ETV Bharat / state

बैंक लूटने आए लुटेरों की लगी मुजफ्फरपुर पुलिस को भनक, एनकाउंटर में 2 अपराधियों को लगी गोली - Muzaffarpur Encounter - MUZAFFARPUR ENCOUNTER

Muzaffarpur Crime : बिहार के मुजफ्फरपुर में बैंक लूटने आए बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. एनकाउंटर में दोनों ओर से गोलीबारी हुई जिसमें 2 बदमाशों को गोली लगी है. पढ़ें पूरी खबर-

मुजफ्फरपुर में मुठभेड़
मुजफ्फरपुर में मुठभेड़ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 24, 2024, 6:00 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 8:39 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो अपराधी जख्मी हो गए हैं. बता दें कि पुलिस की सतर्कता के चलते लुटेरों की प्लानिंग पुलिस को पहले ही चल गई थी. जैसे ही लुटेरे बैंक पहुंचे पुलिस ने उन्हें घेर लिया.

मुजफ्फरपुर में मुठभेड़ : खुद को घिरता देख बैंक लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी. ये पूरा मामला सवाई पट्टी थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और 2 बदमाशों को जख्मी हालत में पकड़ने में कामयाब रही. घायल दोनों बदमाशों को SKMCH में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दोनों का पुलिस की अभिरक्षा में इलाज चल रहा है.

घायल बदमाश का इलाज कराती पुलिस
घायल बदमाश का इलाज कराती पुलिस (ETV Bharat)

''दो अपराधियों को गोली लगी है. सुंदरम को दो और दीपू को एक गोली लगी है. दोनो बैंक लूटने पहुंचे थे. सुंदरम के खिलाफ दूसरे राज्य में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. दीपू पर लूट के मामले दर्ज हैं. दोनों का इलाज कराया जा रहा है. दो हथियार बरामद किये गए हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- राकेश कुमार, एसएसपी

2 लुटेरों को लगी गोली : बता दें कि सवाई पट्टी स्थित एक बैंक को लूटने पहुंचे अपराधियों की भनक सवाई पट्टी थाने को लग गई. पुलिस ने भी प्लानिंग पर काम किया और बैंक के पास लुटेरों को घेर लिया. लुटेरों ने इस दौरान बचने के लिए पुलिस पर फायर झोंक दिया. पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली मार दी.

अस्पताल के बाहर आई पुलिस
अस्पताल के बाहर आई पुलिस (ETV Bharat)

दोनों बदमाशों का इलाज जारी : इस मामले में फिलहाल पुलिस ने बताया है कि दोनों आरोपियों का इलाज कराया जा रहा है. एक आरोपी को दो गोली जबकि दूसरे को एक गोली पैर में लगी है. इनके ऊपर पहले भी कई राज्यों में बैंक लूट के मामले हैं. अगर पुलिस को सूचना न मिली होती तो लुटेरे बैंक लूटकर चलते बनते. हालांकि पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात होते-होते बची. दोनों अपराधियों का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें-

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो अपराधी जख्मी हो गए हैं. बता दें कि पुलिस की सतर्कता के चलते लुटेरों की प्लानिंग पुलिस को पहले ही चल गई थी. जैसे ही लुटेरे बैंक पहुंचे पुलिस ने उन्हें घेर लिया.

मुजफ्फरपुर में मुठभेड़ : खुद को घिरता देख बैंक लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी. ये पूरा मामला सवाई पट्टी थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और 2 बदमाशों को जख्मी हालत में पकड़ने में कामयाब रही. घायल दोनों बदमाशों को SKMCH में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दोनों का पुलिस की अभिरक्षा में इलाज चल रहा है.

घायल बदमाश का इलाज कराती पुलिस
घायल बदमाश का इलाज कराती पुलिस (ETV Bharat)

''दो अपराधियों को गोली लगी है. सुंदरम को दो और दीपू को एक गोली लगी है. दोनो बैंक लूटने पहुंचे थे. सुंदरम के खिलाफ दूसरे राज्य में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. दीपू पर लूट के मामले दर्ज हैं. दोनों का इलाज कराया जा रहा है. दो हथियार बरामद किये गए हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- राकेश कुमार, एसएसपी

2 लुटेरों को लगी गोली : बता दें कि सवाई पट्टी स्थित एक बैंक को लूटने पहुंचे अपराधियों की भनक सवाई पट्टी थाने को लग गई. पुलिस ने भी प्लानिंग पर काम किया और बैंक के पास लुटेरों को घेर लिया. लुटेरों ने इस दौरान बचने के लिए पुलिस पर फायर झोंक दिया. पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली मार दी.

अस्पताल के बाहर आई पुलिस
अस्पताल के बाहर आई पुलिस (ETV Bharat)

दोनों बदमाशों का इलाज जारी : इस मामले में फिलहाल पुलिस ने बताया है कि दोनों आरोपियों का इलाज कराया जा रहा है. एक आरोपी को दो गोली जबकि दूसरे को एक गोली पैर में लगी है. इनके ऊपर पहले भी कई राज्यों में बैंक लूट के मामले हैं. अगर पुलिस को सूचना न मिली होती तो लुटेरे बैंक लूटकर चलते बनते. हालांकि पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात होते-होते बची. दोनों अपराधियों का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 24, 2024, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.