ETV Bharat / state

लातेहार के ग्रामीण इलाकों में खत्म हुआ भय का माहौल, मतदाताओं का उत्साह देख दंग रह गईं डीसी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Voters of Latehar. लातेहार के ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार मतदाताओं में वोटिंग को लेकर गजब का उत्साह है. अब ग्रामीणों में नक्सलियों का भय खत्म हो गया है. ग्रामीणों का उत्साह देख डीसी और अन्य अधिकारी भी दंग रह गए.

Voters of Latehar
Voters of Latehar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 7, 2024, 8:58 AM IST

मतदाताओं का उत्साह देख दंग रह गईं डीसी

लातेहार: जिले के ग्रामीण इलाकों का माहौल इन दिनों पूरी तरह बदला-बदला नजर आ रहा है. चुनावी बिगुल बजने के बाद जिन ग्रामीण इलाकों में पहले भय का माहौल रहता था, वहीं अब मतदाताओं का उत्साह चरम पर दिख रहा है. यह नजारा लातेहार जिले के गारू, महुआडांड़ आदि प्रखंडों के गांवों में जाकर कभी भी देखा जा सकता है. डीसी गरिमा सिंह भी जब ग्रामीण इलाके में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचीं तो ग्रामीणों का उत्साह देखकर खुशी जाहिर की.

नक्सलियों का प्रभाव हुआ खत्म

दरअसल, लातेहार जिले के ग्रामीण इलाकों में चुनाव के बाद मतदान बहिष्कार के नारे गूंजने लगते थे. नक्सली गांव-गांव घूमकर लोगों को धमकी देते थे कि वोट देने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. नक्सली धमकी के कारण ग्रामीण भयभीत रहते थे और मतदान करने से कतराते थे. लेकिन पिछले कुछ सालों में जिस तरह से पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. इससे नक्सलियों का प्रभाव काफी हद तक खत्म हो गया.

गारू, महुआडांड़ आदि प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ वर्षों से ग्रामीण वोट देने के लिए निकलने लगे थे. इस बार तो ग्रामीणों का उत्साह चरम पर है. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के बीच बनाये गये सुरक्षा के माहौल से ग्रामीण अब काफी सुरक्षित महसूस करने लगे हैं. इसी का नतीजा है कि लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं का उत्साह आसमान छू रहा है.

शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प

लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति लोगों की जागरूकता का स्तर यह है कि जिन इलाकों में ग्रामीण चुनाव का जिक्र तक नहीं करते थे, वहां अब जगह-जगह संकल्प सभाएं आयोजित कर शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प ले रहे हैं. गारू प्रखंड के गोइंदी, साल्वे, महुआडांड़ के बॉसखरचा समेत अन्य गांवों में ग्रामीणों का उत्साह चरम पर है. इन गांवों के ग्रामीण खुद मतदान करने का संकल्प ले रहे हैं और अन्य ग्रामीणों को भी मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. गांव में स्थिति यह है कि किसी भी मतदाता से पूछने पर वह बताता है कि 20 मई को लोकसभा का मतदान होना है.

ग्रामीणों का उत्साह देख डीसी भी रह गईं दंग

इधर, ग्रामीण इलाकों में स्थित मतदान केंद्रों की स्थिति का जायजा लेने पहुंची लातेहार डीसी गरिमा सिंह और जिले के अन्य अधिकारी ग्रामीणों का उत्साह देख दंग रह गये. जब ग्रामीणों को सूचना मिली कि डीसी उनके मतदान केंद्र पर पहुंची हैं, तो उत्साहित ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से ढोल-नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया.

इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि उनके गांव के सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करेंगे. ग्रामीणों का उत्साह देख डीसी ने भी खुशी जतायी. डीसी गरिमा सिंह ने कहा कि क्षेत्र में मतदाताओं का उत्साह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों. वहीं, सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं. डीसी ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि आने वाले 20 दिनों में सभी मतदाताओं को मतदान करना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें: मतदान के दिन चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए रखा है खास ध्यान, इस तरह लाभ उठा सकते हैं वोटर्स - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: लातेहार में क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर भी मतदाता निर्भीक होकर कर सकेंगे मतदान, सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट - lok sabha election 2024

यह भी पढ़ें: लातेहार जिले में इस बार 22 हजार से अधिक नए मतदाता करेंगे मतदान, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था

मतदाताओं का उत्साह देख दंग रह गईं डीसी

लातेहार: जिले के ग्रामीण इलाकों का माहौल इन दिनों पूरी तरह बदला-बदला नजर आ रहा है. चुनावी बिगुल बजने के बाद जिन ग्रामीण इलाकों में पहले भय का माहौल रहता था, वहीं अब मतदाताओं का उत्साह चरम पर दिख रहा है. यह नजारा लातेहार जिले के गारू, महुआडांड़ आदि प्रखंडों के गांवों में जाकर कभी भी देखा जा सकता है. डीसी गरिमा सिंह भी जब ग्रामीण इलाके में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचीं तो ग्रामीणों का उत्साह देखकर खुशी जाहिर की.

नक्सलियों का प्रभाव हुआ खत्म

दरअसल, लातेहार जिले के ग्रामीण इलाकों में चुनाव के बाद मतदान बहिष्कार के नारे गूंजने लगते थे. नक्सली गांव-गांव घूमकर लोगों को धमकी देते थे कि वोट देने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. नक्सली धमकी के कारण ग्रामीण भयभीत रहते थे और मतदान करने से कतराते थे. लेकिन पिछले कुछ सालों में जिस तरह से पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. इससे नक्सलियों का प्रभाव काफी हद तक खत्म हो गया.

गारू, महुआडांड़ आदि प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ वर्षों से ग्रामीण वोट देने के लिए निकलने लगे थे. इस बार तो ग्रामीणों का उत्साह चरम पर है. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के बीच बनाये गये सुरक्षा के माहौल से ग्रामीण अब काफी सुरक्षित महसूस करने लगे हैं. इसी का नतीजा है कि लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं का उत्साह आसमान छू रहा है.

शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प

लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति लोगों की जागरूकता का स्तर यह है कि जिन इलाकों में ग्रामीण चुनाव का जिक्र तक नहीं करते थे, वहां अब जगह-जगह संकल्प सभाएं आयोजित कर शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प ले रहे हैं. गारू प्रखंड के गोइंदी, साल्वे, महुआडांड़ के बॉसखरचा समेत अन्य गांवों में ग्रामीणों का उत्साह चरम पर है. इन गांवों के ग्रामीण खुद मतदान करने का संकल्प ले रहे हैं और अन्य ग्रामीणों को भी मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. गांव में स्थिति यह है कि किसी भी मतदाता से पूछने पर वह बताता है कि 20 मई को लोकसभा का मतदान होना है.

ग्रामीणों का उत्साह देख डीसी भी रह गईं दंग

इधर, ग्रामीण इलाकों में स्थित मतदान केंद्रों की स्थिति का जायजा लेने पहुंची लातेहार डीसी गरिमा सिंह और जिले के अन्य अधिकारी ग्रामीणों का उत्साह देख दंग रह गये. जब ग्रामीणों को सूचना मिली कि डीसी उनके मतदान केंद्र पर पहुंची हैं, तो उत्साहित ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से ढोल-नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया.

इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि उनके गांव के सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करेंगे. ग्रामीणों का उत्साह देख डीसी ने भी खुशी जतायी. डीसी गरिमा सिंह ने कहा कि क्षेत्र में मतदाताओं का उत्साह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों. वहीं, सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं. डीसी ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि आने वाले 20 दिनों में सभी मतदाताओं को मतदान करना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें: मतदान के दिन चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए रखा है खास ध्यान, इस तरह लाभ उठा सकते हैं वोटर्स - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: लातेहार में क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर भी मतदाता निर्भीक होकर कर सकेंगे मतदान, सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट - lok sabha election 2024

यह भी पढ़ें: लातेहार जिले में इस बार 22 हजार से अधिक नए मतदाता करेंगे मतदान, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.