इटावा: जिले में एक किशोरी को उसकी मां ने मोबाइल का इस्तेमाल करने से मना कर दिया, तो इतनी बात से नाराज होकर वह घर से चली गई. काफी देर होने पर जब वह घर नहीं आई, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की. किसी ने सूचना दी की किशोरी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. किशोरी के मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.
मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के गांव नगला जुला हरिवंश के रहने वाले अनिल कुमार की 17 वर्षीय बेटी रिया उर्फ तान्या ने आत्महत्या कर ली. सोमवार की दोपहर जसवंतनगर कस्बे के मोहल्ला रेलमंडी में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे उसका शव पड़ा मिला. मृतका इंटरमीडिएट की छात्रा थी. वह कस्बे के मोहल्ला रेलमंडी में स्थिति हनुमान मंदिर के पास अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहती थी.
परिजनों ने बताया, कि रिया मोबाइल चलाने के लिए जिद कर रही थी लेकिन, उसकी मां मंजू देवी ने उसे मना कर दिया. नाराज रिया मौका पाकर घर से निकल गई और आत्महत्या कर ली. इस मामले में जसवंतनगर थाना प्रभारी ने बताया, कि यह किशोरी घर से नाराज होकर चली गई थी. मोबाइल का इस्तेमाल करने से मना करने पर उसने आत्महत्या कर ली थी. साथ ही साथ थाना प्रभारी ने बताया, कि शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
यह भी पढ़े-कानपुर IIT छात्रा सुसाइड; जान देने से पहले घर पर किया VIDEO कॉल, मां ने पूछा- चेहरा क्यों उतरा है बेटी