ETV Bharat / state

ED ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल की जमानत का विरोध किया - AGUSTAWESTLAND CASE

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में 3600 करोड़ रुपए का किया गया था घोटाला क्रिश्चियन मिशेल को जनवरी 2019 में किया गया था गिरफ्तार

अगस्ता वेस्टलैंड मामला
अगस्ता वेस्टलैंड मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2024, 7:17 PM IST

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने दिल्ली हाईकोर्ट में अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका का विरोध किया है. जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी 2025 को करने का आदेश दिया.

सुनवाई के दौरान मिशेल की ओर से पेश वकील ने कहा कि इस मामले में निकट भविष्य में ट्रायल शुरू होने के आसार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में अधिकतम सजा सात साल की होती है, जबकि मिशेल छह साल हिरासत में गुजार चुका है. इस पर ईडी की ओर से विरोध करते हुए कहा गया कि अगर मिशेल को जमानत दी जाती है तो उसके कानून से भागने का खतरा है.

3600 करोड़ रुपए का था घोटाला: बता दें कि 25 सितंबर को हाईकोर्ट ने मिशेल की CBI के मामले में दायर जमानत याचिका खारिज कर दिया था. दरअसल अगस्ता वेस्टलैंड से 12 हेलीकॉप्टरों की खरीद के मामले में 3600 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला दर्ज किया गया है. इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने 7 फरवरी 2023 को मिशेल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

मिशेल को जनवरी 2019 में किया गया था गिरफ्तार: CBI के मुताबिक मिशेल ने इस घोटाले की कुछ रकम 2010 के बाद हासिल की और कुछ 2010 के बाद हासिल की थी. 3600 करोड़ रुपये के इस घोटाले में ED ने मिशेल को जनवरी 2019 में गिरफ्तार किया था. मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पित कर दिसंबर 2018 में भारत लाया गया था. 23 अक्टूबर 2020 को कोर्ट ने CBI की ओर से दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. चार्जशीट में 13 को आरोपी बनाया गया है. 19 सितंबर 2020 को CBI ने पूरक चार्जशीट दाखिल किया था.

चार्जशीट में क्रिश्चियन मिशेल, राजीव सक्सेना, अगस्ता वेस्टलैंट इंटरनेशनल के डायरेक्टर जी सापोनारो और वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी के रिश्तेदार संदीप त्यागी समेत 13 को आरोपी बनाया गया है. इस चार्जशीट में पूर्व सीएजी और पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को आरोपी नहीं बनाया गया है, क्योंकि उनके खिलाफ अभियोजन चलाने के लिए अभी CBI को कोई स्वीकृति नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने दिल्ली हाईकोर्ट में अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका का विरोध किया है. जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी 2025 को करने का आदेश दिया.

सुनवाई के दौरान मिशेल की ओर से पेश वकील ने कहा कि इस मामले में निकट भविष्य में ट्रायल शुरू होने के आसार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में अधिकतम सजा सात साल की होती है, जबकि मिशेल छह साल हिरासत में गुजार चुका है. इस पर ईडी की ओर से विरोध करते हुए कहा गया कि अगर मिशेल को जमानत दी जाती है तो उसके कानून से भागने का खतरा है.

3600 करोड़ रुपए का था घोटाला: बता दें कि 25 सितंबर को हाईकोर्ट ने मिशेल की CBI के मामले में दायर जमानत याचिका खारिज कर दिया था. दरअसल अगस्ता वेस्टलैंड से 12 हेलीकॉप्टरों की खरीद के मामले में 3600 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला दर्ज किया गया है. इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने 7 फरवरी 2023 को मिशेल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

मिशेल को जनवरी 2019 में किया गया था गिरफ्तार: CBI के मुताबिक मिशेल ने इस घोटाले की कुछ रकम 2010 के बाद हासिल की और कुछ 2010 के बाद हासिल की थी. 3600 करोड़ रुपये के इस घोटाले में ED ने मिशेल को जनवरी 2019 में गिरफ्तार किया था. मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पित कर दिसंबर 2018 में भारत लाया गया था. 23 अक्टूबर 2020 को कोर्ट ने CBI की ओर से दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. चार्जशीट में 13 को आरोपी बनाया गया है. 19 सितंबर 2020 को CBI ने पूरक चार्जशीट दाखिल किया था.

चार्जशीट में क्रिश्चियन मिशेल, राजीव सक्सेना, अगस्ता वेस्टलैंट इंटरनेशनल के डायरेक्टर जी सापोनारो और वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी के रिश्तेदार संदीप त्यागी समेत 13 को आरोपी बनाया गया है. इस चार्जशीट में पूर्व सीएजी और पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को आरोपी नहीं बनाया गया है, क्योंकि उनके खिलाफ अभियोजन चलाने के लिए अभी CBI को कोई स्वीकृति नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.