नई दिल्ली/गाजियाबाद: थाना लोनी पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के दौरान एक गोकशी के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से बदमाश घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के कब्जे से तमंचा जिंदा कारतूस, गंडासा, छुरा और रस्सा बरामद हुआ है. पूछताछ में उसने बताया कि मंगलवार को सुबह सबलुगदी निथौरा गांव में उसने गोकशी की थी.
सहायक पुलिस आयुक्त लोनी सूर्यबली मौर्य से मिली जानकारी के अनुसार, "लोनी पुलिस सबलुगढ़ी रोड पर समाधि के पास चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान एक युवक बैटरी रिक्शा पर सवार आते हुए दिखाई दिया. जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह रुका नहीं बल्कि पीछे मुड़कर भागने लगा. सड़क किनारे खेत में बैटरी रिक्शा उतरी तो उसकी रिक्शा फिसल कर गिर गई. पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में गोकशी के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, दो बदमाश फरार जबकि एक घायल
पुलिस ने भी अपने आत्म रक्षार्थ फायरिंग की. जिससे बदमाश के दाहिने पैर पर गोली लगी. मौके पर घायल बदमाश ने पुलिस को अपना नाम फैयाज बताया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मंगलवार को सुबह सबलुगदी निथौरा गांव में उसके द्वारा गोकशी की गई थी. जिसमें उसके साथ शकील और अन्य दो साथी भी शामिल हैं. पुलिस को आरोपी के कब्जे से गोकशी करने के औजार मिले हैं. घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी लोनी भेजा गया है.
सूर्यबली मौर्य के मुताबिक 4 जून 2024 को लोनी में हुई गोकशी की घटना में फैयाज वांछित था. फैयाज के कब्जे से तमंचा जिंदा कारतूस, गोकशी करने के औजार और घटना में प्रयुक्त बैटरी रिक्शा बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में कस्टडी से भाग रहे बदमाश ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल