गोरखपुर: शनिवार 21 दिसंबर से गोरखपुर में आईटीआई प्रशिक्षुओं और सेना के रिटायर्ड सैनिकों के लिए रोजगार का बड़ा अवसर आ रहा है. गाजियाबाद की दो नामी कंपनियां जहां आईटीआई प्रशिक्षकों की कुल 300 भर्ती आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र चारगांव में आयोजित रोजगार मेले के माध्यम से करेंगी, तो वहीं विभिन्न ब्लॉक पर सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर पद के लिए नियुक्ति होगी. इसके आवेदन की प्रक्रिया को अपनाकर ऐसे लोग इस रोजगार मेले में शामिल होकर अपने लिए रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें अच्छा वेतन भी मिलेगा.
श्रीराम पिस्टन एंड रिंग पिस्टन लिमिटेड गाजियाबाद जहां फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, फाउंड्री और नॉन टेक्निकल पदों पर नौकरी देगा. इसके लिए आवेदक को रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना होगा. नहीं तो मेले में पहुंचने पर भी पंजीकरण हो जाएगा. रोजगार मेले में दस बजे तक सभी डाक्यूमेंट लेकर पहुंचना अनिवार्य है. आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एसआईएस इंडिया लिमिटेड के संयुक्त बैनरतले, बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - कानपुर में रोजगार मेला: ग्रेजुएट हैं तो कंपनियां दे रहीं नौकरी का मौका, 35 हजार तक सैलरी, जानिए डिटेल
भर्ती अधिकारी करुणाकर त्रिपाठी ने बताया कि इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी. ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के लिए सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसआईएस), जो एक सुरक्षा एजेंसी है, भारत की पांचवी सबसे बड़ी रोजगार उपलब्ध कराने वाली कंपनी बन चुकी है. चयनित उमीदवारों को 65 वर्ष कि स्थायी नियुक्ति सरकारी संस्थान गैर सरकारी संस्थान में प्रदान की जाती है. जहां पीएफ, ईएसआई, बीमा, इंश्योरेंस, पेंशन, नौकरी के दौरान दो बच्चों को आईपीएस स्कूल में पढ़ाने की सुविधा, नौकरी के दौरान दुर्घटना होने और एक लाख से लेकर छह लाख तक सहयोग राशि भी दी जाती है.
करुणाकर त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड (एस.आई.एस.) द्वारा भर्ती कैंप, सभी विकास खण्डों में सुबह 10.00 से 3.00 बजे तक जिले के सभी विकास खण्डों पर आयोजित किया जायेगा. जिले के इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु 10वीं पास, उम्र 19 से 40 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास, उम्र 21 से 40 वर्ष, लंबाई 170 सेंटीमीटर हो, आवेदन कर सकते हैं. रिटायर्ड सैनिकों को इसमें विशेष अवसर मिलेगा. दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ उपस्थित होना है.
भर्ती अधिकारी करुणाकर त्रिपाठी ने बताया कि जिले के समस्त विकास खंडों में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर के चयन प्रक्रिया हेतु विकास खंड सहजनवा में 24 व 25 दिसम्बर और पिपरौली में 26 व 27 दिसम्बर, खजनी में 28 व 30 दिसम्बर, ब्रहमपुर में 4 व 6 जनवरी, सरदारनगर में 7 व 8 जनवरी, खोराबार में 9 वे 10 जनवरी, कौड़ीराम में 11 वे 12 जनवरी, गगहा में 18 वे 20 जनवरी, बांसगाव में 21 वे 22 जनवरी, गोला में 23 वे 24 जनवरी, बड़हलगंज में 25 व 27 जनवरी, उरुवा में 28 वे 29 जनवरी, बेलघाट में 5 वे 6 फरवरी, जंगलकौड़िया में 7 व 8 फरवरी, भटहट में 10 व 11 फरवरी, भदोरिया में 12 व 13 फरवरी, पिपराइच में 18 व 19 फरवरी, कैम्पियरगंज में 20 व 21 फरवरी, पाली में 22 व 24 फरवरी, चरगांवा में 25 व 26 फरवरी निर्धारित है.
यह भी पढ़ें - पश्चिमी यूपी के युवाओं को नौकरी का मौका, नामचीन कंपनियां इंटरव्यू के आधार पर करेंगी चयन - JOB FAIR