गया: 18 से 40 वर्ष तक के बेरोजगार युवाओं को जॉब की तलाश कर रहें हैं तो उनके लिए गया का अवर प्रादेशिक नियोजनालय एक सुनहरा मौका दे रही है. दरअसल, अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा गया जिले के 15 प्रखंड में SIS लिमिटेड में सेक्यूरिटी गार्ड के पद पर बहाली के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी जो 30 अक्टूबर तक रहेगी.
15 से 30 तक लगेगा दूसरा कैम्प: नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया के 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक SIS Limited में जॉब के लिए कैंप लगेगा. इस कंपनी ने भी 100 रिक्तियां सिक्योरिटी गार्ड के लिए अधिसूचित की है. इस कंपनी में दसवीं पास से ग्रेजुएशन तक के 19 से 40 वर्ष के आयु के बेरोज़गारों को मौका दिया जाएगा. इसमें 15000 से 27000 तक प्रतिमा वेतन होगी. इसके अलावा पीएफ और इएसआईसी की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.
100 पदों पर होगी बहाली: कुल 100 पद पर बहाली होगी है और बहाली की प्रकिया पूरी तरह निशुल्क है. उमीदवार को 8वीं पास होना चाहिए और उसकी उम्र 18 से 40 वर्ष होना चाहिए. वेतन 15000 से 19500 तक होगा. इसके साथ ही दूसरी सुविधा भी उपलब्ध होगी. नियुक्ति देश के किसी भी राज्य में होगी.
चयन हेतु निबंधन अनिवार्य है: जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थी का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आवश्यक है.भर्ती स्थल पर किसी प्रकार का पंजीयन शुल्क नहीं लिया जाएगा. सुरक्षा जवान पद के लिए पंजीयन शुल्क 350 एवं प्रशिक्षण और वर्दी शुल्क 10000 है जोकि चयन के पश्चात ट्रेनिंग सेंटर पर रिपोर्ट करने के बाद जमा किया जाएगा. नियोजन पदाधिकारी ने बताया के वह भी बेरोजगार इस कैंप में आकर भाग ले सकते हैं.
"गया में प्रखंडवार रोजगार देने के लिए जॉब फेयर मेला लगेगा. कुल 200 वेकैंसी हैं लेकिन ये 200 वेकैंसी दो अलग अलग कम्पनियों में अधिसूचित की गई हैं, दोनों का कैंप भी अलग-अलग तिथियों में लगेगा. "- आकृति कुमारी, नियोजन पदाधिकारी, गया
इन प्रखंड में लगेगा कैंप: 15 अक्टूबर: ब्लाॅक कैंपस डुमरिया, 16 अक्टूबर: ब्लाॅक कैंपस इमामगंज, 17 अक्टूबर: नियर पीएनबी बैंक बांकेबाजार, 18 अक्टूबर: बाजार रोड शेरघाटी, 19 अक्टूबर: ब्लाॅक कैंपस खिजरसराय, 21 अक्टूबर: ब्लाॅक कैंपस गुरारु, 22 अक्टूबर: ब्लाॅक कैंपस नीमचक बथानी, 23 अक्टूबर: बेला गांव चिरियावां मोहडा, 24 अक्टूबर: चौहान गली वजीरगंज, 25 अक्टूबर: ब्लाॅक कैंपस चंदौती, 26 अक्टूबर: पचहटी बोधगया, 27 अक्टूबर: ब्लाॅक कैंपस बेलागंज, 28 अक्टूबर: ओम साईं राम नियर जीटी रोड गुरुआ, 29 अक्टूबर: बीएसडीसी आमस, 30 अक्टूबर: ब्लाॅक कैंपस मोहनपुर में होना निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें-