ETV Bharat / state

केमिकल इंजीनियर बना 'ठग'.. सामान के रिफंड के नाम पर ऑनलाइन कंपनियों को लगाया 60 लाख रुपए का चूना - Cyber Fraud

Engineer arrested for Duping : फलोदी में रिफंड के नाम पर ऑनलाइन कंपनियों को 60 लाख रुपए की चपत लगाने वाले शातिर इंजीनियर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ठगी करने वाला इंजीनियर गिरफ्तार
ठगी करने वाला इंजीनियर गिरफ्तार (ETV Bharat Phalodi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 30, 2024, 1:26 PM IST

फलोदी : जिला पुलिस ने एक केमिकल इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रिफंड के नाम पर लाखों रुपए ऑनलाइन गेमिंग एप सहित अन्य कंपनियों से 60 लाख रुपए ठग लिए. पुलिस को उसके पास से 39 सिम, 9 मोबाइल और लाखों रुपए का हिसाब बरामद हुआ है. चार्ज की राशि प्राप्त करने के लिए आरोपी इंजीनियर दोस्तों व रिश्तेदारों के खातों का इस्तेमाल करता है, जिन्हें वह कमीशन भी देता है. आरोपी गेमिंग एप पर बेटिंग कर जीत की राशि मिलने के बाद भी दोबारा क्लेम कर चपत लगाने में भी माहिर है.

फलोदी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि जिले में ऑपरेशन फायरवॉल चल रहा है, जिसके तहत ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान 28 सितंबर की रात को बाप थानाधिकारी मनोज कुमार और हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो की तलाशी ली. इसमें 9 मोबाइल, 39 सिम, 4 पास बुक, 10 एटीएम, 6 आधार कार्ड बरामद हुए. स्कॉर्पियो सवार युवक लोहावट थाना के मदरुपाणियों की ढाणी विकास विश्नोई पुत्र मांगीलाल विश्नोई को पुलिस थाने लेकर आई.

इसे भी पढे़ं. हो जाएं सावधान ! विदेशी रिश्तेदार बनकर ठगों ने ट्रांसफर करवा लिए 5 लाख से ज्यादा रुपए

गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पहले वो ऑनलाइन गेमिंग और शॉपिंग एप्स पर आर्डर करता, गेम और सामान डिलीवर होने पर भी वह अनडिलीवर बता कर कंपनी में रिफंड क्लेम करता. इससे उसे वापस राशि मिल जाती. इस तरह आरोपी अब तक 60 लाख रुपए की चपत कई कंपनियों को लगा चुका है. इंजीनियरिंग करने के साथ ही उसने साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारियां हासिल कर ली थी, जिनके बदौलत वो ठगी कर रहा था.

एनआईटी से इंजीनियरिंग, काम ठगी का : बाप थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी विकास विश्नोई ने राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान हमीरपुर से केमिकल इंजीनियरिंग कर रखी है. उसने कहीं से रिफंड के नाम पर ठगी करना सीख लिया. इसके बाद लगातार इस काम में जुट गया. जिन रिश्तेदारों व दोस्तों के खाते में राशि ट्रांसफर करवाता, उनको 30 फीसदी कमीशन भी देता था. आरोपी से लाखों रुपए के हिसाब किताब के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

फलोदी : जिला पुलिस ने एक केमिकल इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रिफंड के नाम पर लाखों रुपए ऑनलाइन गेमिंग एप सहित अन्य कंपनियों से 60 लाख रुपए ठग लिए. पुलिस को उसके पास से 39 सिम, 9 मोबाइल और लाखों रुपए का हिसाब बरामद हुआ है. चार्ज की राशि प्राप्त करने के लिए आरोपी इंजीनियर दोस्तों व रिश्तेदारों के खातों का इस्तेमाल करता है, जिन्हें वह कमीशन भी देता है. आरोपी गेमिंग एप पर बेटिंग कर जीत की राशि मिलने के बाद भी दोबारा क्लेम कर चपत लगाने में भी माहिर है.

फलोदी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि जिले में ऑपरेशन फायरवॉल चल रहा है, जिसके तहत ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान 28 सितंबर की रात को बाप थानाधिकारी मनोज कुमार और हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो की तलाशी ली. इसमें 9 मोबाइल, 39 सिम, 4 पास बुक, 10 एटीएम, 6 आधार कार्ड बरामद हुए. स्कॉर्पियो सवार युवक लोहावट थाना के मदरुपाणियों की ढाणी विकास विश्नोई पुत्र मांगीलाल विश्नोई को पुलिस थाने लेकर आई.

इसे भी पढे़ं. हो जाएं सावधान ! विदेशी रिश्तेदार बनकर ठगों ने ट्रांसफर करवा लिए 5 लाख से ज्यादा रुपए

गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पहले वो ऑनलाइन गेमिंग और शॉपिंग एप्स पर आर्डर करता, गेम और सामान डिलीवर होने पर भी वह अनडिलीवर बता कर कंपनी में रिफंड क्लेम करता. इससे उसे वापस राशि मिल जाती. इस तरह आरोपी अब तक 60 लाख रुपए की चपत कई कंपनियों को लगा चुका है. इंजीनियरिंग करने के साथ ही उसने साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारियां हासिल कर ली थी, जिनके बदौलत वो ठगी कर रहा था.

एनआईटी से इंजीनियरिंग, काम ठगी का : बाप थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी विकास विश्नोई ने राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान हमीरपुर से केमिकल इंजीनियरिंग कर रखी है. उसने कहीं से रिफंड के नाम पर ठगी करना सीख लिया. इसके बाद लगातार इस काम में जुट गया. जिन रिश्तेदारों व दोस्तों के खाते में राशि ट्रांसफर करवाता, उनको 30 फीसदी कमीशन भी देता था. आरोपी से लाखों रुपए के हिसाब किताब के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.