गिरिडीह: लोहा फैक्ट्रियों से फैल रहे प्रदूषण से परेशान गादी श्रीरामपुर पंचायत के चार गांवों के लोगों द्वारा लोकसभा में वोट नहीं देने की घोषणा और ईटीवी भारत द्वारा इससे संबंधित खबर प्रकाशित किये जाने के बाद बुधवार को प्रशासन हरकत में आया.
बुधवार की शाम डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश के बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रीकांत विश्वपुते के नेतृत्व में प्रशासन की टीम गांव पहुंची. टीम में एसडीपीओ बिनोद रवानी, अंचलाधिकारी मो असलम समेत थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो शामिल थे. उन्होंने चतरो में ग्रामीणों के साथ बैठक की.
बैठक में लोगों से कहा गया कि प्रदूषण की समस्या का समाधान हर हाल में निकाला जायेगा. एसडीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने कहा कि आप लोग मतदान करें.
ग्रामीणों ने निकाली भड़ास, कहा- प्रशासन उठाये सख्त कदम
इस दौरान बैठक में मौजूद गादी श्रीरामपुर के पंचायत समिति सदस्य शुभंकर गुप्ता ने कहा कि पंचायत के चार गांव चतरो, गंगापुर, महुआटांड़, सिरसिया, मंझलाडीह के लोग वर्षों से परेशान हैं. प्रदूषण ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. इसकी शिकायत बार-बार की जाती है लेकिन प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती.
उन्होंने कहा कि अब फैक्ट्री वाले पानी भी चोरी करने लगे हैं. एक अन्य ग्रामीण ने कहा कि कानून गरीबों के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है लेकिन अमीर लोग इस कानून का फायदा उठा रहे हैं. गरीबों की सुनवाई नहीं होती.
वोट देने को तैयार हैं ग्रामीण : एसडीएम
ग्रामीणों के साथ बैठक कर एसडीएम श्रीकांत ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया है. मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इस दिशा में सख्त कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक के बाद ग्रामीण मतदान करने पर सहमत हो गये हैं.
यह भी पढ़ें: दुमका के जरमुंडी प्रखंड के ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान, एक जून को होनी है वोटिंग - Vote Boycott In Dumka