रायबरेली: हाईकोर्ट के आदेश पर जिले में एक बार फिर बुधवार को बुलडोजर चला है. बछरावां कस्बे में दुकानदारों के साथ-साथ रिहायशी घरों में लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण बुलडोजर की मदद से ढहाया गया. इस दौरान व्यापारियों ने जमकर हंगामा करते हुए बुलडोजर कार्रवाई का विरोध किया. लेकिन पुलिस और प्रशासन के आगे एक भी नहीं चली.
गौरतलब है कि कई दौर की मीटिंग के बाद यह कार्रवाई हुई है. उप जिलाधिकारी महाराजगंज और नगर पंचायत बछरावां द्वारा व्यापारियों को सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई थी. लेकिन दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार को एसडीएम और नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी बछरावां कस्बे में पहुंची. टीम जब बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाना शुरू किया तो व्यापारियों ने हंगामा काटा.
उप जिलाधिकारी महाराजगंज ने बताया कि शासन के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. दुकानदारों को कई बार नोटिस दिया गया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया. इससे पहले 145 दुकानों से अधिक के आगे से अतिक्रमण हटाया गया था. बुधवार को 36 दुकानों के सामने से बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाया गया.