फरीदाबाद: जनता से सीधा सामाजिक सरोकार रखने वाले ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर से हुआ है. बात मानसून सीजन की है. जब फरीदाबाद में जमकर बारिश हुई. बारिश से अंडरपास में पानी भर गया. गुरुग्राम से कार से फरीदाबाद आ रहे बैंक कर्मचारियों को अंदाजा नहीं था कि अंडर पास में पानी इतना है कि वो डूब जाएंगे. बैंक कर्मियों ने अंडर पास में अपनी कार घुसा दी. जिसके चलते कार पानी में डूब गई और दोनों बैंक कर्मचारियों की मौत हो गई.
ईटीवी भारत की खबर का असर: इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अंडरपास के दोनों तरफ गेट लगवा दिए, लेकिन प्रशासन ने सिर्फ एक अंडरपास पर गेट लगाया. जबकि दो अंडरपास ऐसी ही छोड़ दिए. ईटीवी भारत ने जब इस खबर को दिखाया, तो प्रशासन ने तीनों अंडरपासों पर गेट लगवा दिए. अब बारिश के दिनों में अंडरपास में पानी भरने पर इन गेटों को बंद कर दिया जाएगा, ताकि ऐसा हादसा ना हो.
क्या है पूरा मामला: ये मामला 12 सितंबर 2024 का है. भारी बारिश के चलते फरीदाबाद अंडरपास में पानी भर गया था. इस दौरान गुरुग्राम स्थित बैंक में कार्यरत बैंक मैनेजर और कैशियर गुरुग्राम से फरीदाबाद आ रहे थे. जब वो ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास के पास पहुंचे, तो उन्हें रेलवे अंडरपास में पानी भरा हुआ मिला. उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि अंडरपास में गहरा पानी है. इस बीच वो अपनी एसयूवी गाड़ी लेकर अंडरपास में घुस गए.
दो बैंक कर्मचारियों की हुई थी मौत: बैंक कर्मचारियों की गाड़ी पूरी तरह से पानी में डूब गई और गाड़ी में पानी भर गया, पानी भर जाने की वजह से उनकी गाड़ी बंद होकर लॉक हो गई. इस वजह से दोनों बैंक कर्मचारियों की मौत हो गई. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. अब इस खबर का असर देखने को मिला है. जिसके बाद प्रशासन ने अंडरपास के दोनों तरफ गेट लगा दिए. अब बरसात के दिनों में इन गेटों को बंद कर दिया जाएगा.