ETV Bharat / state

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हथियार सप्लायर के पैर में लगी गोली, कई शहरों में मुकदमे हैं दर्ज - Police encounter in Roorkee

Roorkee Police Encounter रुड़की में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिसे इलाज के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां डॉक्टरों द्वारा घायल बदमाश का उपचार किया जा रहा है.

Roorkee Police Encounter
रुड़की में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 17, 2024, 11:46 AM IST

Updated : Jul 17, 2024, 6:00 PM IST

हरिद्वार जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (ETV Bharat)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोनाली पुल शेरपुर गांव के जंगल में बीती देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. वहीं मामले की जानकारी पाकर पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश का नाम साजिद उर्फ पिस्टल निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश है. जो हथियार सप्लाई करने आ रहा था.

घायल बदमाश को हॉस्पिटल में किया भर्ती: बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ से पिस्टल सप्लायर करने पहुंचे अवैध हथियारों के एक सौदागर से बीती देर रात रुड़की पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसके बाद पुलिस टीम की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई. वहीं पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे बदमाश घायल हो गया, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. वहीं एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश का हाल जाना. साथ ही बदमाश से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम साजिद उर्फ पिस्टल पुत्र शमशाद निवासी लोहिया नगर मेरठ उत्तर प्रदेश बताया है.

कांवड़ यात्रा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था: बदमाश ने बताया कि वह अवैध हथियार सप्लाई करता है और पिस्टल की डिलीवरी देने आया था. इसी के साथ पूछताछ करने पर पता चला कि बदमाश के खिलाफ विभिन्न राज्यों में ढाई दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने इस बड़ी सफलता के लिए सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी और उनकी पूरी टीम की पीठ थपथपाई. बताते चलें, हरिद्वार जिले में इन दोनों कांवड़ मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बाहरी लोगों के सत्यापन करने के साथ-साथ संदिग्धों पर कड़ी नजर बनाए रखने के जनपद की पुलिस को निर्देश भी दिए हैं.

हथियार सप्लाई करने आ रहा था बदमाश: इसी के चलते पुलिस को सूचना मिली कि मेरठ से एक बदमाश पिस्टल सप्लाई करने के लिए आ रहा है. इस सूचना पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने जरूरी दिशा निर्देश पुलिस को दिए. जिसके बाद एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के दिशा निर्देशन में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने अपनी टीम के साथ मिलकर उसकी धर पकड़ के लिए जाल बिछाया. इसके बाद आमना-सामना होने पर पुलिस ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली जा लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बदमाश अंतरराज्यीय हथियार सप्लायर है और उसके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में ढ़ाई दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ें-देहरादून के रवि बडोला हत्याकांड के 2 आरोपियों से हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़, बदमाशों के पैरों में लगी गोली, सातों आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (ETV Bharat)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोनाली पुल शेरपुर गांव के जंगल में बीती देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. वहीं मामले की जानकारी पाकर पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश का नाम साजिद उर्फ पिस्टल निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश है. जो हथियार सप्लाई करने आ रहा था.

घायल बदमाश को हॉस्पिटल में किया भर्ती: बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ से पिस्टल सप्लायर करने पहुंचे अवैध हथियारों के एक सौदागर से बीती देर रात रुड़की पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसके बाद पुलिस टीम की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई. वहीं पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे बदमाश घायल हो गया, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. वहीं एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश का हाल जाना. साथ ही बदमाश से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम साजिद उर्फ पिस्टल पुत्र शमशाद निवासी लोहिया नगर मेरठ उत्तर प्रदेश बताया है.

कांवड़ यात्रा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था: बदमाश ने बताया कि वह अवैध हथियार सप्लाई करता है और पिस्टल की डिलीवरी देने आया था. इसी के साथ पूछताछ करने पर पता चला कि बदमाश के खिलाफ विभिन्न राज्यों में ढाई दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने इस बड़ी सफलता के लिए सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी और उनकी पूरी टीम की पीठ थपथपाई. बताते चलें, हरिद्वार जिले में इन दोनों कांवड़ मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बाहरी लोगों के सत्यापन करने के साथ-साथ संदिग्धों पर कड़ी नजर बनाए रखने के जनपद की पुलिस को निर्देश भी दिए हैं.

हथियार सप्लाई करने आ रहा था बदमाश: इसी के चलते पुलिस को सूचना मिली कि मेरठ से एक बदमाश पिस्टल सप्लाई करने के लिए आ रहा है. इस सूचना पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने जरूरी दिशा निर्देश पुलिस को दिए. जिसके बाद एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के दिशा निर्देशन में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने अपनी टीम के साथ मिलकर उसकी धर पकड़ के लिए जाल बिछाया. इसके बाद आमना-सामना होने पर पुलिस ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली जा लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बदमाश अंतरराज्यीय हथियार सप्लायर है और उसके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में ढ़ाई दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ें-देहरादून के रवि बडोला हत्याकांड के 2 आरोपियों से हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़, बदमाशों के पैरों में लगी गोली, सातों आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jul 17, 2024, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.