ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की रेट में कटौती के बावजूद, देशभर में राजस्थान में पेट्रोल महंगा,कांग्रेस ने उठाए सवाल - Petrol price in Rajasthan

गुरुवार को केंद्र सरकार और राज्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत के बावजूद राजस्थान में पड़ोसी राज्यों की तुलना में महंगा पेट्रोल मिलेगा. पेट्रोल 108 रुपए 48 पैसे की जगह 104 रुपए 81 पैसे और डीजल 93 रुपए 72 पैसे की जगह ₹90.32 में जयपुर में मिलेगा. कांग्रेस ने इस राहत पर सवाल खड़े किए हैं.

Most expensive petrol in Rajasthan
राहत के बाद भी राजस्थान में सबसे महंगा पेट्रोल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 9:58 AM IST

Updated : Mar 15, 2024, 11:12 AM IST

जयपुर. गुरुवार शाम को केंद्र और राजस्थान की डबल इंजन की भाजपा सरकार ने ईंधन की कीमतों में राहत का ऐलान किया है. लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र और प्रदेश सरकार ने लोगों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत दी है. पेट्रोलियम कंपनियों ने ₹2 प्रति लीटर की दर से ईंधन पर कीमतों को कम किया है तो वहीं राज्य सरकार ने भी वैट में दो फीसदी की राहत दी है. इस राहत के बाद जयपुर में पेट्रोल करीब 3.60 रुपए सस्ता हुआ है तो वहीं, डीजल करीब ₹3.40 की राहत के बाद आज सुबह से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है.

प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर ₹1.60 घटाएं हैं, तो वहीं डीजल पर ₹1.40 कम किए हैं. प्रदेश सरकार का दावा है कि इस राहत के बाद राज्य के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल ₹1.40 से लेकर ₹5.30 तक सस्ता हो जाएगा. वहीं, डीजल ₹1.34 से ₹4.85 प्रति लीटर तक सस्ता होगा. नई दरें आज सुबह से लागू हो गई है, जिसके बाद डीजल पर 19.30 से घटकर 17.3 फ़ीसदी वैट लग रहा है, जबकि पेट्रोल पर 31.4 से घटकर 29.4 फ़ीसदी वैट होगा. खास राहत की बात यह है कि राज्य के अलग-अलग शहरों में ईंधन पर अलग-अलग रेट की विसंगति दूर की गई है. अब राज्य में पेट्रोल-डीजल की नई दरें सभी जिलों में एक समान रखी गई है.

पेट्रोल डीलर्स जताएंगे आभार : राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन राज्य में पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट कम करने के साथ ही कीमतों की विसंगति दूर करने पर खुश है. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी आज मुख्यमंत्री का उनके आवास पर आभार भी जताएंगे. पेट्रोल-डीज़ल पर राज्य सरकार की ओर से वैट कम करने पर OTS में कार्यक्रम होगा. उधर, पेट्रोलियम संगठन के जोधपुर संभाग अध्यक्ष गोपाल सिंह रूदिया ने भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस फैसले का स्वागत किया है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह शेखावत का भी इस निर्णय को स्वागत करने के साथ एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमसे किया गया वादा ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. हुकुम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार पर हमें पूरा-पूरा भरोसा है कि पड़ोसी राज्यों के समान हमारा रेट भी निर्धारित किया जाएगा. हमारा टैक्स अभी भी पड़ोसी राज्यों से ज्यादा है.

इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार ने खोला राहत का पिटारा, कैबिनेट बैठक में लिए जनहित के फैसले

कांग्रेस ने खड़े किए सवाल : पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत की घोषणा पर सवाल खड़े किए हैं. डोटासरा ने कहा कि PM मोदी ने हरियाणा और गुजरात के बराबर राजस्थान में पेट्रोल की कीमतें तय करने का वादा किया था, किंतु सरकार बनने के तीन महीने बाद भी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से चंद दिन पहले सरकार का यह फैसला राहत वाला नहीं है. पीसीसी चीफ ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 2 फीसदी वैट घटाने का निर्णय लिया है, जबकि वास्तविकता यह है कि पिछले 18 माह में कच्चे तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 डॉलर तक कम हुए हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने दाम नहीं घटाए और आम जनता को पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों से लूटने का कार्य किया है. मई 2022 में पेट्रोल-डीजल के दाम तय किए गए थे, उस समय क्रूड ऑयल की कीमत 115 डॉलर प्रति बैरल अंतरराष्ट्रीय बाजार में थी, जो 9 फरवरी 2024 को घटकर कच्चा तेल 81.55 डॉलर प्रति बैरल हो गया, किंतु पेट्रोल-डीजल का प्राइस रिवीजन नहीं किया गया.

जयपुर. गुरुवार शाम को केंद्र और राजस्थान की डबल इंजन की भाजपा सरकार ने ईंधन की कीमतों में राहत का ऐलान किया है. लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र और प्रदेश सरकार ने लोगों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत दी है. पेट्रोलियम कंपनियों ने ₹2 प्रति लीटर की दर से ईंधन पर कीमतों को कम किया है तो वहीं राज्य सरकार ने भी वैट में दो फीसदी की राहत दी है. इस राहत के बाद जयपुर में पेट्रोल करीब 3.60 रुपए सस्ता हुआ है तो वहीं, डीजल करीब ₹3.40 की राहत के बाद आज सुबह से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है.

प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर ₹1.60 घटाएं हैं, तो वहीं डीजल पर ₹1.40 कम किए हैं. प्रदेश सरकार का दावा है कि इस राहत के बाद राज्य के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल ₹1.40 से लेकर ₹5.30 तक सस्ता हो जाएगा. वहीं, डीजल ₹1.34 से ₹4.85 प्रति लीटर तक सस्ता होगा. नई दरें आज सुबह से लागू हो गई है, जिसके बाद डीजल पर 19.30 से घटकर 17.3 फ़ीसदी वैट लग रहा है, जबकि पेट्रोल पर 31.4 से घटकर 29.4 फ़ीसदी वैट होगा. खास राहत की बात यह है कि राज्य के अलग-अलग शहरों में ईंधन पर अलग-अलग रेट की विसंगति दूर की गई है. अब राज्य में पेट्रोल-डीजल की नई दरें सभी जिलों में एक समान रखी गई है.

पेट्रोल डीलर्स जताएंगे आभार : राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन राज्य में पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट कम करने के साथ ही कीमतों की विसंगति दूर करने पर खुश है. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी आज मुख्यमंत्री का उनके आवास पर आभार भी जताएंगे. पेट्रोल-डीज़ल पर राज्य सरकार की ओर से वैट कम करने पर OTS में कार्यक्रम होगा. उधर, पेट्रोलियम संगठन के जोधपुर संभाग अध्यक्ष गोपाल सिंह रूदिया ने भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस फैसले का स्वागत किया है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह शेखावत का भी इस निर्णय को स्वागत करने के साथ एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमसे किया गया वादा ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. हुकुम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार पर हमें पूरा-पूरा भरोसा है कि पड़ोसी राज्यों के समान हमारा रेट भी निर्धारित किया जाएगा. हमारा टैक्स अभी भी पड़ोसी राज्यों से ज्यादा है.

इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार ने खोला राहत का पिटारा, कैबिनेट बैठक में लिए जनहित के फैसले

कांग्रेस ने खड़े किए सवाल : पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत की घोषणा पर सवाल खड़े किए हैं. डोटासरा ने कहा कि PM मोदी ने हरियाणा और गुजरात के बराबर राजस्थान में पेट्रोल की कीमतें तय करने का वादा किया था, किंतु सरकार बनने के तीन महीने बाद भी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से चंद दिन पहले सरकार का यह फैसला राहत वाला नहीं है. पीसीसी चीफ ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 2 फीसदी वैट घटाने का निर्णय लिया है, जबकि वास्तविकता यह है कि पिछले 18 माह में कच्चे तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 डॉलर तक कम हुए हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने दाम नहीं घटाए और आम जनता को पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों से लूटने का कार्य किया है. मई 2022 में पेट्रोल-डीजल के दाम तय किए गए थे, उस समय क्रूड ऑयल की कीमत 115 डॉलर प्रति बैरल अंतरराष्ट्रीय बाजार में थी, जो 9 फरवरी 2024 को घटकर कच्चा तेल 81.55 डॉलर प्रति बैरल हो गया, किंतु पेट्रोल-डीजल का प्राइस रिवीजन नहीं किया गया.

Last Updated : Mar 15, 2024, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.