ETV Bharat / state

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थानीय लोगों के लिए रिजर्व हुआ एक एंट्री पॉइंट, प्रमाण पत्र दिखाना होगा - Kashi Vishwanath Temple - KASHI VISHWANATH TEMPLE

बनारस में रहने वाले लोगों को अब श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. मंदिर प्रशासन ने स्थानीय लोगों के लिए प्रवेश द्वार निर्धारित कर दिया है.

काशी विश्वनाथ मंदिर
काशी विश्वनाथ मंदिर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 8:34 PM IST

मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा, काशी विश्वनाथ मंदिर. (Video Credit; Etv bharat)

वाराणसी: लंबे वक्त से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में एक अलग एंट्री पॉइंट की मांग स्थानीय लोग कर रहे थे. जिसके ट्रायल के साथ शुरुआत शुक्रवार कर दी गई है. विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मंदिर में नियमित दर्शनार्थियों के प्रवेश के लिए छत्ताद्वार के नजदीक मौजूद नंदूफारिया एंट्री पॉइंट से ही स्थानीय लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. जिसको लेकर ट्रायल दोपहर 4:00 बजे किया गया है. इस ट्रायल में नेमी दर्शनार्थियों, जिनको पास जारी किया गया है उन्हें एंट्री दी गई. यह ट्रायल पूर्ण होने के बाद वाराणसी के निवासियों को इस रास्ते से प्रवेश दिया जाएगा.

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि लंबे वक्त से एक अलग डेडीकेटेड एंट्री प्वाइंट्स की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही थी. इसे लेकर मार्च में हुई न्यास परिषद की बैठक में इसके लिए मंजूरी दे दी गई थी. इसके बाद कमिश्नर कौशलराज शर्मा के निर्देश पर एक अलग एंट्री पॉइंट की तलाश की जा रही थी. अब विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 यानी छत्ता द्वार के पास सत्यनारायण मंदिर के सामने होते हुए जाने वाले रास्ते को ही स्थानीय लोगों के लिए निर्धारित किया गया. इस एंट्री पॉइंट से विश्वनाथ मंदिर की तरफ से जारी किए गए अभी 4000 नेमी यानी नियमित दर्शनार्थियों के पास धारकों को एंट्री दी जा रही है.

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि इस व्यवस्था के सफल संचालन के बाद सावन से पहले स्थानीय लोगों के एंट्री के लिए इसे काशी के लोगों के लिए को रिजर्व कर दिया जाएगा. सुबह 4 से 5 और शाम 4 से 5 यानी 2-2 घंटे के लिए नियमित दर्शनार्थियों और स्थानीय लोगों को इस द्वार से एंट्री दी जाएगी, ताकि लोग बिना परेशानी के दर्शन कर सकें.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि गेट नंबर 4 छत्ताद्वार के बगल से जिस एंट्री पॉइंट से लोकल लोगों को एंट्री दिखानी है. वहां से प्रवेश करने के लिए वाराणसी के निवासी होने का कोई भी एक पहचान पत्र दिखाना होगा. जिसमें आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड हो सकता है. लोकल आईडी कार्ड देखने के बाद संबंधित तैनात पुलिसकर्मी व्यक्ति को एंट्री देगा. सुबह 2 घंटे और शाम 2 घंटे के लिए प्रवेश सीधे बिना लाइन लगाए प्रवेश मिलेगा. यदि लोकल लोगों की भीड़ है तो लाइन लगाकर ही अंदर प्रवेश करना होगा. अन्यथा आम भक्तों के साथ लोकल लोगों को दर्शन के लिए नहीं जाना होगा. वह इस डेडीकेटेड काशी द्वार एंट्री पॉइंट का इस्तेमाल करके बाबा विश्वनाथ का आराम से दर्शन कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-बच्चन परिवार पहुंचा बाबा विश्वनाथ के दरबार, अभिषेक-जया और श्वेता बच्चन ने की काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा

मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा, काशी विश्वनाथ मंदिर. (Video Credit; Etv bharat)

वाराणसी: लंबे वक्त से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में एक अलग एंट्री पॉइंट की मांग स्थानीय लोग कर रहे थे. जिसके ट्रायल के साथ शुरुआत शुक्रवार कर दी गई है. विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मंदिर में नियमित दर्शनार्थियों के प्रवेश के लिए छत्ताद्वार के नजदीक मौजूद नंदूफारिया एंट्री पॉइंट से ही स्थानीय लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. जिसको लेकर ट्रायल दोपहर 4:00 बजे किया गया है. इस ट्रायल में नेमी दर्शनार्थियों, जिनको पास जारी किया गया है उन्हें एंट्री दी गई. यह ट्रायल पूर्ण होने के बाद वाराणसी के निवासियों को इस रास्ते से प्रवेश दिया जाएगा.

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि लंबे वक्त से एक अलग डेडीकेटेड एंट्री प्वाइंट्स की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही थी. इसे लेकर मार्च में हुई न्यास परिषद की बैठक में इसके लिए मंजूरी दे दी गई थी. इसके बाद कमिश्नर कौशलराज शर्मा के निर्देश पर एक अलग एंट्री पॉइंट की तलाश की जा रही थी. अब विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 यानी छत्ता द्वार के पास सत्यनारायण मंदिर के सामने होते हुए जाने वाले रास्ते को ही स्थानीय लोगों के लिए निर्धारित किया गया. इस एंट्री पॉइंट से विश्वनाथ मंदिर की तरफ से जारी किए गए अभी 4000 नेमी यानी नियमित दर्शनार्थियों के पास धारकों को एंट्री दी जा रही है.

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि इस व्यवस्था के सफल संचालन के बाद सावन से पहले स्थानीय लोगों के एंट्री के लिए इसे काशी के लोगों के लिए को रिजर्व कर दिया जाएगा. सुबह 4 से 5 और शाम 4 से 5 यानी 2-2 घंटे के लिए नियमित दर्शनार्थियों और स्थानीय लोगों को इस द्वार से एंट्री दी जाएगी, ताकि लोग बिना परेशानी के दर्शन कर सकें.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि गेट नंबर 4 छत्ताद्वार के बगल से जिस एंट्री पॉइंट से लोकल लोगों को एंट्री दिखानी है. वहां से प्रवेश करने के लिए वाराणसी के निवासी होने का कोई भी एक पहचान पत्र दिखाना होगा. जिसमें आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड हो सकता है. लोकल आईडी कार्ड देखने के बाद संबंधित तैनात पुलिसकर्मी व्यक्ति को एंट्री देगा. सुबह 2 घंटे और शाम 2 घंटे के लिए प्रवेश सीधे बिना लाइन लगाए प्रवेश मिलेगा. यदि लोकल लोगों की भीड़ है तो लाइन लगाकर ही अंदर प्रवेश करना होगा. अन्यथा आम भक्तों के साथ लोकल लोगों को दर्शन के लिए नहीं जाना होगा. वह इस डेडीकेटेड काशी द्वार एंट्री पॉइंट का इस्तेमाल करके बाबा विश्वनाथ का आराम से दर्शन कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-बच्चन परिवार पहुंचा बाबा विश्वनाथ के दरबार, अभिषेक-जया और श्वेता बच्चन ने की काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.