक यूनिक बूथ के अलावा 116 महिला बूथ, एक दिव्यांग बूथ और एक यूथ बूथ बनाए गए थे.

प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए धन्यवाद दिया

उधर, खूंटी लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन गदगद है. प्रशासन ने सभी मतदानकर्मियों, सुरक्षाबलों और मतदाताओं को शांतिपूर्ण चुनाव के लिए धन्यवाद दिया है.

खूंटी में 68.40% मतदान हुआ

गौरतलब हो कि विगत लोकसभा चुनाव की तुलना इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रतिशत कम रहा. पिछले लोकसभा चुनाव में खूंटी में 69.9% वोटिंग हुई थी, जबकि इस इस बार 68.40% मतदान हुआ है. लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा वार देखे तो खरसावां से सबसे अधिक वोट पड़े हैं, जबकि सिमडेगा में 65.0% वोटिंग हुई है. खूंटी विधानसभा क्षेत्र से 68.66%, तोरपा 66.73%, खरसावां 78.32%, कोलेबिरा 65.23%, सिमडेगा 65.01%, तमाड़ 66.36% वोटिंग हुई है.

ये भी पढ़ें-

जयपाल सिंह मुंडा के गांव में दिखा वोटिंग का उत्साह, खूंटी लोकसभा क्षेत्र के वोटरों ने की प्रत्याशी और मुद्दों पर बात - Lok Sabha Election 2024

किन मुद्दों पर खूूंटी की जनता ने किया वोट, जानिए - Lok Sabha Election 2024

झारखंड में चुनावी रण: चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम से रखी जा रही है हर मतदान केन्द्र पर नजर - Lok Sabha Election 2024

खूंटीः देश में चौथे और झारखंड में प्रथम चरण में खूंटी लोकसभा सीट के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. चुनाव के बाद ईवीएम के साथ मतदानकर्मियों का बिरसा कॉलेज परिसर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. बिरसा कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रॉग रूम में ईवीएम को जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो रात भर चलने की संभावना है.

सभी ईवीएम पहुंचने के बाद सील किया जाएगा स्ट्रांग रूम

सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम पहुंचने के बाद स्ट्रांग रूम को विधिवत सील किया जाएगा. स्ट्रांग रूम सील करने के दौरान प्रशासन ने विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने के लिए कहा है. मतगणना के दिन चार जून को स्ट्रांग रूम खुलेगा और ईवीएम में कैद सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

चार जून को प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

खूंटी लोकसभा क्षेत्र के 1309677 मतदाताओं ने सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है. फिलहाल प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद है. संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभा में 1309677 मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या 666584 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 643087 है. जिसमें लगभग 68.40% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. चुनाव को लेकर पूरे संसदीय क्षेत्र में 1705 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिसमें एक यूनिक बूथ के अलावा 116 महिला बूथ, एक दिव्यांग बूथ और एक यूथ बूथ बनाए गए थे.

प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए धन्यवाद दिया

उधर, खूंटी लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन गदगद है. प्रशासन ने सभी मतदानकर्मियों, सुरक्षाबलों और मतदाताओं को शांतिपूर्ण चुनाव के लिए धन्यवाद दिया है.

खूंटी में 68.40% मतदान हुआ

गौरतलब हो कि विगत लोकसभा चुनाव की तुलना इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रतिशत कम रहा. पिछले लोकसभा चुनाव में खूंटी में 69.9% वोटिंग हुई थी, जबकि इस इस बार 68.40% मतदान हुआ है. लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा वार देखे तो खरसावां से सबसे अधिक वोट पड़े हैं, जबकि सिमडेगा में 65.0% वोटिंग हुई है. खूंटी विधानसभा क्षेत्र से 68.66%, तोरपा 66.73%, खरसावां 78.32%, कोलेबिरा 65.23%, सिमडेगा 65.01%, तमाड़ 66.36% वोटिंग हुई है.

ये भी पढ़ें-

जयपाल सिंह मुंडा के गांव में दिखा वोटिंग का उत्साह, खूंटी लोकसभा क्षेत्र के वोटरों ने की प्रत्याशी और मुद्दों पर बात - Lok Sabha Election 2024

किन मुद्दों पर खूूंटी की जनता ने किया वोट, जानिए - Lok Sabha Election 2024

झारखंड में चुनावी रण: चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम से रखी जा रही है हर मतदान केन्द्र पर नजर - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.