नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) पर भाजपा और कांग्रेस हमलावर हैं. वहीं अब पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए सुझाव मांगा है, जिससे उन पर काम कर प्रदूषण की रोकथाम की जा सके. उनके सुझावों को विंटर एक्शन प्लान में भी शामिल किया जाएगा.
सर्दियों में दिल्ली प्रदूषण के कारण गैस का चैंबर बन जाती है. हर साल सर्दियों में प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से विंटर एक्शन प्लान बनाकर काम किया जाता है. इस बार भी इसको लेकर काम चल रहा है. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिख कर सर्दियों में प्रदूषण ज्यादा होने पर दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश कराने के लिए कई विभागों के साथ बैठक करने और जरूरी अनुमति दिलाने की मांग की थी. इस पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कटाक्ष किया था. वहीं, कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी योजनाओं पर सवाल उठाए थे.
सभी के सहयोग से कम होगा प्रदूषणः पर्यावरण मंत्री ने पत्र में अनुरोध किया है कि वे कोई भी सकारात्मक सुझाव दें. जिससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सके. पर्यावरण मंत्री राय ने कहा कि सरकार तीन प्रमुख बिंदुओं पर केंद्रित विंटर एक्शन प्लान तैयार कर रही है. इसमें दिल्ली द्वारा की जाने वाली कार्रवाई, पड़ोसी राज्यों के साथ सहयोग और शीतकालीन प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र सरकार के साथ सहयोग की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें : मंत्री गोपाल राय बोले- 5 साल से मिलने का समय नहीं दे रहे केंद्रीय पर्यावरण मंत्री, आर्टिफिशियल रेन पर संकट -
9 साल में 30 प्रतिशत कम हुआ प्रदूषणः गोपाल राय का कहना है कि विपक्ष से ही नहीं बल्कि सबके सहयोग से ही प्रदूषण कम किया जा सकता है. सीएसई रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का सिर्फ 31 प्रतिशत प्रदूषण स्थानीय स्तर पर होता है. बाकी प्रदूषण एनसीआर राज्यों से आता है. दिल्ली सरकार सभी विभागों के सहयोग से समर और विंटर के लिए अलग अलग एक्शन प्लान बनाकर वायु प्रदूषण को कम करने का काम कर रही है. दिल्ली सरकार द्वारा लोगों के सहयोग से किए गए कार्यों से बीते नौ सालों में दिल्ली के प्रदूषण में लगभग 30 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है, जबकि देश अन्य शहरों में प्रदूषण बढ़ा है.
ये भी पढ़ें : प्रदूषण के खिलाफ AAP सरकार फिर अलाप रहे विंटर एक्शन प्लान का पुराना राग: देवेंद्र यादव