ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिमाचल में भी उत्साह, राज्यपाल ने किया सुंदरकांड का पाठ, विक्रमादित्य सिंह अयोध्या पहुंचे - Ayodhya Ram Mandir

Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर के साथ हिमाचल में उत्साह का माहौल है. आज प्रदेश के कई मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भी शिमला राम मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया. वहीं, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं.

Etv Bharat
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिमाचल में भी उत्साह
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 12:03 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 1:28 PM IST

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिमाचल में भी उत्साह

शिमला: आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हो रहा है. देशभर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है. हिमाचल के मंदिरों में भी भगवान राम की पूजा-अर्चना की जा रही है. अयोध्या में राम लाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शिमला के लोगों मे बड़ा उत्साह है. लोग सुबह से ही मंदिरों में पहुंच रहे हैं. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अपनी पत्नी के साथ शिमला के राम मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया. वहीं, राम मंदिर प्रतिष्ठा में शामिले में होने के लिए अयोध्या गए हैं.

देवभूमि हिमाचल के 1800 से ज्यादा मंदिरों में आज रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा है. मंदिरों में इसके लिए खास इंतजाम किए गए है. शिमला के राम मंदिर में 24 घंटे से चला आ रहा अखंड पाठ संपन्न होगा. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. वहीं, शिमला के प्रसिद्ध रिज मैदान में शाम 7 बजे आतिशबाजी होगी. जिसमें आसमान में श्री राम लिखा नजर आएगा. इस दौरान पुलिस बैंड डिस्प्ले भी किया जाएगा. वहीं, मशहूर जाखू मंदिर में 5100 दीप जलाएं जाएंगे.

प्रदेश में अन्य स्थानों पर भी हजारों दीप जलाए जाएंगे. शिमला के राम मंदिर में लगाई गई LED में अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा है. माता ब्रजेश्वरी मंदिर, तारा मंदिर, वीरभद्र मंदिर, धर्मशाला के कचहरी अड्डा, पिंगलेश्वर महादेव सकोह, राधा-कृष्ण मंदिर नरवाणा, कैंट रोड धर्मशाला, भागसुनाग, दाड़ी और पुराना कांगड़ा में भी LED पर लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा. रावण की नगरी बैजनाथ में भी कई कार्यक्रमों होंगे.

वहीं. पालमपुर के राधा कृष्ण मंदिर में भजन-कीर्तन हो रहा है. सोलन जिले में ढाई लाख से ज्यादा दीप जलाएं जाएंगे. पुराने बस स्टैंड और चिल्ड्रन पार्क में भी 16 हजार दीपक जलाए जाएंगे. बद्दी के दशहरा मैदान में 5,100 दीयों के साथ भव्य आतिशबाजी होगी. मंडी जिले के 300 से ज्यादा मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह एलईडी पर लाइव दिखाया जाएगा. चौहटा बाजार में छह क्विंटल देशी घी से बना हलवा बंटेगा.

कुल्लू जिले में 473 एलईडी लगाई गई हैं. कुल्लू जिले में अलग-अलग जगह डेढ़ लाख से ज्यादा दीप जलाए जाएंगे. भगवान रघुनाथ के मंदिर में सोमवार सुबह 10:00 बजे से सुंदरकांड का पाठ होगा. हमीरपुर जिला में भी 200 से अधिक मंदिरों में कार्यक्रम होंगे. गांधी चौक समेत जिलेभर में दो दर्जन के करीब स्थलों में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम दिखाया जाएगा.

मंदिरों में धार्मिक आयोजन, जगह-जगह भंडारे और शोभायात्राएं निकाली जाएंगी. प्रदेश की शक्तिपीठों, बज्रेश्वरी मंदिर, चामुंडा, ज्वाला जी, नैना देवी, चिंतपूर्णी में विशेष आयोजन होंगे. मंदिरों में अखंड रामायण पाठ, हवन, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ होगा. शाम 5:00 बजे मंदिरों में दीपोत्सव होगा.

विक्रमादित्य सिंह गए अयोध्या: हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या गए हैं. वह प्रदेश के इकलौते मंत्री हैं, जिन्हें आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता मिला है. अयोध्या जाने की बात विक्रमादित्य सिंह की बार कह चुके थे. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी अयोध्या से निमंत्रण मिलने की बात की थी. इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भी लोगों को बधाई दी है.

ये भी पढ़ें: LIVE: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, आज से अयोध्या में विराजेंगे रामलला

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिमाचल में भी उत्साह

शिमला: आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हो रहा है. देशभर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है. हिमाचल के मंदिरों में भी भगवान राम की पूजा-अर्चना की जा रही है. अयोध्या में राम लाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शिमला के लोगों मे बड़ा उत्साह है. लोग सुबह से ही मंदिरों में पहुंच रहे हैं. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अपनी पत्नी के साथ शिमला के राम मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया. वहीं, राम मंदिर प्रतिष्ठा में शामिले में होने के लिए अयोध्या गए हैं.

देवभूमि हिमाचल के 1800 से ज्यादा मंदिरों में आज रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा है. मंदिरों में इसके लिए खास इंतजाम किए गए है. शिमला के राम मंदिर में 24 घंटे से चला आ रहा अखंड पाठ संपन्न होगा. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. वहीं, शिमला के प्रसिद्ध रिज मैदान में शाम 7 बजे आतिशबाजी होगी. जिसमें आसमान में श्री राम लिखा नजर आएगा. इस दौरान पुलिस बैंड डिस्प्ले भी किया जाएगा. वहीं, मशहूर जाखू मंदिर में 5100 दीप जलाएं जाएंगे.

प्रदेश में अन्य स्थानों पर भी हजारों दीप जलाए जाएंगे. शिमला के राम मंदिर में लगाई गई LED में अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा है. माता ब्रजेश्वरी मंदिर, तारा मंदिर, वीरभद्र मंदिर, धर्मशाला के कचहरी अड्डा, पिंगलेश्वर महादेव सकोह, राधा-कृष्ण मंदिर नरवाणा, कैंट रोड धर्मशाला, भागसुनाग, दाड़ी और पुराना कांगड़ा में भी LED पर लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा. रावण की नगरी बैजनाथ में भी कई कार्यक्रमों होंगे.

वहीं. पालमपुर के राधा कृष्ण मंदिर में भजन-कीर्तन हो रहा है. सोलन जिले में ढाई लाख से ज्यादा दीप जलाएं जाएंगे. पुराने बस स्टैंड और चिल्ड्रन पार्क में भी 16 हजार दीपक जलाए जाएंगे. बद्दी के दशहरा मैदान में 5,100 दीयों के साथ भव्य आतिशबाजी होगी. मंडी जिले के 300 से ज्यादा मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह एलईडी पर लाइव दिखाया जाएगा. चौहटा बाजार में छह क्विंटल देशी घी से बना हलवा बंटेगा.

कुल्लू जिले में 473 एलईडी लगाई गई हैं. कुल्लू जिले में अलग-अलग जगह डेढ़ लाख से ज्यादा दीप जलाए जाएंगे. भगवान रघुनाथ के मंदिर में सोमवार सुबह 10:00 बजे से सुंदरकांड का पाठ होगा. हमीरपुर जिला में भी 200 से अधिक मंदिरों में कार्यक्रम होंगे. गांधी चौक समेत जिलेभर में दो दर्जन के करीब स्थलों में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम दिखाया जाएगा.

मंदिरों में धार्मिक आयोजन, जगह-जगह भंडारे और शोभायात्राएं निकाली जाएंगी. प्रदेश की शक्तिपीठों, बज्रेश्वरी मंदिर, चामुंडा, ज्वाला जी, नैना देवी, चिंतपूर्णी में विशेष आयोजन होंगे. मंदिरों में अखंड रामायण पाठ, हवन, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ होगा. शाम 5:00 बजे मंदिरों में दीपोत्सव होगा.

विक्रमादित्य सिंह गए अयोध्या: हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या गए हैं. वह प्रदेश के इकलौते मंत्री हैं, जिन्हें आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता मिला है. अयोध्या जाने की बात विक्रमादित्य सिंह की बार कह चुके थे. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी अयोध्या से निमंत्रण मिलने की बात की थी. इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भी लोगों को बधाई दी है.

ये भी पढ़ें: LIVE: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, आज से अयोध्या में विराजेंगे रामलला

Last Updated : Jan 22, 2024, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.