ETV Bharat / state

दिल्ली में ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग प्वाइंट्स खराब, केजरीवाल सरकार के दावों की खुली पोल! - delhi EV charging stations

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2024, 7:05 PM IST

Electric Vehicle: केंद्र व राज्य सरकारें इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है. लेकिन राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन व चार्जिंग प्वाइंट खराब पड़े हैं. ऐसे में इन वाहनों को बढ़ावा कैसे मिलेगा.

केजरीवाल सरकार के दावों की खुली पोल!
केजरीवाल सरकार के दावों की खुली पोल! (Etv Bharat)
दिल्ली में ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाइंट्स खराब (ETV BHARAT)

नई दिल्लीः केंद्र व राज्य सरकारें इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है. लोगों से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की अपील की जा रही है. साथ ही सरकार सब्सिडी भी दे रही है. राजधानी दिल्ली को ऐसा राज्य बताया जाता है जहां पर सबसे अधिक इलेक्ट्रिक वाहन चल रहे हैं. सरकार की तरफ से दावे किए जाते हैं कि दिल्ली में सबसे अधिक चार्जिंग स्टेशन व चार्जिंग प्वाइंट हैं. लेकिन हकीकत है कि ज्यादातर चार्जिंग प्वाइंट खराब पड़े हैं.

दिल्ली सरकार की तरफ से दावा किया जाता है कि दिल्ली में कुल 4793 चार्जिंग पॉइंट हैं. 31000 चार्जिंग स्टेशन और 318 बैटरी स्वीपिंग स्टेशन बने हैं. जो दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हैं. इसमें एमसीडी, एनडीएमसी, पीएसयू व आरडब्ल्यूए द्वारा बनाए गए हैं. लेकिन हकीकत है कि दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर लगे चार्जिंग स्टेशन खराब हैं. इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाले लोग ये कह रहे हैं कि इलेक्ट्रिक वाहन लेकर वह पछता रहे हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि दिल्ली जैसे बड़े शहर में लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग के लिए परेशान होना पड़ रहा है.

" दिल्ली में जिनके पास इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की व्यवस्था है, उनके लिए तो ठीक है, लेकिन जिनके पास दिल्ली में चार्जिंग की व्यवस्था नहीं है या जो लोग बाहर से ईवी लेकर दिल्ली के अंदर आते हैं. उनके लिए समस्या बढ़ जाती है. दिल्ली में जिन निजी संस्थाओं ने चार्जिंग स्टेशन लगाया है. उन्हें सब्सिडी मिलती है. रखरखाव का पैसा नहीं मिला है, जिसकी वजह से चार्जिंग स्टेशन खराब हो रहे हैं"- अनिल छिकारा, ट्रांसपोर्ट एक्सपर्ट व सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर दिल्ली परिवहन विभाग

इस साल दिल्ली में किस माह कितने इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर हुएः

माह इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर
जनवरी7603
फरवरी5642
मार्च 10861
अप्रैल5332
मई5735
जून5079
जुलाई7918
अगस्त5590

इलेक्ट्रिक वाहनों की सालाना ग्रोथ:

इलेक्ट्रिक वाहन सालाना ग्रोथ (हजार में)
202125809
202262241
202373610
202453760

(नोट: 2024 का आंकड़ा 31 अगस्त तक का है)

दिल्ली में किस कैटेगरी की कितनी गाड़ियां बिकी:

गाड़ियों का कैटेगरी गाड़ियां बिकी
ई रिक्शा (यात्री)1,46,826
ई रिक्शा (सामान)15,528
दो पहिया वाहन1,07,238
इलेक्ट्रिक कैब8083
निजी इलेक्ट्रिक कार15,350
तीन पहिया वाहन (सामान)7505
तीन पहिया वाहन (यात्री) 2482
इलेक्ट्रिक बस2147
अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियां1175

दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों पर एक नजर: दिल्ली में 1,48,82,000 कुल वाहन रजिस्टर हैं. 31 अगस्त 2024 तक दिल्ली में 3,16,334 इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर हुए हैं. 179 करोड़ रुपये की सब्सिडी अभी तक सरकार ने इवी खरीदने वालों को दी है. दिल्ली सरकार की तरफ से 7 अगस्त 2020 को इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लागू की गई थी.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाइंट्स खराब (ETV BHARAT)

नई दिल्लीः केंद्र व राज्य सरकारें इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है. लोगों से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की अपील की जा रही है. साथ ही सरकार सब्सिडी भी दे रही है. राजधानी दिल्ली को ऐसा राज्य बताया जाता है जहां पर सबसे अधिक इलेक्ट्रिक वाहन चल रहे हैं. सरकार की तरफ से दावे किए जाते हैं कि दिल्ली में सबसे अधिक चार्जिंग स्टेशन व चार्जिंग प्वाइंट हैं. लेकिन हकीकत है कि ज्यादातर चार्जिंग प्वाइंट खराब पड़े हैं.

दिल्ली सरकार की तरफ से दावा किया जाता है कि दिल्ली में कुल 4793 चार्जिंग पॉइंट हैं. 31000 चार्जिंग स्टेशन और 318 बैटरी स्वीपिंग स्टेशन बने हैं. जो दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हैं. इसमें एमसीडी, एनडीएमसी, पीएसयू व आरडब्ल्यूए द्वारा बनाए गए हैं. लेकिन हकीकत है कि दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर लगे चार्जिंग स्टेशन खराब हैं. इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाले लोग ये कह रहे हैं कि इलेक्ट्रिक वाहन लेकर वह पछता रहे हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि दिल्ली जैसे बड़े शहर में लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग के लिए परेशान होना पड़ रहा है.

" दिल्ली में जिनके पास इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की व्यवस्था है, उनके लिए तो ठीक है, लेकिन जिनके पास दिल्ली में चार्जिंग की व्यवस्था नहीं है या जो लोग बाहर से ईवी लेकर दिल्ली के अंदर आते हैं. उनके लिए समस्या बढ़ जाती है. दिल्ली में जिन निजी संस्थाओं ने चार्जिंग स्टेशन लगाया है. उन्हें सब्सिडी मिलती है. रखरखाव का पैसा नहीं मिला है, जिसकी वजह से चार्जिंग स्टेशन खराब हो रहे हैं"- अनिल छिकारा, ट्रांसपोर्ट एक्सपर्ट व सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर दिल्ली परिवहन विभाग

इस साल दिल्ली में किस माह कितने इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर हुएः

माह इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर
जनवरी7603
फरवरी5642
मार्च 10861
अप्रैल5332
मई5735
जून5079
जुलाई7918
अगस्त5590

इलेक्ट्रिक वाहनों की सालाना ग्रोथ:

इलेक्ट्रिक वाहन सालाना ग्रोथ (हजार में)
202125809
202262241
202373610
202453760

(नोट: 2024 का आंकड़ा 31 अगस्त तक का है)

दिल्ली में किस कैटेगरी की कितनी गाड़ियां बिकी:

गाड़ियों का कैटेगरी गाड़ियां बिकी
ई रिक्शा (यात्री)1,46,826
ई रिक्शा (सामान)15,528
दो पहिया वाहन1,07,238
इलेक्ट्रिक कैब8083
निजी इलेक्ट्रिक कार15,350
तीन पहिया वाहन (सामान)7505
तीन पहिया वाहन (यात्री) 2482
इलेक्ट्रिक बस2147
अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियां1175

दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों पर एक नजर: दिल्ली में 1,48,82,000 कुल वाहन रजिस्टर हैं. 31 अगस्त 2024 तक दिल्ली में 3,16,334 इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर हुए हैं. 179 करोड़ रुपये की सब्सिडी अभी तक सरकार ने इवी खरीदने वालों को दी है. दिल्ली सरकार की तरफ से 7 अगस्त 2020 को इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लागू की गई थी.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.