ETV Bharat / state

गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मंगलसूत्र लूटने वाले गैंग के सरगना को लगी गोली - Encounter With Robbers in Ghaziabad - ENCOUNTER WITH ROBBERS IN GHAZIABAD

Encounter With Robbers in Ghaziabad: शुक्रवार रात निवाड़ी इलाके में पुलिस का चेकिंग अभियान जारी था. इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध को रोककर पूछताछ करना चाहा, लेकिन इन बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो एक बदमाश को जा लगी. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 15, 2024, 10:41 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: निवाड़ी इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में महिलाओं के गहने लूटने वाले गिरोह के सरगना और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गाजियाबाद के निवाड़ी के शेरपुर इलाके में 10 जून को घर में घुसकर महिलाओं से कुंडल और मंगलसूत्र छीन लिए गए थे. इसके अलावा पांच मोबाइल फोन भी लूट लिए गए थे. इस मामले में पुलिस की छानबीन चल ही रही थी कि 14 जून की देर रात निवाड़ी इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो संदिग्ध पुलिस को दिखाई दिए जिनसे पूछताछ की कोशिश की गई तो वह भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो दोनों ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें वसीम नाम का बदमाश घायल हो गया. वसीम के साथी को भी मौके से ही पकड़ लिया गया.

जानकारी के बाद पुलिस को मालूम चला कि मंगलसूत्र लूट वाली वारदात में वसीम और उसका साथी ही शामिल थे. वसीम पर पहले भी लूट, डकैती और चोरी के अलावा हत्या के करीब आधा दर्जन मुकदमे उस पर दर्ज है. वसीम के साथी का नाम सलमान है. वसीम मुरादनगर का रहने वाला है, जबकि सलमान बरेली का रहने वाला है.

पुलिस ने आरोपियों से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस को जानकारी मिली है कि एक बार फिर यह दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे. बता दें पिछले दो दिनों में लगातार हुई दो मुठभेड़ में पुलिस ने अब तक चार बदमाशों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए बदमाशों की धर पकड़ का काम लगातार जारी है, और आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली - Noida Robber arrested In encounter

ये भी पढ़ें- नंदनगरी में बेटे ने पिता को ईंंट-डंडे से पीटकर मार डाला, फिर पुलिस को कॉल कर कहा 'मेरे पापा ऊपर चले गए हैं' - Son Killed Father in Nand Nagri

नई दिल्ली/गाजियाबाद: निवाड़ी इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में महिलाओं के गहने लूटने वाले गिरोह के सरगना और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गाजियाबाद के निवाड़ी के शेरपुर इलाके में 10 जून को घर में घुसकर महिलाओं से कुंडल और मंगलसूत्र छीन लिए गए थे. इसके अलावा पांच मोबाइल फोन भी लूट लिए गए थे. इस मामले में पुलिस की छानबीन चल ही रही थी कि 14 जून की देर रात निवाड़ी इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो संदिग्ध पुलिस को दिखाई दिए जिनसे पूछताछ की कोशिश की गई तो वह भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो दोनों ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें वसीम नाम का बदमाश घायल हो गया. वसीम के साथी को भी मौके से ही पकड़ लिया गया.

जानकारी के बाद पुलिस को मालूम चला कि मंगलसूत्र लूट वाली वारदात में वसीम और उसका साथी ही शामिल थे. वसीम पर पहले भी लूट, डकैती और चोरी के अलावा हत्या के करीब आधा दर्जन मुकदमे उस पर दर्ज है. वसीम के साथी का नाम सलमान है. वसीम मुरादनगर का रहने वाला है, जबकि सलमान बरेली का रहने वाला है.

पुलिस ने आरोपियों से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस को जानकारी मिली है कि एक बार फिर यह दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे. बता दें पिछले दो दिनों में लगातार हुई दो मुठभेड़ में पुलिस ने अब तक चार बदमाशों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए बदमाशों की धर पकड़ का काम लगातार जारी है, और आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली - Noida Robber arrested In encounter

ये भी पढ़ें- नंदनगरी में बेटे ने पिता को ईंंट-डंडे से पीटकर मार डाला, फिर पुलिस को कॉल कर कहा 'मेरे पापा ऊपर चले गए हैं' - Son Killed Father in Nand Nagri

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.