जयपुर. स्कूलों में सूर्य नमस्कार को अनिवार्य करने का मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं, जिसको लेकर बधुवार को राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि सूर्य नमस्कार तो स्कूलों में ही नहीं, बल्कि घर-घर में लागू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सूर्य भगवान की पूजा करने से ऊर्जा प्राप्त होती है. साथ ही ये बहुत अच्छा व्यायाम भी है. ऐसे में हर व्यक्ति को इसे करना चाहिए. सूर्य नमस्कार से आने वाली पीढ़ी में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी.
देखने वालों की मानसिकता का फर्क : दरअसल, प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने से पहले मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि सूर्य नमस्कार को स्कूलों के लिए लागू किया गया है, लेकिन इसे स्कूलों के साथ ही हर घर में लागू करना चाहिए. यह तो हमारे यहां की संस्कृति और संस्कार है. हम सूर्य भगवान को पूजते हैं. सूर्य भगवान से हमें ऊर्जा मिलती है. हम नित्य सूर्य नमस्कार करते हैं तो हमारे शरीर के हर भाग का संपूर्ण व्यायाम होता है. हालांकि, जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, उनके देखने का नजरिया सही नहीं है, वरना वो इसका विरोध नहीं करते या फिर कह सकते हैं कि देखने वालों की मानसिकता का फर्क है.
इसे भी पढ़ें - सूर्य नमस्कार विवाद, शिक्षा मंत्री ने कहा- ये धार्मिक नहीं, विश्व के कई देशों ने किया स्वीकार
स्वास्थ्य के प्रति बढ़ेगी जागरूकता : सूर्य नमस्कार एक बहुत अच्छा व्यायाम है. इसे हर व्यक्ति को करना चाहिए. यह स्कूलों में लागू किया गया है. यह बहुत अच्छा संदेश है. आने वाली पीढ़ी में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. आज के परिप्रेक्ष्य में हमारी दिनचर्या के लिए सूर्य नमस्कार बेहद जरूरी है.
राजस्थान की सभी सीटों को जीतने का लक्ष्य : मंत्री ने कहा कि हमारा एक ही एजेंडा है कि लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 की 25 सीटें जीते. देश में हम 400 सीट जीतने का लक्ष्य रखे हैं, जिसे राजस्थान से 25 सीट जीतकर पूरा करेंगे. इसके लिए माइक्रो लेवल की मैनेजमेंट टीम बनाई गई है. हर विधानसभा से लोकसभा तक दायित्व दिए गए हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक हुई है.
इसे भी पढ़ें - सूर्य नमस्कार के खिलाफ दायर याचिका खारिज, HC ने रोक लगाने से किया इनकार
बिजली आपूर्ति को लेकर कही ये बात : मंत्री नागर ने कहा कि ऊर्जा विभाग में भी कई काम होंगे. आम आदमी तक बिजली पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. रूफटॉप सोलर लगाकर हर गांव में बिजली उत्पादन का संयंत्र लगाया जाएगा. यह प्रयास देश के प्रधानमंत्री ने किया है. इस योजना का बहुत बड़ा लाभ आने वाले समय में पूरे देश को मिलेगा.
सोनिया गांधी के नामांकन पर बोले दिलावर : राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राज्यसभा में सोनिया गांधी के नामांकन को लेकर कहा कि कांग्रेस का कोई भी मैदान में आ जाए, भाजपा की बढ़ती ताकत को नहीं रोक सकता है. देश की अधिकांश जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त है. लोकसभा चुनाव में पूरी 25 सीट भाजपा जीतेगी.
राजस्थान की जनता पीएम मोदी के साथ : इधर, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राजस्थान की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहती है. डबल इंजन की सरकार बन गई है. राजस्थान में सरकार को 2 माह हुए हैं और काफी परिवर्तन दिखने लगा है. ऐसे में अब राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाने का काम किया जाएगा.