ETV Bharat / state

जन्माष्टमी के जश्न के बीच नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 3 बदमाश गोली लगने से घायल - 4 arrested after encounter in Noida

4 arrested after encounter in Noida: जब नोएडा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के जश्न में डूबा था, इस दौरान थाना फ़ेस 3 क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, बदमाशों के कब्जे से तमंचा कारतूस लूटे हुए पैसे और लूटे हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं.

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,
नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2024, 1:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की कोतवाली फेस 3 पुलिस द्वारा किए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मोबाइल लूट करने वाले तिन बदमाशों धीरेंद्र, पुरुषोत्तम और इमरान के साथ गढ़ी गोल चक्कर पर हुई मुठभेड़ में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों से पूछताछ के बाद चोरी का मोबाइल खरीदने वाले सुधीर गुप्ता को पुलिस ने पार्थला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से कारतूस, तीन तमंचा, दिल्ली से चोरी की हुई यामाहा बाइक और लूटे हुए 14 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

मुठभेड़ के सम्बन्ध मे ज्यादा जानकारी देते हुए एडीसीपी सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि कोतवाली फेस 3 पुलिस की टीम गढ़ी गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी तभी बदमाशों ने पुलिस की पर फायरिंग कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो 3 बदमाशों के पैर में गोली लग गई. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के बाद पता चला यह बदमाश दिल्ली में राह चलते लोगों से मोबाइल स्नैचिंग करते थे. नोएडा दिल्ली के अलावा अन्य शहरों में भी इनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में महिलाओं से लूट की वाददात को अंजाम देने वाले दो बदमाश पुलिस से मुठभेड़ में घायल, एक फरार

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

बता दें कि, 19 अगस्त की रात लुक्सर गांव में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी. जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया हैं. मुठभेड़ के दौरान दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक हत्यारोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की कोतवाली फेस 3 पुलिस द्वारा किए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मोबाइल लूट करने वाले तिन बदमाशों धीरेंद्र, पुरुषोत्तम और इमरान के साथ गढ़ी गोल चक्कर पर हुई मुठभेड़ में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों से पूछताछ के बाद चोरी का मोबाइल खरीदने वाले सुधीर गुप्ता को पुलिस ने पार्थला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से कारतूस, तीन तमंचा, दिल्ली से चोरी की हुई यामाहा बाइक और लूटे हुए 14 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

मुठभेड़ के सम्बन्ध मे ज्यादा जानकारी देते हुए एडीसीपी सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि कोतवाली फेस 3 पुलिस की टीम गढ़ी गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी तभी बदमाशों ने पुलिस की पर फायरिंग कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो 3 बदमाशों के पैर में गोली लग गई. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के बाद पता चला यह बदमाश दिल्ली में राह चलते लोगों से मोबाइल स्नैचिंग करते थे. नोएडा दिल्ली के अलावा अन्य शहरों में भी इनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में महिलाओं से लूट की वाददात को अंजाम देने वाले दो बदमाश पुलिस से मुठभेड़ में घायल, एक फरार

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

बता दें कि, 19 अगस्त की रात लुक्सर गांव में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी. जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया हैं. मुठभेड़ के दौरान दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक हत्यारोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.