ETV Bharat / state

गढ़वा में छठ पूजा को लेकर भक्तों में उत्साह, श्री बंशीधर नगर मंदिर परिसर में उमड़े व्रती - CHHATH PUJA 2024

गढ़वा में छठ पूजा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है. जिला के श्री बंशीधर नगर मंदिर परिसर में विशेष आयोजन किया गया है.

Enthusiasm among devotees for Chhath Puja in Garhwa
गढ़वा में छठ पूजा को लेकर भक्तों में उत्साह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 7, 2024, 4:13 PM IST

गढ़वाः चार दिवसीय छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है. छठ व्रती के डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे. छठ महापर्व को लेकर गढ़वा में विशेष तैयारी की जा रही है. एक तरफ जहां शहर के दानरो नदी छठ घाट पर हजारों छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ी है. दूसरी तरफ गढ़वा के श्री बंशीधर नगर मंदिर परिसर पर दूर-दूर से व्रती पहुंचे हैं.

श्री बंशीधर नगर के सूर्य मंदिर के प्रांगण में हजारों की संख्या में छठ महापर्व के वर्ती पहुंची हुई हैं. ये व्रती खरना के दिन से हीं यहां पर डेरा डाले हुए हैं. यहां सूर्य मंदिर होने की वजह काफी संख्या व्रती पहुंचते हैं. इस जगह की मान्यता है कि जो भी छठ व्रती मन्नत लेकर यहां छठ करता है उसका भगवान मन्नत पूरा करते हैं. साथ ही छठ व्रती यहीं रुककर चार दिवसीय छठ पूजा का अनुष्ठान करते हैं.

गढ़वा में छठ पूजा को लेकर भक्तों में उत्साह (ETV Bharat)

श्री बंशीधर भगवान और सूर्य मंदिर

यहां सोने के राधे कृष्ण की प्रतिमा है जो विश्व प्रसिद्ध है. इसी मंदिर परिसर में भगवान सूर्य मंदिर स्थापित है, जो सैकड़ों वर्ष पुराना है. यहां पर लोग अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर छठ महापर्व भी करते हैं.

अन्य राज्यों समेत झारखंड के कई जगहों से पहुंचते हैं व्रती

छठ पूजा आयोजन समिति के व्यवस्थापकों ने बताया कि यहां छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार और झारखंड के अलग-अलग जगहों से लोग आते हैं. व्यवस्थापक ने कहा कि यहां तीन राज्यों के लोग आते हैं, हम लोगों के द्वारा व्रतियों पूरी व्यवस्था दी जाती है. यहीं पर व्रती लोग अपने अपने प्रसाद की तैयारी करते हैं, छठ के गीतों के साथ व्रती प्रसाद बनाती हैं.

इसे भी पढ़ें- छठ पूजा को लेकर कोडरमा में सात दिवसीय मेला की शुरुआत, बरकट्ठा विधायक ने की शुरुआत

इसे भी पढ़ें- छठ की तैयारी पूरी-अब अर्घ्य की बारी, भक्ति में डूबे श्रद्धालु

इसे भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: महाप्रसाद ठेकुआ बनकर तैयार, अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को आज अर्घ्य अर्पित करेंगे श्रद्धालु

गढ़वाः चार दिवसीय छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है. छठ व्रती के डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे. छठ महापर्व को लेकर गढ़वा में विशेष तैयारी की जा रही है. एक तरफ जहां शहर के दानरो नदी छठ घाट पर हजारों छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ी है. दूसरी तरफ गढ़वा के श्री बंशीधर नगर मंदिर परिसर पर दूर-दूर से व्रती पहुंचे हैं.

श्री बंशीधर नगर के सूर्य मंदिर के प्रांगण में हजारों की संख्या में छठ महापर्व के वर्ती पहुंची हुई हैं. ये व्रती खरना के दिन से हीं यहां पर डेरा डाले हुए हैं. यहां सूर्य मंदिर होने की वजह काफी संख्या व्रती पहुंचते हैं. इस जगह की मान्यता है कि जो भी छठ व्रती मन्नत लेकर यहां छठ करता है उसका भगवान मन्नत पूरा करते हैं. साथ ही छठ व्रती यहीं रुककर चार दिवसीय छठ पूजा का अनुष्ठान करते हैं.

गढ़वा में छठ पूजा को लेकर भक्तों में उत्साह (ETV Bharat)

श्री बंशीधर भगवान और सूर्य मंदिर

यहां सोने के राधे कृष्ण की प्रतिमा है जो विश्व प्रसिद्ध है. इसी मंदिर परिसर में भगवान सूर्य मंदिर स्थापित है, जो सैकड़ों वर्ष पुराना है. यहां पर लोग अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर छठ महापर्व भी करते हैं.

अन्य राज्यों समेत झारखंड के कई जगहों से पहुंचते हैं व्रती

छठ पूजा आयोजन समिति के व्यवस्थापकों ने बताया कि यहां छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार और झारखंड के अलग-अलग जगहों से लोग आते हैं. व्यवस्थापक ने कहा कि यहां तीन राज्यों के लोग आते हैं, हम लोगों के द्वारा व्रतियों पूरी व्यवस्था दी जाती है. यहीं पर व्रती लोग अपने अपने प्रसाद की तैयारी करते हैं, छठ के गीतों के साथ व्रती प्रसाद बनाती हैं.

इसे भी पढ़ें- छठ पूजा को लेकर कोडरमा में सात दिवसीय मेला की शुरुआत, बरकट्ठा विधायक ने की शुरुआत

इसे भी पढ़ें- छठ की तैयारी पूरी-अब अर्घ्य की बारी, भक्ति में डूबे श्रद्धालु

इसे भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: महाप्रसाद ठेकुआ बनकर तैयार, अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को आज अर्घ्य अर्पित करेंगे श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.