ETV Bharat / state

नोएडा में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, एक को लगी गोली - Encounter in noida 2 arrested

Encounter in Noida: दिल्ली से सटे नोएडा में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया.

नोएडा में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़,
नोएडा में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़,
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 19, 2024, 11:00 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में लगातार बढ़ते अपराधों के बीच पुलिस का एक्शन जारी है. ताजा मामला नोएडा क्षेत्र के कोतवाली 20 का है अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ देखने को मिला है. यहां चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने दो बाइक सवारों को रूकने का इशारा करने पर बाइक सवार रुकने के बजाय भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें घेर लिया. पुलिस की घेराबंदी से डरकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके दूसरे साथी को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया.

एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग के दौरान लाखों रुपये की हाई स्पीड बाइक पर सवार तो देख जब पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो बाइक सवार रुकने के बजाय अपनी बाइक को और तेज स्पीड में भगाने लगे. जिसके बाद पुलिस टीम ने बाइक सवारों का पीछा किया और नाले के किनारे, सेक्टर-16ए फिल्मसिटी के पास बदमाशों को घेर लिया. एक बदमाश के पैर में लगी जिससे वो घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके दूसरे साथी को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश के ऊपर अब तक 41 संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में बेलगाम अपराधी: सीलमपुर में बुजुर्ग रिक्शा चालक को मारी गोली, जीटीबी अस्पताल में चल रहा है इलाज

पूछताछ में बदमाशों ने ये जानकारी दी है कि लाखों रुपये की हाई स्पीड बाइक पर सवार होकर ये स्नैचिंग और लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देते थे. दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है. जो आने-जाने वाले युवक और महिलाओं को घायल कर पर्स और मोबाइल छीनते और लूटते थे. बदमाशों के कब्जे से चोरी, और लूट की वारदात में इस्तेमाल होने वाली एक मोटरसाइकिल दो अवैध अवैध तमंचे, कारतूस बरामद हुए है. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल उनके अन्य अपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी है.

ये भी पढ़ें : डबल मर्डर से दहली दिल्ली: आउटर इलाके में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या, पुलिस के हाथ खाली

नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में लगातार बढ़ते अपराधों के बीच पुलिस का एक्शन जारी है. ताजा मामला नोएडा क्षेत्र के कोतवाली 20 का है अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ देखने को मिला है. यहां चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने दो बाइक सवारों को रूकने का इशारा करने पर बाइक सवार रुकने के बजाय भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें घेर लिया. पुलिस की घेराबंदी से डरकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके दूसरे साथी को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया.

एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग के दौरान लाखों रुपये की हाई स्पीड बाइक पर सवार तो देख जब पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो बाइक सवार रुकने के बजाय अपनी बाइक को और तेज स्पीड में भगाने लगे. जिसके बाद पुलिस टीम ने बाइक सवारों का पीछा किया और नाले के किनारे, सेक्टर-16ए फिल्मसिटी के पास बदमाशों को घेर लिया. एक बदमाश के पैर में लगी जिससे वो घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके दूसरे साथी को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश के ऊपर अब तक 41 संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में बेलगाम अपराधी: सीलमपुर में बुजुर्ग रिक्शा चालक को मारी गोली, जीटीबी अस्पताल में चल रहा है इलाज

पूछताछ में बदमाशों ने ये जानकारी दी है कि लाखों रुपये की हाई स्पीड बाइक पर सवार होकर ये स्नैचिंग और लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देते थे. दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है. जो आने-जाने वाले युवक और महिलाओं को घायल कर पर्स और मोबाइल छीनते और लूटते थे. बदमाशों के कब्जे से चोरी, और लूट की वारदात में इस्तेमाल होने वाली एक मोटरसाइकिल दो अवैध अवैध तमंचे, कारतूस बरामद हुए है. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल उनके अन्य अपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी है.

ये भी पढ़ें : डबल मर्डर से दहली दिल्ली: आउटर इलाके में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या, पुलिस के हाथ खाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.