ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद बड़ा एक्शन, पूरी पुलिस चौकी निलंबित - Youth Death In Noida Police Custody - YOUTH DEATH IN NOIDA POLICE CUSTODY

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना चौकी पर पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया. जिसके बाद इस मामले में पूरी पुलिस चौकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

परिजनों ने पुलिस पर हत्या का लगाया आरोप
परिजनों ने पुलिस पर हत्या का लगाया आरोप (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 16, 2024, 3:57 PM IST

Updated : May 16, 2024, 6:40 PM IST

नोएडा पुलिस हिरासत में युवक की मौत (ETV BHARAT)

ग्रेटर नोएडा : बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिपियाना चौकी में पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने चौकी पर हंगामा करते हुए पुलिस पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया. वहीं, इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बिसरख थाने में मामला दर्ज किया गया और पूरी चौकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. शव का पंचायतनामा की कार्रवाई मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है. साथ ही यूनिट द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण भी किया जा रहा है और डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम की वीडियोग्रॉफी कराने का भी अनुरोध किया गया है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चिपियाना बुजुर्ग गांव से बुधवार शाम को अलीगढ़ निवासी योगेश को पुलिस लड़की मामले में पूछताछ के लिए चिपियाना बुजुर्ग चौकी लेकर आई थी. जिसकी गुरुवार की सुबह पुलिस हिरासत में मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर युवक की हत्या का गंभीर आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि पुलिस द्वारा युवक को छोड़ने के बदले 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी. मृतक योगेश के भाई जितेंद्र ने भी बताया कि चिपियाना बुजुर्ग चौकी से पुलिस बुधवार को उसके भाई को उठाकर चौकी पर लाई थी. जिसके बाद पुलिस उसे छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी.

ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, एक महीने पहले हुई थी गिरफ्तारी

जितेंद्र ने बताया कि उसने 50,000 रुपये पुलिस को दे चुके थे. उसके बाद पुलिस कर्मियों ने एक हजार रुपये शराब के लिए भी मांगे थे और बाकी साढ़े चार लाख रुपए सुबह देने के लिए बोला गया था, लेकिन चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके भाई की फांसी लगाकर हत्या कर दी. इस मामले पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि मृतक युवक योगेश मूलरूप से अलीगढ़ खैर का रहने वाला था, जो वर्तमान में चिपियाना बुजुर्ग गांव में रह रहा था और एक बेकरी की दुकान में काम करता था.

डीसीपी ने बताया कि उनकी महिला सहकर्मी के द्वारा उस पर कुछ आरोप लगाए गए थे जिसकी पूछताछ के लिए पुलिस उसे चौकी लेकर आई थी. जहां पर आज गुरुवार सुबह 10 बजे चौकी पर बने बैरक में जाकर युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों द्वारा पुलिस पर रुपये लेने के आरोप लगाने के सवाल पर डीसीपी ने कहा कि यह बहुत गंभीर घटना है, ऐसी घटना में कुछ प्रोसिजर का पालन करना होता है. हम उसी का पालन करते हुए जांच कर रहे हैं. फील्ड यूनिट वे अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: अवैध संबंध के शक में युवक ने की लिव-इन-पार्टनर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस हिरासत में युवक की मौत (ETV BHARAT)

ग्रेटर नोएडा : बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिपियाना चौकी में पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने चौकी पर हंगामा करते हुए पुलिस पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया. वहीं, इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बिसरख थाने में मामला दर्ज किया गया और पूरी चौकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. शव का पंचायतनामा की कार्रवाई मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है. साथ ही यूनिट द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण भी किया जा रहा है और डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम की वीडियोग्रॉफी कराने का भी अनुरोध किया गया है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चिपियाना बुजुर्ग गांव से बुधवार शाम को अलीगढ़ निवासी योगेश को पुलिस लड़की मामले में पूछताछ के लिए चिपियाना बुजुर्ग चौकी लेकर आई थी. जिसकी गुरुवार की सुबह पुलिस हिरासत में मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर युवक की हत्या का गंभीर आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि पुलिस द्वारा युवक को छोड़ने के बदले 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी. मृतक योगेश के भाई जितेंद्र ने भी बताया कि चिपियाना बुजुर्ग चौकी से पुलिस बुधवार को उसके भाई को उठाकर चौकी पर लाई थी. जिसके बाद पुलिस उसे छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी.

ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, एक महीने पहले हुई थी गिरफ्तारी

जितेंद्र ने बताया कि उसने 50,000 रुपये पुलिस को दे चुके थे. उसके बाद पुलिस कर्मियों ने एक हजार रुपये शराब के लिए भी मांगे थे और बाकी साढ़े चार लाख रुपए सुबह देने के लिए बोला गया था, लेकिन चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके भाई की फांसी लगाकर हत्या कर दी. इस मामले पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि मृतक युवक योगेश मूलरूप से अलीगढ़ खैर का रहने वाला था, जो वर्तमान में चिपियाना बुजुर्ग गांव में रह रहा था और एक बेकरी की दुकान में काम करता था.

डीसीपी ने बताया कि उनकी महिला सहकर्मी के द्वारा उस पर कुछ आरोप लगाए गए थे जिसकी पूछताछ के लिए पुलिस उसे चौकी लेकर आई थी. जहां पर आज गुरुवार सुबह 10 बजे चौकी पर बने बैरक में जाकर युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों द्वारा पुलिस पर रुपये लेने के आरोप लगाने के सवाल पर डीसीपी ने कहा कि यह बहुत गंभीर घटना है, ऐसी घटना में कुछ प्रोसिजर का पालन करना होता है. हम उसी का पालन करते हुए जांच कर रहे हैं. फील्ड यूनिट वे अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: अवैध संबंध के शक में युवक ने की लिव-इन-पार्टनर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : May 16, 2024, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.