नई दिल्ली: दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर जोरशोर से वोटिंग हो रही है. नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट की बात करें तो यहां पर अब तक दिल्ली की सभी सीटों से ज्यादा वोटिंग हुई है. इस सीट पर बीजेपी के सीटिंग सांसद मनोज तिवारी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के बीच मुकाबला है. इस सीट के अंतर्गत आने वाली कई विधानसभाओं में हिंदुओं के अलावा मुस्लिम मतदाता भी अपने मत का प्रयोग जमकर कर रहे हैं.
उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत घोंडा और बाबरपुर विधानसभाओं में मुस्लिम मतदाताओ में वोटिंग को लेकर उत्साह देखनो को मिल रहा है. मतदाता बढ़-चढ़कर वोटिंग कर रहे हैं. बुजुर्ग से लेकर महिलाएं, युवा और हर वर्ग के मुस्लिम मतदाता मतदान करने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं. बातचीत के दौरान वे ज्यादा खुलकर बात नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन उनका कहना है कि सभी को वोट करना चाहिए.
ये भी पढ़ें : 'कन्हैया कुमार हमारे लिए चुनौती नहीं', चुनावी मुकाबले पर बोले मनोज तिवारी
घोंडा विधानसभा के यमुना विहार, सी-1 ब्लॉक के नंबर-1 स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान करने आए एक मुस्लिम मतदाता ने बताया कि देश में अमन चैन, इंसानियत और भाईचारे के लिए वोट करने आए हैं. मुस्लिम महिलाएं भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंच रही हैं. बाबरपुर विधानसभा के अंतर्गत लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल स्कूल, 100 फुटा रोड पर बनाए गए 'पिंक बूथ' पर काफी संख्या में मुस्लिम महिला मतदाताएं वोटिंग करने पहुंचीं.
बता दें कि यमुना विहार के सी-1 ब्लॉक के नंबर-1 स्कूल में सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे थे. इसी बूथ पर बीजेपी कैंडिडेट मनोज तिवारी ने अपने मत का प्रयोग किया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट सीट पर दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा 37.31 फीसदी मतदान रिकॉर्ड हुआ है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 2019 से किस तरह अलग है 2024 का लोकसभा चुनाव, 8 प्वाइंट में जानें