ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में दस हजार के इनामी बदमाश और पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद - encounter in greater noida - ENCOUNTER IN GREATER NOIDA

Encounter between 10,000 rewardY criminal : ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक दस हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गया. मुठभेड़ के दौरान अपराधी के पैर में गोली लगी है जिससे वो घायल हो गया है. पुलिस ने अपराधी के पास से एक अवैध तमंचा कारतूस और बाइक बरामद किया है.

दस हजार के इनामी बदमाश और पुलिस की मुठभेड़
दस हजार के इनामी बदमाश और पुलिस की मुठभेड़
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 23, 2024, 1:52 PM IST

दस हजार के इनामी बदमाश और पुलिस की मुठभेड़

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में चेकिंग अभियान के तहत पुलिस का 10000 के इनामी बदमाश से मुठभेड़ का मामला सामने आया है.मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा कारतूस और बाइक बरामद किया है.

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी वाहन चेकिंग अभियान के तहत बिसरख पुलिस निराला स्टेट गोल चक्कर पर शनिवार शाम चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक संदिग्ध बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया. जब पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया तो वह वहां से भागने लगा. पुलिस के द्वारा पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी है जिसे घायल अवस्था मे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि बिसरख पुलिस की शुक्रवार शाम बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बदमाश की पहचान जिला हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के लुहारी गांव निवासी गजेंद्र उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है. जिस पर बिसरख पुलिस के द्वारा ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था. बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक बाइक सुपर स्प्लेंडर बरामद किया है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: फोटो वायरल करने का डर दिखाकर 60 हजार वसूली, मुकदमा दर्ज - Fear Of Making Photo Viral

एडीसीपी ने बताया कि बदमाश के द्वारा बीते दिसंबर 2023 में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू के पास से एक सिलेरियो कार लूटी गई थी. जिसके संबंध में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था और पुलिस ने जांच करते हुए कुछ समय के बाद कार को बरामद कर लिया था. आरोपी बदमाश उस समय से फरार चल रहा था जिस पर नोएडा पुलिस ने ₹10000 का इनाम घोषित किया हुआ था. गजेंद्र उर्फ गुड्डू पर बिसरख सहित अन्य थानों में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और इसका आपराधिक इतिहास जुटा रही है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर की 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पैसे मांगने पर मिली धमकी - Cryptocurrency Fraud In Noida

दस हजार के इनामी बदमाश और पुलिस की मुठभेड़

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में चेकिंग अभियान के तहत पुलिस का 10000 के इनामी बदमाश से मुठभेड़ का मामला सामने आया है.मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा कारतूस और बाइक बरामद किया है.

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी वाहन चेकिंग अभियान के तहत बिसरख पुलिस निराला स्टेट गोल चक्कर पर शनिवार शाम चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक संदिग्ध बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया. जब पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया तो वह वहां से भागने लगा. पुलिस के द्वारा पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी है जिसे घायल अवस्था मे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि बिसरख पुलिस की शुक्रवार शाम बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बदमाश की पहचान जिला हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के लुहारी गांव निवासी गजेंद्र उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है. जिस पर बिसरख पुलिस के द्वारा ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था. बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक बाइक सुपर स्प्लेंडर बरामद किया है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: फोटो वायरल करने का डर दिखाकर 60 हजार वसूली, मुकदमा दर्ज - Fear Of Making Photo Viral

एडीसीपी ने बताया कि बदमाश के द्वारा बीते दिसंबर 2023 में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू के पास से एक सिलेरियो कार लूटी गई थी. जिसके संबंध में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था और पुलिस ने जांच करते हुए कुछ समय के बाद कार को बरामद कर लिया था. आरोपी बदमाश उस समय से फरार चल रहा था जिस पर नोएडा पुलिस ने ₹10000 का इनाम घोषित किया हुआ था. गजेंद्र उर्फ गुड्डू पर बिसरख सहित अन्य थानों में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और इसका आपराधिक इतिहास जुटा रही है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर की 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पैसे मांगने पर मिली धमकी - Cryptocurrency Fraud In Noida

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.