ETV Bharat / state

वरुथिनी एकादशी आज, वैशाख माह में एकादशी का बड़ा महत्व, करें भगवान विष्णु की उपासना - ETV BHARAT AMRIT - ETV BHARAT AMRIT

वरुथिनी एकादशी का व्रत आज यानी शनिवार को रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार उदयातिथि अनुसार आज वैशाख माह के कृष्ण पक्ष के एकादशी है.

वरुथिनी एकादशी आज
वरुथिनी एकादशी आज (फोटी ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 6:44 AM IST

बीकानेर. आज शनिवार वरुथिनी एकादशी है. भगवान विष्णु की आराधना और उपवास करने के लिए वरुथिनी एकादशी का दिन अच्छा माना जाता है. हिंदू धर्म पंचांग में वैशाख माह का बड़ा महत्व है. वैशाख महीने को भगवान विष्णु की पूजा आराधना का माह कहा जाता है. एक वर्ष में कुल चौबीस एकादशी होती हैं और वैशाख माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी को वरुथिनी एकादशी के रूप में जाना जाता है. साल में कुछ एकादशी का विशेष महत्व है, उनमें से वरुथिनी एकादशी भी एक है. वरुथिनी एकादशी के दिन व्रत और भगवान विष्णु की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलती है, जीवन सुखपूर्वक बीतता है एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है.भगवान विष्णु को सृष्टि का पालनहार कहा जाता है और हर एकादशी भगवान विष्णु की पूजा आराधना के लिए ही होती है. वरुथिनी एकादशी का व्रत आज यानी शनिवार को रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, 03 मई, 2024 दिन शुक्रवार रात्रि 11 बजकर 24 मिनट पर वैशाख माह के कृष्ण पक्ष के एकादशी तिथि की शुरुआत हुई. वहीं, इसका समापन अगले दिन 4 मई, 2024 दिन शुक्रवार रात्रि 08 बजकर 38 मिनट पर होगा.

एकादशी में ना करें ये काम : एकादशी को लकड़ी का दातुन तथा पेस्ट का उपयोग न करें. नींबू, जामुन या आम के पत्ते लेकर चबा लें और उंगली से कंठ शुद्ध कर लें. वृक्ष से पत्ता तोड़ना भी वर्जित है, स्वयं गिरे हुए पत्ते का सेवन करें. फलाहारी को गोभी, गाजर, शलजम, पालक, कुलफाकी सब्जी नहीं खानी चाहिए.

पढ़ें: वरुथिनी एकादशी पर भगवान विष्णु की व्रत-उपासना से मिलेगा ये आशीर्वाद, जानिए शुभ मुहूर्त

वैशाख माह में एकादशी का बड़ा महत्व
वरुथिनी एकादशी आज (फोटी ईटीवी भारत फाइल)

ये मंत्र पाठ करें : स्नान कर गीता पाठ करें, श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें. हर एकादशी को श्रीविष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है. एकादशी के दिन नीचे लिखे मंत्र के पाठ से श्रीविष्णुसहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है. चोर, पाखंडी और दुराचारी मनुष्य से बात नहीं करना चाहिए, यथा संभव मौन रहें. एकादशी के दिन भूल कर भी चावल नहीं खाना चाहिए न ही किसी को खिलाना चाहिए. इस दिन फलाहार अथवा घर में निकाला हुआ फल का रस अथवा दूध या जल पर रहना लाभदायक है.

राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।

सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने।।

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ इस द्वादश अक्षर मंत्र अथवा गुरुमंत्र का जप करना चाहिए.

बीकानेर. आज शनिवार वरुथिनी एकादशी है. भगवान विष्णु की आराधना और उपवास करने के लिए वरुथिनी एकादशी का दिन अच्छा माना जाता है. हिंदू धर्म पंचांग में वैशाख माह का बड़ा महत्व है. वैशाख महीने को भगवान विष्णु की पूजा आराधना का माह कहा जाता है. एक वर्ष में कुल चौबीस एकादशी होती हैं और वैशाख माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी को वरुथिनी एकादशी के रूप में जाना जाता है. साल में कुछ एकादशी का विशेष महत्व है, उनमें से वरुथिनी एकादशी भी एक है. वरुथिनी एकादशी के दिन व्रत और भगवान विष्णु की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलती है, जीवन सुखपूर्वक बीतता है एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है.भगवान विष्णु को सृष्टि का पालनहार कहा जाता है और हर एकादशी भगवान विष्णु की पूजा आराधना के लिए ही होती है. वरुथिनी एकादशी का व्रत आज यानी शनिवार को रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, 03 मई, 2024 दिन शुक्रवार रात्रि 11 बजकर 24 मिनट पर वैशाख माह के कृष्ण पक्ष के एकादशी तिथि की शुरुआत हुई. वहीं, इसका समापन अगले दिन 4 मई, 2024 दिन शुक्रवार रात्रि 08 बजकर 38 मिनट पर होगा.

एकादशी में ना करें ये काम : एकादशी को लकड़ी का दातुन तथा पेस्ट का उपयोग न करें. नींबू, जामुन या आम के पत्ते लेकर चबा लें और उंगली से कंठ शुद्ध कर लें. वृक्ष से पत्ता तोड़ना भी वर्जित है, स्वयं गिरे हुए पत्ते का सेवन करें. फलाहारी को गोभी, गाजर, शलजम, पालक, कुलफाकी सब्जी नहीं खानी चाहिए.

पढ़ें: वरुथिनी एकादशी पर भगवान विष्णु की व्रत-उपासना से मिलेगा ये आशीर्वाद, जानिए शुभ मुहूर्त

वैशाख माह में एकादशी का बड़ा महत्व
वरुथिनी एकादशी आज (फोटी ईटीवी भारत फाइल)

ये मंत्र पाठ करें : स्नान कर गीता पाठ करें, श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें. हर एकादशी को श्रीविष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है. एकादशी के दिन नीचे लिखे मंत्र के पाठ से श्रीविष्णुसहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है. चोर, पाखंडी और दुराचारी मनुष्य से बात नहीं करना चाहिए, यथा संभव मौन रहें. एकादशी के दिन भूल कर भी चावल नहीं खाना चाहिए न ही किसी को खिलाना चाहिए. इस दिन फलाहार अथवा घर में निकाला हुआ फल का रस अथवा दूध या जल पर रहना लाभदायक है.

राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।

सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने।।

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ इस द्वादश अक्षर मंत्र अथवा गुरुमंत्र का जप करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.