ETV Bharat / state

इंजीनियर रवि कुमार के दोस्तों के खिलाफ बेंगलुरु में FIR, पिता ने कहा- ये मर्डर है - RAVI KUMAR

बिहार के इंजीनियर रवि कुमार की संदिग्ध मौत मामले में मृतक के पिता ने बेंगलुरु पुलिस पर उठाए सवाल है. पढ़ें

Software Engineer Ravi Death Case
समस्तीपुर के मृत इंजीनियर रवि कुमार के पिता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2024, 9:54 PM IST

समस्तीपुर : बेंगलुरु में बिहार के समस्तीपुर के इंजीनियर की मौत पर परिवार ने संदेह जाहिर किय है. मृतक रवि कुमार के पिता ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या करार दिया है. इस मामले में उन्होंने बेंगलुरु पुलिस पर सवाल उठाते हुए, निष्पक्ष जांच की मांग की है. मामले में मृतक के भाई ने बेंगलुरु के ऐलहनका थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें रवि के तीन रूम पार्टनर को आरोपी बनाया गया है.

बेंगलुरु में समस्तीपुर के इंजीनियर की मौत : बेंगलुरू में समस्तीपुर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर रवि कुमार (34) ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई? इस मामले की गुत्थी उलझती जा रही है. इस बीच मृतक के परिवार ने बेंगलुरु पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है. मृतक इंजीनियर के पिता दिनेश राय ने कहा कि, बेटे ने आत्महत्या नहीं, उसकी हत्या की गयी है.

समस्तीपुर के इंजीनियर रवि कुमार की मौत (ETV Bharat)

रवि कुमार के पिता ने बेंगलुरु पुलिस पर उठाए सवाल : मृतक रवि कुमार के पिता दिनेश राय ने बेंगलुरु पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि, जहां मेरा बेटा रहता था, वो घर पुलिस थाना के सामने ही है. ऐसे में जब मेरे बेटे ने आत्महत्या की तो पुलिस को इसकी जानकारी कैसे नहीं हुई. मेरे बेटे की मौत की सूचना पुलिस को किसने दी. इसका जवाब बेंगलुरु पुलिस देगी.

फोन करने वाला शख्स कौन था? : उन्होंने बताया कि बेंगलुरु पुलिस ने रवि के बारे में उन्हें किसी तरह की सूचना नहीं दी थी. किसी ने फोन पर सूचना दी कि आपका बेटा इस दुनिया में नहीं है. मृतक के पिता ने एक अनजान फोन कॉल का भी जिक्र किया, जिससे उन्हें एक संदिग्ध कॉल आया था. जब उन्होंने इस मामले में फोन कर पूछा तो, उस शख्स फोन काट दिया.

''सुबह 12 बजे मेरे मोबाइल पर फोन आया था. फोन करने वाले ने पूछा कि रवि कुमार के बारे में कुछ पता है, तो मैंने कहा कि वो ऑफिस गया होगा. इसके बाद मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया. जब मैंने काफी देर बाद फिर से फोन किया तो घंटी बजती रही, लेकिन सामने वाले ने फोन नहीं उठाया. यह किसका नंबर है मुझे इसकी जानकारी नहीं है.'' - दिनेश राय, मृतक के पिता

इंजीनियर के दोस्तों के खिलाफ बेंगलुरु में FIR : इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. मृतक के भाई शिव कुमार ने ऐलहनका थाने में केस दर्ज कराया है. एफआईआर में रवि के रूम पार्टनर पर हत्या का संदेह जताया गया है. हालांकि मृतक के भाई ने कहा है कि उन्हें बेंगलुरू पुलिस ने अब तक एफआईआर की कॉपी उपलब्ध नहीं कराई है.

कैसे हुई इंजीनियर रवि कुमार की मौत? : बता दें कि इस मामले में 14 दिसंबर यानी शनिवार सुबह मृतक के परिवार को बेंगलुरु से यह जानकारी दी गयी. मृतक के भाई ने बताया कि इसके बाद वे लोग बेंगलुरु पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि ऐलहनका इलाके में अपने 16 मंजिल अपार्टमेंट से कूदकर रवि कुमार ने आत्महत्या कर ली है. जब भाई के रूम पार्टनर की तलाश की वहां कोई नहीं मिला. वहीं पुलिसिया कार्रवाई के बाद सोमवार को मृतक का शव समस्तीपुर पंहुचा.

संदिग्ध मौत से उठे सवाल : फिलहाल पहले बेंगलुरु में जिले के पूसा निवासी इंजीनियर अतुल सुभाष का सुसाइड मामला और अब एक और यहां के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के इस मौत को लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चा है. वैसे यह मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का, यह तो जांच के बाद ही साफ होगा. वैसे परिजनों की माने तो, अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

नोट: आपके मन में अगर किसी कारणवश आत्मघाटी कदम उठाने का ख्याल आए तो तुरंत नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर डायल करें. इन नंबरों पर आप खुलकर अपनी बात रख सकते हैं. एक्सपर्ट आपकी समस्या को तुरंत सुनेंगे और किसी भी परेशानी चुटकियों में दूर होगी.

  • आसरा हेल्पलाइन 080-25497777
  • जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330
  • टेलिमानस हेल्पलाइन 1800914416
  • स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन 04424640050 (24x7 उपलब्ध)
  • iCall, TISS (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज) - 9152987821
  • NIMH हेल्पलाइन : 988

ये भी पढ़ें

समस्तीपुर : बेंगलुरु में बिहार के समस्तीपुर के इंजीनियर की मौत पर परिवार ने संदेह जाहिर किय है. मृतक रवि कुमार के पिता ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या करार दिया है. इस मामले में उन्होंने बेंगलुरु पुलिस पर सवाल उठाते हुए, निष्पक्ष जांच की मांग की है. मामले में मृतक के भाई ने बेंगलुरु के ऐलहनका थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें रवि के तीन रूम पार्टनर को आरोपी बनाया गया है.

बेंगलुरु में समस्तीपुर के इंजीनियर की मौत : बेंगलुरू में समस्तीपुर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर रवि कुमार (34) ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई? इस मामले की गुत्थी उलझती जा रही है. इस बीच मृतक के परिवार ने बेंगलुरु पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है. मृतक इंजीनियर के पिता दिनेश राय ने कहा कि, बेटे ने आत्महत्या नहीं, उसकी हत्या की गयी है.

समस्तीपुर के इंजीनियर रवि कुमार की मौत (ETV Bharat)

रवि कुमार के पिता ने बेंगलुरु पुलिस पर उठाए सवाल : मृतक रवि कुमार के पिता दिनेश राय ने बेंगलुरु पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि, जहां मेरा बेटा रहता था, वो घर पुलिस थाना के सामने ही है. ऐसे में जब मेरे बेटे ने आत्महत्या की तो पुलिस को इसकी जानकारी कैसे नहीं हुई. मेरे बेटे की मौत की सूचना पुलिस को किसने दी. इसका जवाब बेंगलुरु पुलिस देगी.

फोन करने वाला शख्स कौन था? : उन्होंने बताया कि बेंगलुरु पुलिस ने रवि के बारे में उन्हें किसी तरह की सूचना नहीं दी थी. किसी ने फोन पर सूचना दी कि आपका बेटा इस दुनिया में नहीं है. मृतक के पिता ने एक अनजान फोन कॉल का भी जिक्र किया, जिससे उन्हें एक संदिग्ध कॉल आया था. जब उन्होंने इस मामले में फोन कर पूछा तो, उस शख्स फोन काट दिया.

''सुबह 12 बजे मेरे मोबाइल पर फोन आया था. फोन करने वाले ने पूछा कि रवि कुमार के बारे में कुछ पता है, तो मैंने कहा कि वो ऑफिस गया होगा. इसके बाद मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया. जब मैंने काफी देर बाद फिर से फोन किया तो घंटी बजती रही, लेकिन सामने वाले ने फोन नहीं उठाया. यह किसका नंबर है मुझे इसकी जानकारी नहीं है.'' - दिनेश राय, मृतक के पिता

इंजीनियर के दोस्तों के खिलाफ बेंगलुरु में FIR : इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. मृतक के भाई शिव कुमार ने ऐलहनका थाने में केस दर्ज कराया है. एफआईआर में रवि के रूम पार्टनर पर हत्या का संदेह जताया गया है. हालांकि मृतक के भाई ने कहा है कि उन्हें बेंगलुरू पुलिस ने अब तक एफआईआर की कॉपी उपलब्ध नहीं कराई है.

कैसे हुई इंजीनियर रवि कुमार की मौत? : बता दें कि इस मामले में 14 दिसंबर यानी शनिवार सुबह मृतक के परिवार को बेंगलुरु से यह जानकारी दी गयी. मृतक के भाई ने बताया कि इसके बाद वे लोग बेंगलुरु पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि ऐलहनका इलाके में अपने 16 मंजिल अपार्टमेंट से कूदकर रवि कुमार ने आत्महत्या कर ली है. जब भाई के रूम पार्टनर की तलाश की वहां कोई नहीं मिला. वहीं पुलिसिया कार्रवाई के बाद सोमवार को मृतक का शव समस्तीपुर पंहुचा.

संदिग्ध मौत से उठे सवाल : फिलहाल पहले बेंगलुरु में जिले के पूसा निवासी इंजीनियर अतुल सुभाष का सुसाइड मामला और अब एक और यहां के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के इस मौत को लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चा है. वैसे यह मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का, यह तो जांच के बाद ही साफ होगा. वैसे परिजनों की माने तो, अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

नोट: आपके मन में अगर किसी कारणवश आत्मघाटी कदम उठाने का ख्याल आए तो तुरंत नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर डायल करें. इन नंबरों पर आप खुलकर अपनी बात रख सकते हैं. एक्सपर्ट आपकी समस्या को तुरंत सुनेंगे और किसी भी परेशानी चुटकियों में दूर होगी.

  • आसरा हेल्पलाइन 080-25497777
  • जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330
  • टेलिमानस हेल्पलाइन 1800914416
  • स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन 04424640050 (24x7 उपलब्ध)
  • iCall, TISS (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज) - 9152987821
  • NIMH हेल्पलाइन : 988

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.