हिसार: हरियाणा में युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेशभर की आईटीआई रोजगार मेले और कैंपस इंटरव्यू का आयोजन कर रही है. हरियाणा के भिवानी, हिसार, झज्जर, करनाल, नूंह, महेंद्रगढ़, रोहतक, रेवाड़ी और सोनीपत में 16 से 29 अक्टूबर तक रोजगार मेले और कैंपस इंटरव्यू का आयोजन होगा. अंबाला, फरीदाबाद, जींद, पानीपत और सिरसा में 16 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा.
युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर: इसके अलावा तथा जिला कैथल में 18 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक रोजगार मेला चलेगा. ये रोजगार मेला उन सभी युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. जो अपनी मनचाही नौकरी हासिल करना चाहते हैं. ये रोजगार मेले 16 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भाग लेकर आईटीआई पास आउट विद्यार्थी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
10 हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य: कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इन रोजगार मेलों में 10 हजार युवाओं को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इन मेलों में लगभग 200 औद्योगिक इकाइयां पहुंचेगी, जो युवाओं को रोजगार मुहैया कराई जाएंगी.
हरियाणा के युवाओं को दी जाएगी प्राथमिकता: सभी राजकीय आईटीआई के प्रिंसिपल/ग्रुप इंस्ट्रक्टर इंचार्ज को निर्देश दिए गए हैं कि वे अधिकतम औद्योगिक इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करके अधिक से अधिक रोजगार मेले व कैंपस इंटरव्यू आयोजित करें. इन रोजगार मेलों में हरियाणा के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी. सभी आईटीआई पास आउट जो इन रोजगार मेलों में चयनित होंगे, उनका रिकॉर्ड भी रखा जाएगा.
किस जिले में कब लगेगा रोजगार मेला? चरखी दादरी में 16, 21, 22, 24 तथा 29 अक्तूबर. जिला कुरुक्षेत्र में 18, 21, 22, 24 व 28 अक्टूबर. जिला पलवल में 18, 22, 24, 28 व 29 अक्टूबर. जिला पंचकूला में 18, 23, 25 व 29 अक्टूबर. जिला यमुनानगर में 18, 22, 23, 25, 28 व 29 अक्टूबर. जिला फतेहाबाद में 16, 18, 22, 24 तथा 28 अक्टूबर. जिला गुरुग्राम में 18, 21, 23, 25 तथा 29 अक्टूबर को रोजगार मेले लगाए जाएंगे.