ETV Bharat / state

'दुनिया की कोई भी ताकत सभी को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती', ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने बताया कारण

Bijendra Yadav On Government Jobs: ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने बिहार में सरकारी नौकरी को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत शत प्रतिशत सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है. पढ़ें पूरी खबर.

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 4:13 PM IST

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव

पटनाः बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव ने एक कार्यक्रम बिहार में नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर अपनी राय रखी. बिजेंद्र यादव पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि अगर कोई सोचता है कि सभी लोगों को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए. "मैं बता देना चाहता हूं कि दुनिया की कोई भी ताकत शत प्रतिशत सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है. अगर कोई वादा करता है तो यह झूठ है."

'बिहार के युवाओं को मिलेगा रोजगार' : हालांकि इस दौरान उन्होंने रोजगार की बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इसपर काम कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जाएगा. कहा कि बिहार की सड़कें ठीक की गई. आवागमन की सुविधा अच्छी हो. लोग एक जगह से दूसरे जगह जाएं. इससे रोजगार के अवसर बढ़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें या बिहार को विशेष पैकेज दें ताकि बिहार के युवाओं को और ज्यादा से ज्यादा रोजगार हमलोग दें.

"दुनियां की कोई भी ताकत 100 प्रतिशत सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है. अगर कोई कहता है तो यह झूठ है. सरकार को जितनी आवश्यकता होती है उतनी ही नौकरी सृजन करती है. लेकिन रोजगार देना सरकार का दायित्व है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए ताकि लोगों के बीच अधिक से अधिक रोजगार पैदा किया जा सके." -बिजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार सरकार

'जीएसटी लागू होने से बढ़ी अर्थव्यवस्था' बिहार किस तरह से बेहतर हो इसको लेकर नीतीश कुमार का प्रयास जारी है. बिजेंद्र यादव ने कहा कि जब देश में जीएसटी लागू करने की कल्पना की गई थी. उस समय अरुण जेटली केंद्र में वित्त मंत्री थे. उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में भारत अर्थव्यवस्था में पांचवे स्थान पर रहेगा. आज जीएसटी पूरी तरह से लागू है. इसके जरिए टैक्स वसूला जा रहा है. देश की आर्थिक स्थिति सुधरी है.

'तेजस्वी ने 5 लाख नौकरियां दिलवाई' : इधर, ऊर्जा मंत्री के इस बयान पर आरजेडी ने तंज कसा है. सोश्ल मीडिया साइट एक्स पर आरजेडी ने लिखा, ''तेजस्वी जी थे तो 17 महीनों में 5 लाख नौकरियां दिलवाई. तेजस्वी के जाते ही नीतीश-बीजेपी सरकार कह रही है कि अब और नौकरियां नहीं दे सकते.''

17 साल बनाम 17 महीना : आरजेडी का कहना है कि 17 साल वाली नीतीश-भाजपा सरकार को 17 महीने वाली तेजस्वी सरकार से नौकरी और विकास एवं शिक्षा-स्वास्थ्य क्षेत्र की बेहतरी वाली गवर्नेंस सीखनी चाहिए. अब बिहार ने ठाना है जुमलेबाजों को भगा तेजस्वी को लाना है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में सरकारी नौकरी में 65 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ कल फिर HC में होगी सुनवाई

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव

पटनाः बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव ने एक कार्यक्रम बिहार में नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर अपनी राय रखी. बिजेंद्र यादव पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि अगर कोई सोचता है कि सभी लोगों को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए. "मैं बता देना चाहता हूं कि दुनिया की कोई भी ताकत शत प्रतिशत सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है. अगर कोई वादा करता है तो यह झूठ है."

'बिहार के युवाओं को मिलेगा रोजगार' : हालांकि इस दौरान उन्होंने रोजगार की बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इसपर काम कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जाएगा. कहा कि बिहार की सड़कें ठीक की गई. आवागमन की सुविधा अच्छी हो. लोग एक जगह से दूसरे जगह जाएं. इससे रोजगार के अवसर बढ़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें या बिहार को विशेष पैकेज दें ताकि बिहार के युवाओं को और ज्यादा से ज्यादा रोजगार हमलोग दें.

"दुनियां की कोई भी ताकत 100 प्रतिशत सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है. अगर कोई कहता है तो यह झूठ है. सरकार को जितनी आवश्यकता होती है उतनी ही नौकरी सृजन करती है. लेकिन रोजगार देना सरकार का दायित्व है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए ताकि लोगों के बीच अधिक से अधिक रोजगार पैदा किया जा सके." -बिजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार सरकार

'जीएसटी लागू होने से बढ़ी अर्थव्यवस्था' बिहार किस तरह से बेहतर हो इसको लेकर नीतीश कुमार का प्रयास जारी है. बिजेंद्र यादव ने कहा कि जब देश में जीएसटी लागू करने की कल्पना की गई थी. उस समय अरुण जेटली केंद्र में वित्त मंत्री थे. उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में भारत अर्थव्यवस्था में पांचवे स्थान पर रहेगा. आज जीएसटी पूरी तरह से लागू है. इसके जरिए टैक्स वसूला जा रहा है. देश की आर्थिक स्थिति सुधरी है.

'तेजस्वी ने 5 लाख नौकरियां दिलवाई' : इधर, ऊर्जा मंत्री के इस बयान पर आरजेडी ने तंज कसा है. सोश्ल मीडिया साइट एक्स पर आरजेडी ने लिखा, ''तेजस्वी जी थे तो 17 महीनों में 5 लाख नौकरियां दिलवाई. तेजस्वी के जाते ही नीतीश-बीजेपी सरकार कह रही है कि अब और नौकरियां नहीं दे सकते.''

17 साल बनाम 17 महीना : आरजेडी का कहना है कि 17 साल वाली नीतीश-भाजपा सरकार को 17 महीने वाली तेजस्वी सरकार से नौकरी और विकास एवं शिक्षा-स्वास्थ्य क्षेत्र की बेहतरी वाली गवर्नेंस सीखनी चाहिए. अब बिहार ने ठाना है जुमलेबाजों को भगा तेजस्वी को लाना है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में सरकारी नौकरी में 65 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ कल फिर HC में होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.