ETV Bharat / state

भारत लाए जाएंगे नीरव मोदी और माल्या जैसे भगोड़े, इंदौर में बोले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी - INDORE EURASIAN GROUP MEETING

41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक में शामिल होने गुरुवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी इंदौर पहुंचे. भगोड़ों को लेकर सार्वजनिक की सरकार की मंशा.

MINISTER PANKAJ CHAUDHARY ON NIRAV MODI and VIJAY MALLYA
भारत लाए जाएंगे नीरव मोदी और माल्या जैसे भगोड़े (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 7:17 PM IST

इंदौर: देश में वित्तीय धोखाधड़ी और गड़बड़ियों के मामले में भगोड़े साबित किए गए नीरव मोदी और माल्या जैसे सभी अपराधियों को भारत लाया जाएगा. इतना ही नहीं सरकार ने इन्हें भगोड़ा साबित करने के बाद कानून में ऐसे संशोधन किए हैं कि यह चाहकर भी बच नहीं पाएंगे. गुरुवार को इंदौर में 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक बार फिर भगोड़ों को लेकर सरकार की मंशा सार्वजनिक की है.

'नीरव मोदी और विजय माल्या लाए जाएंगे भारत'

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने करोड़ों के घोटाले के बाद देश छोड़कर भागे नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे अपराधियों को भारत नहीं ला पाने के सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि "पहले लोग सोचते भी नहीं थे उन्हें लाने की लेकिन मोदी सरकार ने कानून में परिवर्तन किया और उन्हें भगोड़ा घोषित किया. अब उन्हें लाने का भी प्रयास लगातार किया जा रहा है हालांकि यह इंटरनेशनल मामला होने के चलते कुछ परेशानी जरूर होती है लेकिन इस पर भी काम किया जा रहा है."

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (ETV Bharat)

'क्रिप्टो करेंसी को भारत में मान्यता नहीं'

गुजरात में पोर्ट पर नशे का जखीरा पकड़ा जाने के सवाल पर मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि "पोर्ट का नाम अडानी के नाम होने से ऐसा नहीं कह सकते हैं पोर्ट पर नशा पकड़ा जाने पर अडानी दोषी हैं क्योंकि पोर्ट सबका होता है. कहीं ना कहीं एजेंसियां नशे के खिलाफ काम कर रही हैं. गुजरात का पोर्ट हो या महाराष्ट्र का पोर्ट हो सभी जगह सरकार सख्ती से नशाखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. क्रिप्टो करेंसी को लेकर कहा कि क्रिप्टो करेंसी को भारत में मान्यता नहीं दी है."

'यूरेशियन देशों का ग्रुप महत्वपूर्ण'

कार्यक्रम के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि "आतंकवाद को वित्त पोषण की रोकथाम के लिए यूरेशियन देशों का ग्रुप महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा भारत सरकार टेरर फंडिंग के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रही है. भारत में काला धन अधिनियम, आर्थिक अपराध को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं और लगातार जारी हैं. भारत में साफ और पारदर्शी वित्तीय प्रणाली के लिए जीएसटी, डिजिटल इंडिया के तहत विशेष प्रयास किए गए हैं. यूपीआई डिजिटल लेनदेन को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है. भारत में प्रवर्तन निदेशालय लगातार सशक्त हो रहा है. भारत के इन प्रयासों को और सशक्त बनने में ईएजी ग्रुप की बैठक महत्वपूर्ण सिद्ध होगी."

29 नवंबर तक ईएजी बैठक

बता दें कि 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक 25 से 29 नवंबर तक इंदौर में आयोजित की जा रही है. जहां 9 देशों के 200 से अधिक डेलीगेट्स अलग अलग सत्रों में शामिल हुए. गुरुवार को राज्यपाल मंगूभाई पटेल और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी शामिल हुए.

इंदौर: देश में वित्तीय धोखाधड़ी और गड़बड़ियों के मामले में भगोड़े साबित किए गए नीरव मोदी और माल्या जैसे सभी अपराधियों को भारत लाया जाएगा. इतना ही नहीं सरकार ने इन्हें भगोड़ा साबित करने के बाद कानून में ऐसे संशोधन किए हैं कि यह चाहकर भी बच नहीं पाएंगे. गुरुवार को इंदौर में 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक बार फिर भगोड़ों को लेकर सरकार की मंशा सार्वजनिक की है.

'नीरव मोदी और विजय माल्या लाए जाएंगे भारत'

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने करोड़ों के घोटाले के बाद देश छोड़कर भागे नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे अपराधियों को भारत नहीं ला पाने के सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि "पहले लोग सोचते भी नहीं थे उन्हें लाने की लेकिन मोदी सरकार ने कानून में परिवर्तन किया और उन्हें भगोड़ा घोषित किया. अब उन्हें लाने का भी प्रयास लगातार किया जा रहा है हालांकि यह इंटरनेशनल मामला होने के चलते कुछ परेशानी जरूर होती है लेकिन इस पर भी काम किया जा रहा है."

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (ETV Bharat)

'क्रिप्टो करेंसी को भारत में मान्यता नहीं'

गुजरात में पोर्ट पर नशे का जखीरा पकड़ा जाने के सवाल पर मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि "पोर्ट का नाम अडानी के नाम होने से ऐसा नहीं कह सकते हैं पोर्ट पर नशा पकड़ा जाने पर अडानी दोषी हैं क्योंकि पोर्ट सबका होता है. कहीं ना कहीं एजेंसियां नशे के खिलाफ काम कर रही हैं. गुजरात का पोर्ट हो या महाराष्ट्र का पोर्ट हो सभी जगह सरकार सख्ती से नशाखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. क्रिप्टो करेंसी को लेकर कहा कि क्रिप्टो करेंसी को भारत में मान्यता नहीं दी है."

'यूरेशियन देशों का ग्रुप महत्वपूर्ण'

कार्यक्रम के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि "आतंकवाद को वित्त पोषण की रोकथाम के लिए यूरेशियन देशों का ग्रुप महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा भारत सरकार टेरर फंडिंग के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रही है. भारत में काला धन अधिनियम, आर्थिक अपराध को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं और लगातार जारी हैं. भारत में साफ और पारदर्शी वित्तीय प्रणाली के लिए जीएसटी, डिजिटल इंडिया के तहत विशेष प्रयास किए गए हैं. यूपीआई डिजिटल लेनदेन को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है. भारत में प्रवर्तन निदेशालय लगातार सशक्त हो रहा है. भारत के इन प्रयासों को और सशक्त बनने में ईएजी ग्रुप की बैठक महत्वपूर्ण सिद्ध होगी."

29 नवंबर तक ईएजी बैठक

बता दें कि 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक 25 से 29 नवंबर तक इंदौर में आयोजित की जा रही है. जहां 9 देशों के 200 से अधिक डेलीगेट्स अलग अलग सत्रों में शामिल हुए. गुरुवार को राज्यपाल मंगूभाई पटेल और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.