ETV Bharat / state

वेतन विसंगति संबंधी सिफारिशें होंगी जल्द लागू, 70-75 साल के पेंशनर्स को 5 फीसदी अतिरिक्त भत्ता : CM भजनलाल - Rajasthan Budget 2024 - RAJASTHAN BUDGET 2024

Employees and Pensioners in Budget, बजट में कर्मचारियों और पेंशनर्स से जुड़ी घोषणाओं के लिए कर्मचारियों ने रविवार को सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया. इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने धन्यवाद सभा को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताने पहुंचे कर्मचारी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताने पहुंचे कर्मचारी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 6:22 PM IST

जयपुर : बजट में कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए की गई घोषणाओं को लेकर रविवार को कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताया. इस मौके पर धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के उत्थान से ही विकसित राजस्थान का सपना साकार हो सकता है. राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए परिवर्तित राज्य बजट 2024-25 में उनके सुझावों को शामिल करते हुए प्रावधान किए हैं.

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों और उनके परिवार के हितों के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. कर्मचारी हमारे समाज के गौरव हैं, जो अपने जीवन का अधिकांश समय राज्य की सेवा में समर्पित करते हैं. कर्मचारी अपनी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण से राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि पेंशनर्स अपने परिवारों के साथ समाज के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं. पेंशनर्स का अनुभव और ज्ञान राज्य के विकास के लिए अमूल्य संपत्ति है.

इसे भी पढ़ें : सफाईकर्मियों की हड़ताल पर सरकार का कड़ा रूख, राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाने की तैयारी

कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए बजट में अहम घोषणाएं : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस बजट में कर्मचारियों और पेंशनर्स के कल्याण के लिए वेतन विसंगति संबंधी सुधार, ग्रेच्युटी राशि में वृद्धि, पेंशन वृद्धि, चिकित्सा सुविधाओं में सुधार जैसी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. इनसे कर्मचारियों और पेंशनर्स के जीवन की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होगी. प्रदेश में 75 वर्ष से अधिक आयु पर बढ़ी हुई दर से पेंशन की सुविधा प्राप्त है. अब हमने 70 से 75 वर्ष के पेंशनर्स के लिए भी 5 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता देने की घोषणा की है.

10 साल तक बढ़ी हुई दर से पारिवारिक पेंशन : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 2021 के अनुरूप 1 अप्रैल, 2024 के बाद कार्मिक की सेवा में रहते हुए मृत्यु होने पर 10 वर्षों तक बढ़ी हुई दर से पारिवारिक पेंशन मिलेगी. उन्होंने कहा कि 30 जून, 2023 को सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को पेंशन गणना के लिए 1 जुलाई, 2023 से एक काल्पनिक वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाएगा और भविष्य में हर साल 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को भी यह लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : झालावाड़ जिला अस्पताल में ठेका कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, RLSDC से की नियुक्ति की मांग

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना : मुख्यमंत्री ने कहा कि घोषणाएं समय पर पूरी होने से ही संबंधित वर्ग को उसका लाभ मिलता है. हमारी सरकार ने कर्मचारी हित में बिना विलंब किए सरकार बनने के बाद कुछ ही महीनों में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने सिर्फ चुनावों को ध्यान में रखते हुए बिना बजट प्रावधान के लुभावनी घोषणाएं की.

वंचितों को दिलवाएं योजनाओं का फायदा : सीएम ने कर्मचारियों से आह्वान किया कि कर्मचारी समाज के जिम्मेदार नागरिक भी हैं, इसलिए उन्हें सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ना चाहिए. अपने आस-पास के वंचित व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लेकर आएं. इस मौके पर राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद व्यास, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेशाध्यक्ष रमेश पुष्करणा, राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रामवीर सोलंकी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी और पेंशनर्स उपस्थित रहे.

जयपुर : बजट में कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए की गई घोषणाओं को लेकर रविवार को कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताया. इस मौके पर धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के उत्थान से ही विकसित राजस्थान का सपना साकार हो सकता है. राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए परिवर्तित राज्य बजट 2024-25 में उनके सुझावों को शामिल करते हुए प्रावधान किए हैं.

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों और उनके परिवार के हितों के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. कर्मचारी हमारे समाज के गौरव हैं, जो अपने जीवन का अधिकांश समय राज्य की सेवा में समर्पित करते हैं. कर्मचारी अपनी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण से राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि पेंशनर्स अपने परिवारों के साथ समाज के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं. पेंशनर्स का अनुभव और ज्ञान राज्य के विकास के लिए अमूल्य संपत्ति है.

इसे भी पढ़ें : सफाईकर्मियों की हड़ताल पर सरकार का कड़ा रूख, राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाने की तैयारी

कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए बजट में अहम घोषणाएं : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस बजट में कर्मचारियों और पेंशनर्स के कल्याण के लिए वेतन विसंगति संबंधी सुधार, ग्रेच्युटी राशि में वृद्धि, पेंशन वृद्धि, चिकित्सा सुविधाओं में सुधार जैसी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. इनसे कर्मचारियों और पेंशनर्स के जीवन की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होगी. प्रदेश में 75 वर्ष से अधिक आयु पर बढ़ी हुई दर से पेंशन की सुविधा प्राप्त है. अब हमने 70 से 75 वर्ष के पेंशनर्स के लिए भी 5 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता देने की घोषणा की है.

10 साल तक बढ़ी हुई दर से पारिवारिक पेंशन : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 2021 के अनुरूप 1 अप्रैल, 2024 के बाद कार्मिक की सेवा में रहते हुए मृत्यु होने पर 10 वर्षों तक बढ़ी हुई दर से पारिवारिक पेंशन मिलेगी. उन्होंने कहा कि 30 जून, 2023 को सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को पेंशन गणना के लिए 1 जुलाई, 2023 से एक काल्पनिक वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाएगा और भविष्य में हर साल 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को भी यह लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : झालावाड़ जिला अस्पताल में ठेका कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, RLSDC से की नियुक्ति की मांग

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना : मुख्यमंत्री ने कहा कि घोषणाएं समय पर पूरी होने से ही संबंधित वर्ग को उसका लाभ मिलता है. हमारी सरकार ने कर्मचारी हित में बिना विलंब किए सरकार बनने के बाद कुछ ही महीनों में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने सिर्फ चुनावों को ध्यान में रखते हुए बिना बजट प्रावधान के लुभावनी घोषणाएं की.

वंचितों को दिलवाएं योजनाओं का फायदा : सीएम ने कर्मचारियों से आह्वान किया कि कर्मचारी समाज के जिम्मेदार नागरिक भी हैं, इसलिए उन्हें सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ना चाहिए. अपने आस-पास के वंचित व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लेकर आएं. इस मौके पर राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद व्यास, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेशाध्यक्ष रमेश पुष्करणा, राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रामवीर सोलंकी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी और पेंशनर्स उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.